Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 57: रूसी सेना का मारियुपोल पर कब्जा, 77 लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

  • by: news desk
  • 21 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 57: रूसी सेना का मारियुपोल पर कब्जा, 77 लाख से अधिक लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

Russia-Ukraine War Day 57: रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 57वां दिन है।  इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर भी कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मारियुपोल शहर पर जीत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने शहर को आजाद कर दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि सिर्फ अजोवस्टल प्लांट को छोड़कर पूरे मारियुपोल पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। जंग शुरू होने के बाद से रूसी सेना ने मारियुपोल को 90% तक तबाह कर दिया है।



उधर, रूसी सेना ने हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को एक ही दिन में यूक्रेन पर 1100 हमले किए गए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में भाड़े के 20 हजार सैनिक तैनात किए हैं। रूस ने अपनी सेना की अघोषित टुकड़ी वैगनर ग्रुप के जरिए सीरिया, लीबिया और जॉर्जिया से इन भाड़े के सैनिकों को तैनात किया है।




यूक्रेन पर हमले का 57वां दिन




बाइडन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता की घोषणा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को रूस से रक्षा के लिए यू्क्रेन को 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की।बाइडन ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को अतिरिक्त सहायता को भी मंजूरी देनी होगी। नए सैन्य सहायता पैकेज में अत्यावश्यक भारी हथियार, 1,44,000 कारतूस और ड्रोन शामिल हैं, ताकि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के लिए बढ़ती लड़ाई में यूक्रेनी सेना क्षेत्र की रक्षा कर सके। यह यूक्रेन के लिए पहले स्वीकृत की गई करीब 2.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता का विस्तार है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-56-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-50-lakh-11-thousand-ukrainian-citizens-fled-the-country 



बाइडन ने किया बड़ा एलान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम पहले ही संयुक्त राज्य अमेरिका में हजारों यूक्रेनियन का स्वागत कर चुके हैं और आज मैं यूक्रेन के लिए एकजुट होने की घोषणा कर रहा हूं। एक नया कार्यक्रम जो यूक्रेन के शरणार्थियों को सीधे यूरोप से संयुक्त राज्य अमेरिका आने में सक्षम बनाएगा


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-55-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-russias-aggressive-attack-in-eastern-ukraine 



मैरियूपोल पर पुतिन ने किया 'जीत' का दावा

यूक्रेन पर रूस द्वारा छेड़े गए युद्ध के 57वें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मैरियूपोल शहर पर जीत का दावा करते हुए अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन के इस अंतिम गढ़ पर धावा न बोले। उन्होंने कहा, सेना शहर को चारों ओर से घेर ले ‘ताकि वहां परिंदा भी पर न मार सके’। रक्षामंत्री सर्गेइ शोइगु ने कहा कि अजोवस्तान इस्पात संयंत्र के अलावा बाकी के शहर को ‘मुक्त’ कर दिया गया है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-54-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin


रूसी अधिकारी यूक्रेन के उन इलाकों को ‘मुक्त’ बता रहे हैं, जहां उन्होंने कब्जा कर लिया है। इस संयंत्र में यूक्रेनी सेना छिपी हुई है। हालांकि, इसे यूक्रेन के हाथों में छोड़ने से रूस की मैरियूपोल पर पूर्ण विजय की क्षमता खत्म हो गई है। बंदरगाह शहर मैरियूपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए सामरिक और सांकेतिक, दोनों रूप से महत्वपूर्ण है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-49-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19800-russian-soldiers-killed



यह रूस और क्रीमिया को जोड़ देगा और इससे रूसी सेना दोनबास में कहीं भी जा सकेगी। शोइगु ने कहा कि इस संयंत्र को भी सुरक्षित रूप से घेर लिया गया है।  इससे पहले उन्होंने कहा कि नागरिकों को लेकर चार बसें शहर से बाहर निकल गई हैं, जबकि शहर में हजारों और नागरिक हैं।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-35-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


हमारे पास चंद दिन या कुछ घंटे बाकी : यूक्रेनी बल

रूसी सेना ने मैरियूपोल में एक विशाल इस्पात संयंत्र में छिपे रक्षकों के खिलाफ घेराबंदी बढ़ा दी है। यह बंदरगाह शहर में यूक्रेन का अंतिम गढ़ है। अंदर छिपे एक लड़ाके ने वीडियो में मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि ‘हमारे पास शायद चंद दिन या कुछ घंटे बचे हैं।’ इस बीच, क्रेमलिन ने युद्ध खत्म करने के लिए अपनी मांगों के एक मसौदे में कहा कि देश छोड़कर भागने वाले लोगों की संख्या 50 लाख पर पहुंच गई है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-34-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



रूस ने किया ‘सरमत’ मिसाइल परीक्षण, एक साथ 15 वॉरहेड ले जाने में सक्षम

अमेरिका व पश्चिमी देशों से जारी तनाव के बीच रूस ने ‘सरमत’ अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। एटमी हथियार ले जाने में सक्षम यह मिसाइल एक साथ 15 वॉरहेड ले जा सकती है। इससे ब्रिटेन, फ्रांस या अमेरिका के टेक्सास प्रांत को एक ही वार से तबाह किया जा सकता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-33-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मिसाइल शत्रु देशों को चिंतित होने पर मजबूर कर देगी। पुतिन ने कहा, ‘सरमत’ मिसाइल दुश्मनों को दो बार सोचने पर मजबूर करेगी। इसे पुतिन ने अजेय कहा। इसमें किंजल और अवांगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल हैं। पुतिन ने कहा, यह मिसाइल तकनीक खासियतों वाली है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



यह सभी एंटी मिसाइल रक्षा प्रणालियों से बचते हुए एक साथ दस या उससे ज्यादा परमाणु बम लेकर हमला कर सकती है और एक साथ कई लक्ष्यों को बर्बाद कर सकती है। अभी इसके मुकाबले की मिसाइल दुनिया में मौजूद नहीं है। हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसे नियमित परीक्षण बताते हुए कहा कि वह इसे खतरा नहीं मानता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



लुहांस्क के 80 प्रतिशत क्षेत्र पर रूस का कब्जा

यूक्रेन के पूर्वी प्रांत लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदाई के मुताबिक, रूसी सेना ने इस क्षेत्र के 80 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। लुहांस्क उन दो महत्वपूर्ण प्रांतों में से एक है, जिनको मिलाकर दोनबास का क्षेत्र कहा जाता है। रूस के घोषित लक्ष्यों में से एक दोनबास में मॉस्को समर्थित अलगाववादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्र का विस्तार करना है। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले से पहले लुहांस्क का 60 प्रतिशत क्षेत्र यूक्रेनी नियंत्रण में था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



गेंद यूक्रेन के पाले में : क्रेमलिन 

लुहांस्क प्रांत के गवर्नर ने कहा कि रूसी सेना क्रेमिन्ना पर कब्जा जमाने के बाद रूबिझने और पोपस्ना के शहरों की ओर बढ़ रही है। उन्होंने सभी निवासियों से तत्काल शहर छोड़ने को कहा है। रूस ने कहा है कि उसने संघर्ष को खत्म करने के लिए अपनी मांगों का एक मसौदा यूक्रेन को सौंपा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘गेंद उनके पाले में है, हम जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’ उन्होंने मसौदा प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य मदद भेज सकते हैं बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद करने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता जल्द भेज सकते हैं। नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि बाइडन व्हाइट हाउस में एक भाषण के दौरान यह घोषणा कर सकते हैं। इसमें यूक्रेन को आवश्यक भारी तोपखाना और गोला-बारूद शामिल होगा। कनाडा और नीदरलैंड ने भी यूक्रेन को हथियारों की खेप भेजने का एलान किया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



एंड्री रुबलेव ने विंबलडन के रूसी खिलाड़ियों के प्रतिबंध को 'पूर्ण भेदभाव' बताया

दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी एंड्री रुबलेव ने विंबलडन के रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों के प्रतिबंध को 'पूर्ण भेदभाव' बताया" | बता दें कि,''प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन ने बुधवार को 2022 टूर्नामेंट से रूस और बेलारूस के टेनिस खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


●यूक्रेनी शहर मारियुपोल से निकाले गए लोगों को लेकर तीन बसें ज़ापोरिज्जिया पहुंचीं



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


● रूस ने अधिकारियों और पत्रकारों सहित 61 कनाडाई लोगों पर प्रतिबंध लगाया

● रूस ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, फेसबुक के जुकरबर्ग सहित 29 अमेरिकियों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया: विदेश मंत्रालय



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



●अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने रूस द्वारा 'मारियुपोल शहर' पर कब्ज़ा करने की रिपोर्ट पर हैरानी जताया है|

●अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का कहना है कि कांग्रेस से यूक्रेन की सैन्य सहायता का विस्तार करने के लिए कहेंगे

●अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 



●यूक्रेन ने मारियुपोल में अजोवस्टल प्लांट के पास  'तत्काल' मानवीय गलियारे खोलने की मांग की


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



मारियूपोल में अपराध छिपाने की कोशिश कर रहा रूस

मारियूपोल के मेयर के सहयोगी पेट्रो आंद्रुशेंको ने कहा है कि रूसी सैनिक मैनहुश में अपने अपराधों को छिपाने के लिए लोगों की हत्या करके उनके शव दफना रहे हैं। यह इलाका शहर से 20 किलोमीटर पश्चिम की ओर है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


एस्टोनिया ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को आधिकारिक रूप से नरसंहार कहा

एस्टोनिया ऐसा पहला देश बन गया है जिसने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को नररसंहार के तौर पर आधिकारिक मान्यता दी है। यहां की संसद ने एक प्रस्ताव को अनुमति दे दी है जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता और युद्ध अपराधों को नरसंहार कहा गया है और अन्य देशों से भी ऐसा ही कदम उठाने की अपील की गई है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


●यूएस ट्रेजरी ने यूक्रेन के लिए $500 मिलियन के आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की: official


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ (ईयू) की सराहना की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से मुलाकात की। रूस के साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन को समर्थन देने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की सराहना की।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



पुतिन का दावा- रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा

रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियूपोल पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने खुद मारियुपोल शहर पर जीत की घोषणा की है। पुतिन ने इस शहर को स्वतंत्र घोषित कर दिया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us




●यूक्रेन में रूस के युद्ध से 7.7 मिलियन से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए: यूएन


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us




यूक्रेन की मदद के लिए बाइडन ने संसद से मांगी और फंडिंग

यूक्रेन को हथियार और गोला-बारूद के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद से और फंडिंग की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान धन लगभग खत्म हो गया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



●स्पेन ने भारी परिवहन वाहनों सहित 200 टन सैन्य सामग्री यूक्रेन को भेजी है: स्पेनिश पीएम



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



पुतिन ने सेना को दिया मारियूपोल में रणनीति बदलने का निर्देश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि वह यूक्रेन के मारियूपोल को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव करे। रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु ने कहा है कि मारियूपोल में अजोवस्तान इस्पात संयंत्र के अलावा बाकी के शहर को आजाद कर दिया गया है। इस्पात संयंत्र को लेकर रूसी सेना को हमला करने के स्थान पर इसकी चारों ओर से घेराबंदी करने का आदेश दिया गया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 



ब्रिटिश पीएम ने पुतिन को 'मगरमच्छ' बताया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति की तुलना मगरमच्छ से की। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान पुतिन का व्यवहार उस मगरमच्छ की तरह रहता है जिसके जबड़े में आपका पैर फंसा हो। उन्होंने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को लगातार हथियार सप्लाई करने की भी अपील की।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us



संयुक्त राष्ट्र महासचिव की जेलेंस्की और पुतिन से अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लगातार रूस से युद्ध को रोकने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति से अनुरोध किया है वो युद्ध खत्म करने के लिए उनसे आमने-सामने बैठकर बात करें। इसके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बैठक का अनुरोध किया।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



लुहान्स्क के 80% हिस्से पर रूसी सेना का कब्जा

लुहान्स्क के गवर्नर सेरही गदाई का कहना है कि 18 अप्रैल को क्रेमिना पर कब्जे के बाद रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है। अब तक इस इलाके के 80% हिस्से पर रूसी सेना कब्जा कर चुकी है।



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



यूक्रेन के लोगों की जुगाड़ू सीढ़ी

नीचे दी गई तस्वीर यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक गांव की है। रूसी हमले में टूट चुके पुल से नदी पार करने की लोगों ने जुगाड़ सीढ़ी लगाई है। गांव के 70 साल के एक बुजुर्ग अपनी साइकिल लेकर नदी पार कर रहे हैं। यहां के लोग युद्ध की अकल्पनीय त्रासदी से जूझ रहे हैं।





https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 



ऑर्थोडॉक्स चर्च ने की ईस्टर पर युद्ध रोकने की अपील

यूक्रेन के ऑर्थोडॉक्स चर्च ने रूसी सेना से 24 अप्रैल को ईस्टर के दिन हमला रोकने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही यूक्रेनी युवाओं से अपील की गई है कि वो युद्ध वाले इलाकों में सेवा करने से परहेज करें। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी ईस्टर के मद्देनजर रूस से 21 से 24 अप्रैल तक युद्ध रोकने की अपील कर चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 



रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल सरमट का भी सफल परीक्षण किया है। एटमी वॉरहेड ले जाने में सक्षम सरमट मिसाइल के परीक्षण के बाद पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि रूस पर हमले का मंसूबा रखने वाला कोई भी देश ऐसा करने की न सोचे। पुतिन रूसी टेलीविजन पर एक प्रोग्राम में भी नजर आए। उन्होंने पूर्वी यूक्रेन से रूस आए बच्चों के साथ लाइव टेलीकास्ट में बातचीत भी की।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 



Russia-Ukraine War

24 फरवरी को शुरू हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार-बार जहां यूक्रेनी सेना को हथियार डालने के लिए चेतावनी दे रहे हैं वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की किसी भी तरह से झुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन