Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 33: यूक्रेन में 'मानवीय युद्धविराम' की मांग कर रहा संयुक्त राष्ट्र : गुतारेस

  • by: news desk
  • 28 March, 2022
 Russia-Ukraine War Day 33: यूक्रेन में 'मानवीय युद्धविराम' की मांग कर रहा संयुक्त राष्ट्र : गुतारेस

Ukraine- Russia War Day 33:  रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 33वें दिन भी जंग जारी है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच, क्रेमलिन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की शुरुआत मंगलवार को तुर्की में हो सकती है। क्रेमलिन ने पुतिन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। वहीं, रूस के साथ बातचीत से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि हम शांति के लिए जल्द तटस्थता का एलान कर सकते हैं।



खार्किव के गवर्नर का कहना है कि रूसी फौज ने पिछले 24 घंटे में शहर पर 200 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं। उधर, यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अब तक यूक्रेन के 143 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि 216 से ज्यादा घायल है। ये आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ सकता है।दूसरी तरफ यूक्रेन डिफेंस इंटेलिजेंस का दावा है कि पुतिन यूक्रेन को कोरिया के तर्ज पर दो हिस्सो में तोड़कर ईस्टर्न और वेस्टर्न यूक्रेन बनाना चाहते हैं। इसी के साथ रूस अपनी बॉर्डर से क्रीमिया तक लैंड कॉरिडोर बनाने की कोशिश में भी जुटा है।


यूक्रेन पर हमले का 32वां दिन LIVE



यूक्रेन के सैनिकों ने सोमवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव से करीब पांच किलोमीटर दूर माला रोगन की बस्ती से रूसी सैनिकों को हटाना समाप्त कर दिया।



यूक्रेन में 'मानवीय युद्धविराम' की मांग कर रहा UN

यूक्रेन में 'मानवीय युद्धविराम' की मांग कर रहा संयुक्त राष्ट्र : गुतारेस



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



रूसी कुलीन रोमन अब्रामोविच और तीन यूक्रेनी वार्ताकारों की तबीयत बिगड़ी

रूसी कुलीन रोमन अब्रामोविच और यूक्रेन के तीन वार्ताकारों ने इस महीने की शुरुआत मं कीव में बैठक की थी। अब इन चारों लोगों के संभावित रूप से जहर का सेवन करने के लक्षण दिखाई दिए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



रूस के कब्जे से आजाद हुआ इरपिन

यूक्रेन की सेना ने कीव के पास स्थित इरपिन को रूसी कब्जे से आजाद करा लिया है। यहां के मेयर ओलेक्जेंडर मार्कुशिन ने कहा कि इरपिन को स्वतंत्र करा लिया गया है। हम समझते हैं कि अभी हमारे शहर पर और हमले होंगे और हम साहस के साथ इनका सामना करेंगे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


रूसी हमले में मारियूपोल में करीब 5000 नागरिकों की मौत

मारियूपोल के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि रूस की ओर से की जा रही गोलाबारी और एयरस्ट्राइक में लगभग 5000 नागरिकों के माने जाने का अनुमान है। इनमें 210 बच्चे शामिल हैं। यूक्रेन का यह बंदरगाह शहर एक मार्च से रूसी बलों के घेरे में है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


क्षेत्रीय अखंडता का बलिदान करने के लिए तैयार नहीं यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्कपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के सलाहकार अलेक्जेंडर रोडन्यांस्की ने कहा है कि हम अपनी क्षेत्रीय अखंडता का बलिदान देने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने रूस के साथ तुर्की में शांति वार्ता के चौथे दौर से ठीक पहले कहा कि अब दबाव रूस पर है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



अमित्र देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाएगा रूस

रूस के विदेश मंत्री सर्गी लैवरोव ने कहा है कि हम अमित्र देशों को नागरिकों को अपने देश में प्रवेश न देने की तैयारी कर रहे हैं। इन देशों में ब्रिटेन, अमेरिका और सभी यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


सभी बिंदुओं पर स्पष्टता के बाद ही जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे पुतिन

रूस के विदेश मंत्री सर्गी लैवरोव ने कहा है कि यूक्रेन के साथ संभावित समझौते के प्रमुख बिंदुओं पर स्पष्टता के बाद ही रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख बिंदुओं के समाधान के लिए एक बार स्पष्टता होने के बाद ही बैठक हो सकेगी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बातचीत में देरी किए बना शांति चाहता है यूक्रेन: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन बिना विलंब किए शांति स्थापित करने के लिए तटस्थता की घोषणा कर सकता है और रूस को सुरक्षा गारंटी की पेशकश कर सकता है। उन्होंने यह बात दोनों देशों के बीच अगले दौर की होने वाली संभावित वार्ता से पहले की। हालांकि, जेलेंस्की ने दोहराया कि केवल रूसी नेता के साथ आमने-सामने की वार्ता से ही युद्ध समाप्त हो सकता है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


युद्ध के चलते यूक्रेन के बिजली उद्योग को दो अरब डॉलर का घाटा

यूक्रेन के बिजली मंत्री हरमन हलुशेंको ने कहा है कि 24 फरवरी को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से देश के ऊर्जा उद्योग को दो अरब डॉलर का घाटा हो चुका है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



● UN ने कहा है कि जंग की वजह से यूक्रेन के 1119 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। 1700 से ज्यादा नागरिक घायल हैं।

● WHO के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के 135 से ज्यादा हॉस्पिटल और मेडिकल फैसिलिटी को ध्वस्त कर दिया गया है।

● यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस के मुताबिक, यूक्रेन ने 26 मार्च को 7 रूसी टैंक, एक तोप और 200 सैनिकों को मार गिराया है।

● जंग की वजह से यूक्रेन के करीब 40 लाख से ज्यादा लोग शरणार्थी बन गए हैं। UN के मुताबिक 18 लाख लोग देश से बाहर और 25 लाख लोग देश में विस्थापित हुए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जी-7 ने ठुकराई रूस की रूबल में भुगतान की मांग

जर्मनी के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जी-7 देशों ने रूस की उस मांग को खारिज कर दिया है कि रूस से ऊर्जा खरीदने के लिए भुगतान रूबल में किया जाए।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


21600 यूक्रेनी नागरिकों को वीजा जारी कर चुका ब्रिटेन

ब्रिटेन का गृह विभाग ऐसे यूक्रेनी नागरिकों को 21,600 वीजा जारी कर चुका है जिनके यूके में पारिवारिक संबंध हैं। शनिवार की शाम पांच बजे तक 76,200 वीजा आवेदन खोले गए थे, जिनमें से 37,400 को पूरा किया जा चुका है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस के 'नोवाया गजेटा' ने बंद किया प्रकाशन

रूस के समाचार पत्र 'नोवाया गजेटा' ने आधिकारिक चेतावनी के बाद अपना प्रकाशन बंद कर दिया है। इस अखबार के संपादक दिमित्री मुराटोव को पिछले साल नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के जारी रहने तक प्रकाशन बंद रहेगा|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



मारियूपोल में फंसे हैं लगभग 1.60 लाख लोग

मारियूपोल के अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि लगभग एक लाख 60 हजार लोग अभी भी शहर में फंसे हुए हैं। युद्ध शुरू होने से पहले इस शहर की आबादी चार लाख से अधिक थी। यहां के मेयर वेदिम बोइचेंको ने कहा कि मानवीय संकट बढ़ने की वजह से यहां फंसे बाकी लोगों को भी निकाले जाने की जरूरत है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


खारकीव के 30 फीसदी नागरिकों ने छोड़ा शहर

खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि यहां के 30 फीसदी से अधिक नागरिक युद्ध के चलते शहर छोड़कर जा चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जेलेंस्की से मिलने की योजना नहीं बना रहे पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय शांति वार्ता का चौथा दौर मंगलवार को इस्तांबुल में होना है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन को युद्ध में अब तक 564 अरब डॉलर का नुकसान

यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री यूलिया स्विरिडेंको ने कहा है कि रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को अब तक 564.9 अरब डॉलर (लगभग 43008 अरब 83 करोड़ नौ लाख 70 हजार रुपये) का नुकसान हो चुका है। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को हुआ नुकसान, बंद हो चुकी आर्थिक वृद्धि व अन्य कारकों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 8000 किलोमीटर सड़कें और एक करोड़ वर्ग मीटर के आवास नष्ट हो चुके हैं या उन्हें नुकसान पहुंचा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


पुतिन को लेकर बाइडन की टिप्पणी चिंताजनक: क्रेमलिन

क्रेमलिन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से हटाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान चिंताजनक है। शनिवार को पोलैंड में अपने संबोधन के दौरान बाइडन ने कहा था कि पुतिन को और अधिक समय तक सत्ता में रहने नहीं दिया जा सकता। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने इस पर सफाई दी थी और कहा था कि अमेरिका की रूस में सत्ता परिवर्तन की कोई योजना नहीं है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



यूक्रेन का दावा, रूस के 17000 सैनिक मार गिराए

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 फरवरी को रूस की ओर से युद्ध की शुरुआत के बाद से 28 मार्च की सुबह नौ बजे तक उसके लगभग 17,000 सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा उसे 123 विमानों, 127 हेलिकॉप्टरों, 586 टैंक और 21 विशेष उपकरण का नुकसान भी उठाना पड़ा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


कीव में कर्फ्यू की अवधि दो घंटे कम की गई

यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू की अवधि में दो घंटे की कमी करने का फैसला किया है। नई व्यवस्था के अनुसार 28 मार्च से कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। वहीं, कीव के पास लड़ाई के चलते दो हाईवोल्टेज पावर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


मंगलवार को तुर्की में हो सकती है रूस-यूक्रेन शांति वार्ता

क्रेमलिन ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता मंगलवार को तुर्की में शुरू हो सकती है। इसने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि बातचीत आमने-सामने हो। इससे पहले खबर आई थी कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता सोमवार शाम से शुरू होगी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके तुर्की के समकक्ष तैयप एर्दोगन शनिवार को एक टेलीफोन वार्ता के दौरान इस्तांबुल में बैठक के लिए सहमत हुए थे।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



रूस-यूक्रेन युद्ध ने लील ली 143 बच्चों की जान

रूस-यूक्रेन युद्ध में अब तक 143 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 216 बच्चे घायल हुए हैं।  


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



जेलेंस्की बोले- अगर रूस हमारे देश से बाहर नहीं जाता है, तो तृतीय विश्व युद्ध तय

यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है हमें पता है कि रूस को अपने देश के क्षेत्र से पूरी तरह से बाहर करना असंभव होगा। अगर रूस बाहर नहीं जाता है तो इससे तृतीय विश्व युद्ध होना तय है।  



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


जेलेंस्की ने रखी पुतिन के सामने दो शर्त

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी पत्रकार को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में एक तटस्थ स्थिति को अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन इन दो शर्तों के साथ। उन्होंने कहा कि इस पर किसी तीसरे पक्ष को गारंटी देनी होगी और जनमत संग्रह भी रखना होगा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


बाइडेन के पुतिन को 'कसाई' बताने वाले बयान पर टिप्पणी करने से मैक्रॉ का इंकार 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कसाई वाले बयान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान युद्ध रोकने पर है। पोलैंड दौरे के दौरान बाइडेन ने पुतिन को कसाई बताया था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


6 प्वाइंट में से 4 पर दोनों देशों के बीच सहमति: तुर्की के राष्ट्रपति

यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमले के बीच आज दोनों देश के प्रतिनिधि तुर्की के इंस्ताबुल में चौथे राउंड की शांति वार्ता के लिए बैठक करेंगे। रूस-यूक्रेन के बीच अब तक 28 फरवरी, 1 मार्च और 7 मार्च को शांति वार्ता हो चुकी है, लेकिन सुलह की राह नहीं निकल सकी है। सोमवार की मीटिंग से पहले तुर्की के राष्ट्रपति तैयपे अर्दोगन ने कहा है कि 6 प्वाइंट में से 4 पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है, जिसमें यूक्रेन के NATO में शामिल नहीं होने की शर्त भी शामिल है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


रूस और यूक्रेन के बीच आज से फिर होगी वार्ता

यूक्रेनी सांसद और वार्ता समूह के सदस्य डेविड अरखामिया ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच आमने-सामने की बातचीत का अगला दौर तुर्की में 28 से लेकर 30 मार्च तक होगा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war


33 दिन में 78 हजार करोड़ का इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त

यूक्रेन ने दावा किया है कि 33 दिन के युद्ध में करीब 78 हजार करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो चुके हैं। राजधानी कीव, लीव सहित कई शहरों के आवासीय परिसर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। लोग बंकर में छुपकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।



यूक्रेन को दो देशों में बांटना चाहते हैं पुतिन: जेलेंस्की

यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के हवाले से कहा कि रूस कोरियाई परिदृश्य के तहत देश को उत्तर और दक्षिण कोरिया की तरह विभाजित करने की कोशिश कर रहा है।



रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ स्थिति अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है यूक्रेन: जेलेंस्की

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की ने रूस के पत्रकार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्तों के तहत समझौता नहीं करेंगे। हालांकि, हम शांति वार्ता को लेकर न्यूट्रल नीति अपना रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस के साथ शांति समझौते के हिस्से के रूप में तटस्थ स्थिति अपनाने पर चर्चा करने के लिए तैयार है|



तुर्की बोला- रूस रोके युद्ध

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। अर्दोगन ने पुतिन से यूक्रेन पर हमला रोकने को कहा है। तुर्की ने कहा है कि युद्ध रोक कर शांति ही एक मात्र स्थाई हल है। अर्दोगन ने रूस और यूक्रेन के शांति बैठक का भी स्वागत किया है और कहा है कि उम्मीद है, दोनों देश समझौते की राह पर चलेंगे।


Ukraine- Russia War

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 33वें दिन भी जंग जारी है। कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों में से कोई देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की अपील की। इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को अहम जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने आज आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन