Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ukraine- Russia War Day 25: रूस की मदद की तो चीन को गंभीर अंजाम भुगतना होगा- अमेरिका

  • by: news desk
  • 20 March, 2022
Ukraine- Russia War Day 25:  रूस की मदद की तो चीन को गंभीर अंजाम भुगतना होगा- अमेरिका

Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 25वां दिन है। अभी तक दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है। इस बीच सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक,  24 फरवरी को रूस द्वारा चौतरफा युद्ध शुरू करने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, 24 फरवरी से अबतक यूक्रेन के 2,246 नागरिक हताहत हुए हैं, जिनमें से 847 मारे गए हैं और 1,399 घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का मानना है कि वास्तविक आंकड़े काफी अधिक हैं। रूसी बलों ने मारियुपोल के एक स्कूल पर बमबारी की है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी। उधर, यूक्रेन का दावा है कि आज (रविवार) सुबह 11 बजे तक युद्ध में रूस के लगभग 14,700 सैनिक मारे जा चुके हैं।



 रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की है। यहां लगभग 400 लोगों ने शरण ली थी। लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। इसके पहले यहां एक थिएटर पर बमबारी हुई थी, जहां कम से कम 1,000 नागरिकों ने शरण ली थी। इधर, रूस ने माइकोलाइव में हाइपरसोनिक मिसाइल किन्झॉल से हमला किया है। हाइपरसोनिक मिसाइल से किया गया दूसरा हमला है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि उसकी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन में एक फ्यूल स्टोरेज तबाह कर दिया है।



यूक्रेन पर हमले का 25वां दिन LIVE


यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इसराइल से रूस के आक्रमण के बाद तटस्थता बनाए रखने के अपने प्रयास को छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि यहूदी राज्य के लिए अपने देश का मजबूती से समर्थन करने का समय आ गया है।



नवीन का पार्थिव शरीर 21 मार्च को सुबह o2:45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने के प्रयास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। नवीन का पार्थिव शरीर 21 मार्च को सुबह 2:45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा।


 

रूस की मदद की तो चीन को गंभीर अंजाम भुगतना होगा: अमेरिका

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने रविवार को चेतावनी दी कि रूस को सैन्य या वित्तीय मदद मुहैया करने का फैसला करने पर चीन को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति शी जिनपिंगग के साथ शनिवार को बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को सहायता करने की स्थिति में चीन पर पड़ने वाले प्रभावों और परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। बाइडन ने मॉस्को को सहायता मुहैया नहीं करने के लिए बीजिंग को मनाने का लेकर चीन के नेता के साथ लंबी बातचीत की थी।



मारियुपोल में रूस के डिप्टी ब्लैक सी फ्लीट कमांडर की मौत

रूस के डिप्टी ब्लैक सी फ्लीड कमांडर आंद्रे पैलिय की यूक्रेन में मौत हो गई है। रूस ने इसकी पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार मारियुपोल में लड़ाई के दौरान आंद्रे की मौत हुई। उन्हें जल्द ही रियर एडमिरल के पद पर प्रोन्नत किया जाना था।



जेलेंस्की ने रूस की तुलना नाजी जर्मनी से की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस्राइली सांसदों को संबोधित करते हुए रूस की तुलना नाजी जर्मनी से की। उन्होंने सांसदों से कहा कि आपको अपने उन कदमों के साथ जीना होगा जो आप रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की मदद करने के लिए उठाते हैं या नहीं।  



नवीन के अंतिम अवशेष लाने के लिए बोम्मई ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन में जान गंवाने वाले राज्य के छात्र नवीन शेखरप्पा के अंतिम अवशेष को यूक्रेन से देश वापस लाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद कहा है। नवीन शेखरप्पा की मौत यूक्रेन में गोलाबारी की चपेट में आ जाने से हो गई थी। नवीन के अंतिम अवशेष 21 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे।



नाटो जितनी ही खतरनाक है अमेरिका की हिंद-प्रशांत नीति: चीन

चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि अमेरिका की हिंद-प्रशांत नीति यूरोप में पूर्व की तरफ विस्तार की नाटो की नीति जितनी ही खतरनाक है, जिसके चलते यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान शुरू हुआ है। चीन के उप विदेश मंत्री ले युचेंग ने शनिवार को सिंघुआ यूनिवर्सिटी के ‘सेंटर फॉर इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रेटेजी’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि सोवियत संघ के विघटन के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को भी वारसा संधि के साथ इतिहास के पन्नों में समेट दिया जाना चाहिए था।


क्वाड देशों ने स्वीकार किया यूक्रेन संकट पर भारत का रुख

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ-फैरेल ने कहा है कि क्वाड के सदस्य देशों ने यूक्रेन संकट पर भारत के रुख को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में विवाद को समाप्त करने के लिए अपने संपर्कों का उपयोग कर रहे हैं। क्वाड देशों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान शामिल हैं।



यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध मानवता को अपवित्र’ करने वाला: पोप फ्रांसिस

24 फरवरी को शुरू हुए रूस के हमले को लेकर पोप फ्रांसिस ने कठोर टिप्पणी की है। उन्होंने सेंट पीटर्स स्क्वायर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन में दमन रोज बढ़ रहा है। उन्होंने रूस के हमले को मानवता को अपवित्र करने वाला करार दिया और इसे ‘निरर्थक जनसंहार’ की भी संज्ञा दी।



जेलेंस्की ने निलंबित कीं 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियां

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिनके संबंध रूस से हैं। इनमें सबसे बड़ा दल ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है, जिसके पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं। इस पार्टी का नेतृत्व विक्टर मेदवेदचुक कर रहे हैं, जिनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं।


जेलेंस्की बोले- पुतिन से बात करने को तैयार हूं लेकिन...

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि मैं पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर वे विफल होते हैं, तो इसका मतलब तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है|



बिना बिजली के रह रहे 10 लाख से अधिक यूक्रेनी

यूक्रेन के बिजली मंत्रालय ने कहा है कि देश के खिलाफ रूस के युद्ध की वजह से 10 लाख से अधिक यूक्रेनी नागरिक बिना बिजली के रह रहे हैं। इसके अलावा दो लाख 78 हजार नागरिक बिना गैस के फंसे हुए हैं।


यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिकों की गई जान

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने कहा है कि रविवार मध्य रात्रि (स्थानीय समयानुसार) तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिकों की जान जा चुकी है और 1459 घायल हुए हैं। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी, जिसे वह एक विशेष सैन्य अभियान कहता है।


पश्चिमी यूक्रेन पर बेलारूस कर सकता है हमला

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने देश के पश्चिमी हिस्सों पर बेलारूस की ओर से हमले के खतरे का उच्च जोखिम व्यक्त किया है। यूक्रेन के सशस्त्र बल कह चुके हैं कि इंटेलिजेंस के अनुसार अगले कुछ दिनों में बेलारूस रूस के हमले में शामिल हो जाएगा। यह जानकारी यूक्रेन के मीडिया संगठन 'द कीव इंडिपेंडेंट' ने दी है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


रूस ने लुहांस्क में 56 बुजुर्गों की हत्या की

यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल लुडमिला डोनिसोवा ने आरोप लगाया है कि रूसी बलों ने लुहांस्क क्षेत्र में कई बुजुर्ग नागरिकों की हत्या कर दी है। उन्होंने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा कि आज लुहांस्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों द्वारा 56 बुजुर्ग लोगों की हत्या कर देने के जघन्य अपराध के बारे में और जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि यह घटना 11 मार्च के क्रेमिन्ना में हुई थी।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


युद्ध में 14,700 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं

युद्ध में 14,700 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा उसे 476 टैंक, 1487 बख्तरबंद युद्धक वाहन 96 विमान और 118 हेलिकॉप्टर का नुकसान भी उठाना पड़ा है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने 20 मार्च को यूक्रेन में रूसी सशस्त्र बलों के मारे जाने के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


सही पक्ष चुनने के लिए ब्रिटेन ने चीन को भेजा कड़ा संदेश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष में सही पक्ष चुनने के लिए चीन को एक कड़ा संदेश जारी किया है। जॉनसन का दावा है कि ऐसे संकेत हैं कि बीजिंग में कुछ और चर्चा चल रही है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक नई सत्तावादी विश्व व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि चीन ने उनके कार्यों की निंदा न करके इतिहास के गलत पक्ष पर होने का जोखिम उठाया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन का दावा, रूस की सत्ता से बाहर किए जाएंगे पुतिन

यूक्रेनी मीडिया के अनुसार यूक्रेन के सैन्य इंटेलिजेंस ने दावा किया है कि रूस के कुलीन देश के आर्थिक संबंधों को बहाल करने के लिए व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से बाहर करने के लिए पश्चिमी देशों के साथ मिलकर योजना बना रहे हैं। इंटेलिजेंस के अनुसार एफएसबी सिक्योरिटी एजेंसी के प्रमुख अलेक्जेंडर बोर्तनिकोव को रूस का अगला राष्ट्रपति बनाने पर विचार किया जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


राजधानी कीव में सरोगेसी से पैदा हुए बच्चों का क्या होगा

यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बम रोधी आश्रय स्थल में किराये की कोख (सरोगेसी) से जन्मे कम से कम 20 बच्चे अपने विदेशी माता-पिता के यहां आने और उन्हें ले जाने का इंतजार कर रहे हैं। सरोगेसी केंद्रों की कई नर्सें भी आश्रय स्थल में ही रह रही हैं क्योंकि, उनके लिए रोजाना घर जाना-आना बहुत खतरनाक है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जबरन रूस ले जाए जा रहे मारियुपोल के नागरिक

यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल लुडमिला डेनिसोवा ने रूसी सेना पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन के नागरिकों को जबरन रूस ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मारियुपोल में बंधक बनाए गए नागरिकों को शिविरों में ले जाया जा रहा है जहां उनके फोन और दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। इसके बाद इन लोगों को रूस के आर्थिक रूप से कमजोर शहरों में भेजा जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war


मारियुपोल से एक सप्ताह में निकले 39000 लोग

यूक्रेन के मारियुपोल शहर से बिना युद्ध विराम एलान के एक सप्ताह में 39 हजार से अधिक लोग निकल चुके हैं। शहर की परिषद ने बताया कि रूसी बलों के लगातार हमलों के बीच 8000 से अधिक निजी कारें मारियुपोल से जपोरिजिया की ओर रवाना हो चुकी हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस ने किया एक और हाइपरसोनिक मिसाइल से हमले का दावा

रूस की सेना ने कहा है कि उसने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल ने काला सागर तट पर मायकोलेव बंदरगाह के पास कोस्तियनतिनिवका में यूक्रेन के ईंधन डिपो पर हमला किया। रूस ने लगातार दूसरे दिन रूस ने किंझाल मिसाइल का इस्तेमाल किया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मारियुपोल पर रूस का आक्रमण युद्ध अपराध: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि बंदरगाह शहर मारियुपोल में रूसी सैनिकों ने जो किया वह युद्ध अपराध है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना का यह आक्रमण इतिहास में दर्ज होगा। जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि एक शांतिपूर्ण शहर पर आक्रमण करने वालों ने जो किया, वह एक ऐसा आतंक है जिसे आने वाली सदियों तक याद किया जाएगा|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जेलेंस्की ने रूस से जुड़े दलों को निलंबित किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया है जिनके संबंध रूस से हैं। इनमें सबसे बड़ा दल ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है, जिसके पास 450 सदस्यों वाली यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं। इस पार्टी का नेतृत्व विक्टर मेदवेदचुक कर रहे हैं, जिनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन: पिछले साल से 30 फीसदी कम कृषि उत्पादन का लक्ष्य

यूक्रेन में राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख रोस्तिस्लाव शुरमा ने कहा है कि सरकार कृषि उत्पादकों को सब्सिडी के जरिए सहयोग देने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने युद्ध के बावजूद पिछले साल की कुल उपज के 70 फीसदी तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।


यूक्रेन में अब तक 115 बच्चों की मौत

24 फरवरी को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में अब तक 115 बच्चों की जान जा चुकी है। यूक्रेनी मीडिया के अनुसार देश के महाभियोजक कार्यालय ने यह जानकारी दी है और बताया है कि 140 बच्चे घायल हुए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


'यूक्रेन के सैनिक अपने हवाई क्षेत्र की मजबूती से रक्षा कर रहे हैं'

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन की वायु सेना और अन्य वायु रक्षा बल अपने देश के हवाई क्षेत्र की मजबूती से रक्षा कर रहे हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर कब्जा करने में रूस असफल रहा है। वह यूक्रेन में लक्ष्यों पर हमला करने के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित रूसी हवाई क्षेत्र से दागे जाने वाले हथियारों पर निर्भर है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


खारकीव में नौ साल के बच्चे समेत पांच की मौत

मारियूपोल के साथ खारकीव में भी रूसी हमले तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस के एक सहयोगी के मुताबिक, खारकीव के कुछ जिलों में रूसी सैनिकों ने रातभर गोलीबारी की। इस हमले में नौ साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


रूस ने स्कूल पर गिराया बम- यूक्रेन

जंग के 25वें दिन रूस और भी ज्यादा आक्रामक हो गया है। मारियूपोल के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने एक स्कूल के ऊपर बम गिरा दिया है। इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूसी हमलों में 24 घर तबाह, तीन की मौत

रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन पर जबरदस्त हमला बोला है। लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर ने बताया कि रब्जने और सेवरोदनेस्क में पिछले 24 घंटे में 24 घर तबाह कर दिए गए। इस हमले से सात लोगों को बचाया गया। वहीं दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


यूक्रेन के डेढ़ दर्जन शहरों पर एयरस्ट्राइक का अलर्ट

रूस आज यूक्रेन के 18 से ज्यादा शहरों पर एयरस्ट्राइक कर सकता है। इसके बाद से लगातार इन शहरों में सायरन बज रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सूमी, टरनोपिल, पोल्टावा, खारकीव, जपोरिजिया, कीव, लवील जैसे शहरों पर हमला हो सकता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


फिलहाल ओडेसा पर हमला नहीं करेगा रूस- अमेरिका

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि, रूस फिलहाल यूक्रेन के ओडेसा शहर पर हमला करने की योजना नहीं बना रहा है। उन्होंने बताया कि, इस बात के भी संकेत नहीं मिले हैं रूसी सेना में विदेशी लड़ाके शामिल हो रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us



यूक्रेन की मदद के लिए अब तुर्की को मना रहा अमेरिका

यूक्रेन की मदद के लिए अब अमेरिका तुर्की को मना रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने तुर्की से रूसी मिसाइल सिस्टम एस-400 को यूक्रेन को देने की सलाह दी है, जिससे यूक्रेन रूस का मुकाबला कर सके। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका उन देशों से भी बात कर रहा है, जो रूस निर्मित एस-300 या एस-400 मिसाइल प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं।

 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन