Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War: पोलैंड अपने मिग-29 जेट को अमेरिका को सौंपने के लिए 'तैयार', रूस ने की 'सीजफायर' की घोषणा

  • by: news desk
  • 08 March, 2022
Russia-Ukraine War:  पोलैंड अपने मिग-29 जेट को अमेरिका को सौंपने के लिए 'तैयार', रूस ने की 'सीजफायर' की घोषणा

Russia and Ukraine War 13: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 13वां दिन है। इससे एक दिन पहले यानि सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई। लिहाजा, वार्ता बेनतीजा रही। इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, रूस के आक्रमण की वजह से यूक्रेन के ट्रांसपोर्टेशन को करीब 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं यूक्रेन ने दावा किया है कि उन्होंने खारकीव में एक रूसी मेजर जनरल को मार गिराया है। 



यूक्रेन पर हमले का 13वां दिन LIVE


एक अधिकारी ने कहा कि,'' पोलैंड अपने मिग-29 जेट को अमेरिका को सौंपने के लिए "तैयार", 



रूस ने बुधवार सुबह 'मानवीय संघर्ष विराम' की घोषणा की

एजेंसियों के अनुसार, रूस ने बुधवार सुबह मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की|



 रूस में सभी रेस्तरां करेगा बंद मैकडॉनल्ड्स

मैकडॉनल्ड्स ने कहा कि वो रूस में अपने सभी रेस्टोरेंट्स बंद कर रहा है: मैकडॉनल्ड्स



ब्रिटिश सांसदों से बोले जेलेंस्की, हम अपना देश नहीं खोना चाहते

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाउस ऑफ कॉमंस में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अपना देश नहीं खोना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह नाजियों के हमले के दौरान ब्रिटिश अपना देश नहीं खोना चाहते थे वैसे ही हम भी अपना देश नहीं खोना चाहते हैं।




ब्रिटेन इस साल के अंत तक खत्म करेगा रूस से गैस आयात

अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए रूस से तेल, गैस और ऊर्जा का आयात बंद कर दिया है। इस बीच ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि हम इस साल के अंत तक रूस से तेल आयात समाप्त कर देंगे। ब्रिटेन के कारोबार मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने कहा कि हम रूसी गैस आयात को समाप्त करने के लिए विकल्पों पर नजर डाल रहे हैं। ब्रिटेन में गैस आयात में रूस की हिस्सेदारी करीब चार फीसदी है।



यूक्रेन में दो से चार हजार रूसी सैनिक मारे गए: पेंटागन

पेंटागन के अनुसार यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत के बाद से 2000 से 4000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस से गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस का यूक्रेन पर आक्रमण के ख़िलाफ़ रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है| अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन रूस से तेल, गैस और ऊर्जा के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।



अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा,''हम रूस के गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं| हम इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह समझते हुए कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमसे जुड़ने की स्थिति में न हो|



यूक्रेन पर हमला करने के बाद पश्चिमी देशों की ओर से लगातार प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस की अर्थव्यवस्था को अमेरिका के इस फैसले से तगड़ा झटका लगने की उम्मीद है।बिडेन का कहना है कि रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध सहयोगियों के साथ 'निकट परामर्श' में तय किया गया|



माइकोलाइव में तीन की मौत दो घायल:

यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि आज माइकोलाइव क्षेत्र में रूस की सेना ने एक माइक्रोबस पर गोलीबारी कर दी। इस माइक्रोबस में एक अनाथालय के कर्मचारी सवार थे। इसमें तीन शिक्षकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं।



जमीन पर गोलियों के खाली गोले देखे गए

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक शहर इरपिन में जमीन पर गोलियों के खाली गोले देखे गए। रूस यूक्रेन संघर्ष के बीच नागरिक सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। 

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


इरपिन शहर में लगातार गोलाबारी हो रही

यूक्रेन: रूस और यूक्रेन के बीच कीव के पास इरपिन शहर में लगातार गोलाबारी हो रही है। इरपिन शहर की सड़कों पर गोलियां गिरी हुई हैं और इमारतों को भी हमले से नुकस़ान पहुंचा है।



सुमी से निकले भारतीयों की वापसी के लिए हो रहीं तैयारियां

यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अनुसार सुमी में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को वहां से निकाल लिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर बताया है कि इन नागरिकों को घर लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानों की तैयारी की जा रही है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


ब्रिटिश लेखिका ने यूक्रेन के बच्चों के लिए दिए एक करोड़ पाउंड

ब्रिटिश लेखिका जोएन रोलिंग ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन के बच्चों की मदद के लिए एक करोड़ पाउंड (लगभग 100 करोड़ 96 लाख 14 हजार 452 रुपये) की राशि दान की है। यह जानकारी कीवपोस्ट ने साझा की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


यूक्रेन की अपील, अंतरराष्ट्रीय कंपनियां रूस में काम बंद करें

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से अपील की है कि वह रूस में अपनी गतिविधियां रोक दें। कुलेबा ने ट्विटर पर जारी एक पत्र में कहा कि मैं आपसे और आपके संगठनों से अपील करता हूं कि वह नैतिक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार कारोबारों में शामिल हों, जो पहले ही रूस में अपना काम रोक चुके हैं। ऐसा करके आप रूस की ओर से की जा रही हिंसा और मानवीय अपराधों अपनी ओर से की जा रही मदद रोक पाएंगे। बता दें कि एपल, जारा, कोकाकोला और मैकडोनाल्ड्स जैसी कंपनियां रूस में अपना काम बंद कर चुकी हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 



 खारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाल दिया गया

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि,'' खारकीव और पीशोचिन से सभी भारतीयों को निकाल दिया गया है। सुमी में कल रात करीब 700 बच्चे थे, लेकिन वे भी बसों के जरिए अब वहां से निकलकर पोलटोवा जा रहे हैं। बचे हुए सभी बच्चों को सुरक्षित देश में वापस लाया जाएगा| रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण हम भारत में तेल की कमी नहीं होने देंगे। आगे हम जो भी निर्णय लेंगे वह हम अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लेंगे| 



केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि,''एक हमारे युवा नेता है, वे कहते हैं कि जल्द ही अपनी टंकी भरवा लीजिए। चुनाव ख़त्म हो गए हैं। सवाल पूछा गया कि टंकियां भरवा लीजिए क्योंकि तेल के दाम बढ़ने वाले हैं। टंकी अभी भरवा लो या बाद में भरवा लो, कभी ना कभी तो चुनाव आएगा| यह कहना कि चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थी। यह कहना ग़लत होगा। तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना है क्योंकि उन्हें भी बाज़ार में बने रहना है। तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के अनुसार तय होती है|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


सुशिवा से आज एयरलिफ्ट किए गए 410 भारतीय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को इसके पड़ोसी देशों से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत आज सुशिवा से दो विशेष नागरिक उड़ानों के जरिए 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही 22 फरवरी को विशेष उड़ानों की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 18 हजार भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


भारतीय दूतावास ने की कॉरिडोर से निकलने की अपील

कीव में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों की निकासी के लिए आठ मार्च को एक मानवीय कॉरिडोर का एलान किया गया है। सभी फंसे हुए भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वह इस अवसर का इस्तेमाल करें और ट्रेन या बस या किसी भी तरह वहां से निकल जाएं।



यूक्रेन का दावा, रूस की बढ़त धीमी हुई

यूक्रेन सरकार ने दावा किया है कि रूसी बलों की बढ़त तेजी से कम हुई है और यूक्रेन के बल कुछ इलाकों में लगातार जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सीव अरेस्टोविच ने कहा कि कुछ दिशाओं में जहां दुश्मन तेजी से बढ़त बना रहा है वहां उसकी रफ्तार बिल्कुल थम गई है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


एस्टोनिया ने कहा- प्रतिबंधों में कमियां दूर करें पश्चिमी देश
एस्टोनिया की प्रधानमंत्री काजा कालास ने रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों में कमियों को दूर करने की मांग उठाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक प्रेसवार्ता के दौरान कालास ने कहा करि पश्चिमी देशों को प्रतिबंधों में लूपहोल्स को बंद करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी पर नियम सख्त करने की जरूरत है। उन्होंने रूस और बेलारूस को पूरी तरह से स्विफ्ट इंटरबैंकिंग मैसेजिंग सिस्टम से बाहर करने की मांग भी की।



20 लाख से अधिक यूक्रेनियों ने छोड़ा देश

संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू होने के बाद से अब तक 20 लाख से अधिक यूक्रेनी नागरिक शरणार्थियों के रूप में देश छोड़ चुके हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने पोलैंड में शरण ली है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


यूक्रेन में अस्पतालों, एंबुलसों पर हमले तेजी से बढ़े: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के अस्पतालों, एंबुलेंसो और अन्य हेल्थकेयर केंद्रों पर हाल के दिनों में हमले तेजी से बढ़े हैं। इसने कहा कि जरूरी चिकित्सा आपूर्ति की रफ्तार भी धीमी हुई है। डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को पुष्टि की ती कि रूस के हमले की शुरुआत के बाद से हेल्थकेयर केंद्रों पर हुए 16 हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है।



रूस-बेलारूस पर नए प्रतिबंध लगाएगा यूरोपीय आयोग

यूरोपीय आयोग ने रूस और बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की तैयारी की है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये प्रतिबंध रूस के राजनेताओं और कुलीन वर्ग के साथ बेलारूस के तीन बैंकों पर असर डालेंगे।



मारियुपोल से शुरू हुआ एक और कॉरिडोर

यूक्रेन में नागरिकों की निकासी के लिए मारियुपोल और जपोरिजिया के बीच एक दूसरा मानवीय कॉरिडोर शुरू किया गया है। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


माइकोलाइव पोर्ट पर फंसे 23 नाविकों की निकासी के हो रहे प्रयास

कीव में भारतीय दूतावास ने बताया कि मिशन ने माइकोलाइव पोर्ट पर फंसे 75 भारतीय नाविकों को निकालने के लिए दखल दिया। सोमवार को बसों ने 57 वानाविकों को निकाला था, जिनमें दो लेबनीज और तीन सीरियाई नागरिक भी शामिल थे। कुछ बाधाओं के चलते 23 नाविकों को नहीं निकाला जा सका। मिशन आज उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है।



किसी भी कीमत पर रोको रक्तपात- यानुकोविच, यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने वोलोदिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, उन्हें किसी भी कीमत पर इस रक्तपात को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हर कीमत पर जेलेंस्की को शांति समझौते पर पहुंचना चाहिए।



सूमी में बमबारी, कम से कम नौ की मौत

रूस-यूक्रेन के बीच हुई बमबारी में सूमी में कम से कम नौ लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बचाव दल ने कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


यूक्रेन के 202 स्कूल व 34 अस्पताल तबाह

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, यूक्रेन पर रूस के हमले में 202 से ज्यादा स्कूल, 34 अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इसके अलावा 1500 से ज्यादा आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।



रूस ने तबाह किए यूक्रेन के 26 सैन्य ढांचे
रूस की ओर से यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, इस एयरस्ट्राइक में उसने यूक्रेन के 26 सैन्य ढांचों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।



रूस पर लगे सबसे ज्यादा प्रतिबंध

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस सबसे ज्यादा प्रतिबंधों वाला देश बन गया है। यहां तक कि, प्रतिबंधों के मामले में रूस ने ईरान व उत्तर कोरिया को भी पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2,778 नए प्रतिबंधों के साथ कुल 5,530 प्रतिबंध रूस पर अब तक लगाए गए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


खारकीव में परमाणु ऊर्जा केंद्र पर हुई गोलीबारी

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी का कहना है कि रूस की ओर से गोलीबारी में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में परमाणु ऊर्जा केंद्र को नुकसान पहुंचने की खबर है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के रेडिएशन की सूचना नहीं है।



खारकीव में मारा गया रूसी जनरल- यू्क्रेन

13वें दिन की जंग के बीच यूक्रेन की ओर से बड़ा दावा किया गया है। यूक्रेनी सेना के खुफिया विभाग का कहना है कि खारकीव में उसने रूसी जनरल को मार गिराया है। इसकी पहचान मेजर जनरल विटैली गेरासिमोव के रूप में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मेजर जनरल ने रूस की ओर से क्रीमिया, चेचन और सीरिया की लड़ाई में भाग लिया था। हालांकि, रूस की ओर से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन