Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 8: उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर पर रूसी हमले में 22 लोगों की मौत

  • by: news desk
  • 03 March, 2022
Russia-Ukraine War Day 8:  उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर पर रूसी हमले में 22 लोगों की मौत

Russia-Ukraine War Day 8:   रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है। यूक्रेन में रूस के हमले लगातार आठवें दिन भी जारी हैं। रूस की ओर से अभी भी ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। राजधानी कीव, खार्किव सहित अन्य बड़े शहरों में रूसी सेना मिसाइलें दाग रही हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन से 90 मिनट बातचीत की। इसके बाद मैक्रों के हवाले से कहा गया- रूस-यूक्रेन जंग में सबसे बुरा दौर आने वाला है। पुतिन पूरे यूक्रेन पर ही कब्जा करना चाहते हैं।


रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर शुरू हो गई है। बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने संसद के सामने यूक्रेन की इमरजेंसी हेल्प के लिए 10 अरब डॉलर की मदद का प्रस्ताव रखा। माना जा रहा है कि इसे बहुत जल्द पास कर दिया जाएगा, क्योंकि डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन दोनों ही इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे हैं।




यूक्रेन पर हमले का 8वां दिन LIVE



परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की तरफ बढ़ रही रूसी सेना

यूक्रेन के दक्षिण में दो प्रमुख परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है। यूक्रेन सरकार द्वारा संचालित परमाणु कंपनी एनरगोटॉम के कार्यवाहक प्रमुख पेट्रो कोटिन ने यह जानकारी दी। कोटिन ने कहा कि यूक्रेन अभी भी यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्जिया सहित दोनों संयंत्रों को नियंत्रित करता है, लेकिन रूसी सैनिक जापोरिज्जिया संयंत्र और दक्षिण यूक्रेन बिजली संयंत्र के 21 मील भीतर तक आगे बढ़ गए हैं।  जापोरिज्जिया संयंत्र एनरहोडा में स्थित है और यहां के मेयर ने कहा है कि यूक्रेनी सेना शहर पर नियंत्रण के लिए रूसी सैनिकों से जूझ रही है।परमाणु 



प्रमुख ऊर्जा केंद्र की तरफ बढ़ रहा रूसी काफिला

रिपोर्ट के मुताबिक, एनरहोडर शहर में नीपर नदी पर एक प्रमुख ऊर्जा केंद्र की तरफ एक बड़ा रूसी सेना का काफिला आगे बढ़ रहा है।



चेर्निहाइव मेंं 22 नागरिक मारे गए

यूक्रेन के उत्तरी शहर चेर्निहाइव पर रूसी हमले में कम से कम 22 नागरिक मारे गए हैं। उत्तरी यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर पर रूसी हमले से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22  हो गई| समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बचाव दल मलबा में अन्य लोगों को खोज रहे हैं।



बालाक्लीया शहर पर रूस का कब्जा

रूस ने पूर्वी यूक्रेन के बालाक्लीया शहर पर कब्जा कर लिया है।



युद्ध रोकने का एकमात्र तरीका

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, पुतिन से सीधी बातचीत चाहते हैं, 'युद्ध रोकने का एकमात्र तरीका'



बेलारूस पर भी अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस के साथ बेलारूस पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस और बेलारूस के डिफेंस सेक्टर में होने वाले एक्सपोर्ट पर बैन लगाया गया है।



जेलेंस्की को यूक्रेन का नेता मानने को तैयार रूस

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को वहां का नेता मानने को तैयार है। साथ ही रूस जेलेंस्की की पूरी हिफाजत भी करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन हमें अपने हथियारों की जानकारी दे तो हम हमले रोक देंगे।



सुमी में भारी बमबारी के बीच फंसे 1000 इंडियन स्टूडेंट

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई के बीच सुमी शहर में 8 दिन से फंसे भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स ने PM नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। स्टूडेंट्स का कहना है कि यहां के बंकरों में एक हजार स्टूडेंट फंसे हुए हैं और बहुत बुरे हालात से गुजर रहे हैं। उन्हें यहां से 50 किलोमीटर दूर रशियन बॉर्डर से निकाला जाए। जल्द ऐसा न किया गया तो वे भूख से मर जाएंगे।




धमाके रुक नहीं रहे, राशन खत्म होने वाला है

यूक्रेन के सुमी शहर पर लगतार बमबारी हो रही है। कभी गोलियों की तड़तड़ाहट, तो कभी राॅकेट लॉन्चर और मिसाइलों के धमाके दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। आसपास की सड़कें, रिहायशी इलाके, स्टोर, अस्पताल, दवा की दुकानें लगभग बर्बाद हो चुकी हैं। इस बीच, तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। बर्फबारी भी हो रही है।



पोलैंड-रोमानिया जाने की हिम्मत नहीं

सुमी शहर से पोलैंड या रोमानिया बॉर्डर 1200 से 1400 किलोमीटर दूर है। जो अभी के हालात हैं, उसमें अगर हम बाहर निकले तो बेमौत मारे जाएंगे। वहां तक पहुंचने में भी 12-14 घंटे लगेंगे। जबकि रूस की सीमा यहां से केवल 50 या 60 किलोमीटर दूर है। हम घंटे भर में सुरक्षित देश में पहुंच सकते हैं।



चेर्निहाइव में रूसी हवाई हमले में 9 की मौत

यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में गुरुवार को रूसी हवाई हमले में दो स्कूलों और निजी घरों पर हुए हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। चेर्निहाइव गवर्नर ने एक ऑनलाइन पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जारी है। राज्य की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, अभी नौ लोगों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट है कि पास के इलाके में केवल कई स्कूल, किंडरगार्टन और एक अस्पताल था।



रूस ने रिहायशी इमारत पर हवाई हमला किया

रूस की वायुसेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक रिहायशी इमारत पर SU-25 एयरक्राफ्ट से एयर स्ट्राइक की। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री कैंप पर स्ट्राइक करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कोई एक्टिविटी नहीं होने की वजह से अपार्टमेंट पर ही स्ट्राइक कर दी गई।




हम सो नहीं पाए, आपातकाल की स्थिति बनी हुई है: छात्रा

उत्तर प्रदेश: छात्रों का एक जत्था हाजीपुर पहुंचा। यूक्रेन से भारत लौटी एक छात्रा ने बताया, "ये हमारे लिए काफी मुश्किल था क्योंकि वहां हालात सामान्य नहीं है। हम सो नहीं पाए, आपातकाल की स्थिति बनी हुई है, बिना रूके लगातार यात्रा करना पड़ रहा है।"



रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत

बेलारूसी क्षेत्र में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत चल रही है। हमें उम्मीद है कि वे इस स्थिति को समाप्त करेंगे, शांति बहाल करेंगे और यूक्रेन में सभी लोगों को शांतिपूर्ण जीवन में लौटने में सक्षम बनाएंगे: रूस का विदेश मंत्रालय



18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे

हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद कुल 18,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौटे हैं। ऑपरेशन गंगा के तहत 30 उड़ानें अब तक यूक्रेन से 6,400 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। अगले 24 घंटों में 18 और फ्लाइट शेड्यूल हैं: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची



शुरुआत में 20,000 भारतीय नागरिकों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन कई ऐसे भी थे जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया था। हमारा अनुमान है कि कुछ सौ नागरिक अभी भी खार्किव में रह रहे हैं। हमारी प्राथमिकता छात्रों को सुरक्षित रूप से बाहर ले जाना है: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची



यूक्रेन में नागरिकों को बंधक बनाकर रखने की कोई भी जानकारी नहीं

MEA के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ;हमारे पास वहां पर बंधक बनाकर रखने की कोई भी जानकारी नहीं है। नागरिकों को निकालने के लिए हमें जो रूट सुविधाजनक लगेगा हम वहां से उन्हें निकालेंगे। यूक्रेन से बाहर निकलने के बाद ज़्याजा परेशानी नहीं है|



अगले 2-3 दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय वापस लौट आएंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,''हम और उड़ानें शेड्यूल कर रहे हैं और अगले 2-3 दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय वापस लौट आएंगे। मैं अपने लोगों की मेज़बानी करने और उन्हें निकालने में सहायता प्रदान करने के लिए यूक्रेन की सरकार और पड़ोसी देशों की सराहना करना चाहता हूं| 



इनमें 3 फ्लाइट भारतीय वायुसेना C-17 है बाकी के कमर्शिलय फ्लाइट हैं, जिनमें एयर इंडिया, ईंडिको,स्पाइस जेट, गो एयर और गो फर्स्ट के फ्लाइट है| उड़ानों की यह संख्या उन बड़ी संख्या में भारतीयों को दर्शाती है जो यूक्रेन से पार कर गए हैं और अब पड़ोसी देशों में हैं। हम इन सभी भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के प्रयास कर रहे हैं|




भारत की आवाज़ बहुत महत्वपूर्ण

दिल्ली में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा,''भारत की आवाज़ बहुत महत्वपूर्ण है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जिम्मेदारी चाहता है। हमारा देश भारत को यूएनएससी में स्थायी सीट मिलने का प्रबल समर्थक है। भारत की आवाज़ दुनिया में सुनी जाती है| इसलिए हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं। भारत ने क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर बयान दिए हैं जिनका हम स्वागत है|



इमैनुएल लेनिन ने कहा,''''हम यूक्रेन की बहुत मदद कर रहे हैं। यूरोप के सभी देशों ने यूक्रेन को मानवीय सहायता के अलावा उपकरण, हथियार भेजने का फैसला किया है। हम बहुत अधिक राजनीतिक समर्थन भी प्रदान करते हैं| रिकॉर्ड समय में हमने रूस, उसके बैंकिंग संस्थानों के खिलाफ अभूतपूर्व प्रतिबंध लगाए हैं|



"हंगरी के विदेश और व्यापार मंत्री पीटर सज्जीजार्टो के साथ बैठक

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर बताया, "हंगरी के विदेश और व्यापार मंत्री पीटर सज्जीजार्टो के साथ बैठक की। पीटर सज्जीजार्टो ने 2,000 से अधिक छात्रों को वापस भारत पहुंचाने में मदद की है और हर तरह से हमारी मदद कर रहे हैं। 



प्रधानमंत्री ने वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की। छात्रों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए। वाराणसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी छात्र आए थे।



तुम्हारी लाशों से ढंकना नहीं चाहता अपनी जमीन: यूक्रेन
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुए यूक्रेन को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से ढंकना नहीं चाहता|



यूक्रेन के तेल डिपो पर रूस ने किया मिसाइल से हमला

रूस ने यू्क्रेन को अब आर्थिक रूप से तबाह करना शुरू कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन के Chernihiv तेल डिपो पर मिसाइल से हमला बोल दिया है।



शीतकालीन पैरालंपिक से रूसी और बेलारूस के एथलीटों पर लगा प्रतिबंध 

शीतकालीन पैरालंपिक से रूसी और बेलारूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा: अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी)



उत्तराखंड के 63 लोग वापस आ चुके हैं

उत्तराखंड के कुल 286 नागरिक यूक्रेन में थे, कंट्रोल रूम में आज सुबह तक आई सूचना के अनुसार इनमें से 63 लोग वापस आ चुके हैं: अशोक कुमार, उत्तराखंड के डीजीपी 



यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों ने पोलैंड से दिल्ली पहुंचे

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक स्पेशल फ्लाइट के जरिए पोलैंड से दिल्ली पहुंचे| यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों ने पोलैंड से दिल्ली पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे। नकवी ने कहा कि '',ऑपरेशन गंगा के तहत भारत के सभी नागरिकों को भारत वापस लाना भारत के सामर्थ्य और प्रधानमंत्री के संकल्प का सबूत है। इतनी बड़ी संख्या में युद्ध के बारूदी ढेर से नागरिकों को वापस लाया जा रहा है। प्रधानमंत्री लगातार इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं|




खारकीव में रूस की भारी बमबारी, बच्चों समेत आठ लोगों की मौत

नेक्स्ट न्यूज के मुताबिक खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।



विदेश मंत्रालय पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश मामलों पर संसद की सलाहकार समिति में शामिल होने के लिए विदेश मंत्रालय पहुंचे। यूक्रेन रूस संकट के बीच संसद की बैठक की समिति को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जानकारी देंगे।  



आज 3,726 भारतीयों को  भारत वापस लाया जाएगा 

ऑपरेशन गंगा के तहत 3,726 भारतीयों को आज बुखारेस्ट से 8 फ्लाइट, सुसेवा से 2 फ्लाइट, कोसिसे से 1 फ्लाइट, बुडापेस्ट से 5 फ्लाइट और रेज़ज़ो से 3 फ्लाइट से भारत वापस लाया जाएगा: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 



तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है भारतीय वायुसेना

भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है: भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



यूक्रेन छोड़ने वाले नागरिकों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की वजह से 10 लाख से अधिक नागरिकों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। UNHCR के मुताबिक एक हफ्ते में यूक्रेनी जनसंख्या के दो फीसदी लोगों ने डर से जगह छोड़ दिया।



क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइउन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे: विदेश मंत्रालय



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


यूक्रेन में छात्रों को बंधक बनाने पर विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में हमारा दूतावास वहां फंसे भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों के सहयोग से, कई भारतीय छात्रों ने कल खार्किव छोड़ दिया है। हमें किसी भी बंधक स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें की रूस ने यूक्रेनी सेना पर भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप लगाया था।



9:19 AM · Mar 3, 2022·: यूक्रेन में स्थिति लगातार खराब हो रही है- उजाला गुप्ता

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर विशेष विमान बुडापेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजनों ने उनका स्वागत किया।यूक्रेन से लौटी भारतीय छात्रा उजाला गुप्ता ने कहा कि '',जो बच्चे अभी भी कीव और खारकीव में फंसे हैं उनके लिए मैं सरकार से अनुरोध करूंगी कि उन बच्चों को भी जल्द ही भारत वापस लाया जाए क्योंकि वहां पर स्थिति लगातार खराब हो रही है|


 

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


 8:45 AM · Mar 3, 2022: भारतीय वायुसेना का चौथा विमान बुखारेस्ट से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा

उत्तर प्रदेश: यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना का चौथा विमान बुखारेस्ट से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने छात्रों का स्वागत किया। कहा कि '',हम एक-एक बच्चे का ख्याल रख रहे हैं, यूक्रेन की सीमाओं पर भी हमारे चार मंत्रीगण एक-एक चीज को देख रहे हैं। हमारे एयरफोर्स और सिविल एविएशन के जहाज लगातार जा रहे हैं। इस फ्लाइट में 180 भारतीय आए हैं|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


यूक्रेन में बांग्लादेशी जहाज पर रूस ने किया मिसाइल से अटैक

यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक एक बांग्लादेशी जहाज पर भी रूस ने मिसाइल से अटैक कर दिया है। इस हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई।



रूस ने खेरसॉन पर कब्जा किया: यूक्रेन

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है।



7:14 AM · Mar 3, 2022 पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। यूक्रेन से वापस आए छात्र जाहिद ने कहा कि '',मैं यूक्रेन से अपने दोस्त के कुत्ते को अपने साथ लाया हूं। बहुत से लोग जिनके पास कुत्ते थे, उन्होंने उन्हें यूक्रेन में छोड़ दिया, लेकिन मैं इस कुत्ते को अपने साथ वापस ले आया|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


रेलवे स्टेशन को मिसाइल से उड़ाया

ताजा जानकारी के अनुसार रूस अब यूक्रेन की सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कीव स्थित सेंट्रल रेलवे स्टेशन को भी मिसाइल से उड़ा दिया है।



यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास रूस का हमला

यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने बड़ा हवाई हमला किया है। इसके तहत रक्षा मंत्रालय  के पास भी बमबारी की गई है।



 6:24 AM · Mar 3, 2022 : बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पहुंची एयर इंडिया

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की विशेष उड़ान रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पहुंची। MoS रेलवे रावसाहेब पाटिल दानवे ने यूक्रेन से भारत लौटे भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। कहा कि भारतीय रेलवे ने एयरपोर्ट पर ही हेल्प डेस्क लगाया है। इसमें जिन छात्रों को अपने घर जाने के लिए रिजर्वेशन चाहिए वह यहां से ले सकते हैं। यहां रिजर्वेशन कराने पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


6:02 AM · Mar 3, 2022 भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी के बुडापेस्ट से भारतीय वायु सेना का एक और C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की। कहा कि ''जो विमान पहले छात्रों को लेकर आया था उसे निकासी के लिए भेज दिया गया है और जैसे ही छात्र इस विमान से उतरेंगे, यह फिर से निकासी के लिए उड़ान भरेगा। मैं सारे स्टाफ को बधाई देता हूं|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


मुरादाबाद में यूक्रेन-रूस मामले में शांति के लिए आर्ट गैलरी का आयोजन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यूक्रेन-रूस मामले में शांति के लिए आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया। इसमें युद्ध की समाप्ति को लेकर छात्रों ने इंस्टॉलेशन और पोट्रेट बनाकर प्रदर्शित किया और यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का पोर्ट्रेट बनाकर उसको श्रद्धांजलि अर्पित की। 



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-ukrainian-military-shoots-down-5-russian-planes-and-1-russian-helicopter-in-luhansk-region 


5:21 AM · Mar 3, 2022

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंची। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत लौटे लोगों का स्वागत किया।  चंद्रशेखर ने कहा कि '',यह सारे बच्चे रोमानिया के बुखारेस्ट से आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां से निकासी के कार्य को देख रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर भारतीय घर वापस आए और परिवारों से मिले। ऑपरेशन गंगा के एक जटिल कार्य लेकिन इसका नतीजा अच्छा है|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-ukrainian-security-forces-take-indian-students-hostage-says-indian-embassy 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन