Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधक: भारतीय दूतावस

  • by: news desk
  • 02 March, 2022
 यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने भारतीय छात्रों को बनाया बंधक: भारतीय दूतावस

Russia-Ukraine War 7th Day:  रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेनी सुरक्षाबलों ने भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बंधक बना लिया है| रूस ने कहा कि वह यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए सभी कदम उठा रही है| उल्लेखनीय है कि रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की|



रूस में स्थित भारतीय दूतावस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि,भारतीय छात्रों को यूक्रेनी सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल करने और रूस पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाया गया। भारतीय दूतावस ने लिखा,''मिली जानकारी के अनुसार भारतीय छात्रों को यूक्रेनी सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल करने और रूस पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाया गया। इसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से कीव अधिकारियों की है| 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 


वही, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यूएनएससी में कहा कि यूक्रेन में बिगड़ते हालात को लेकर भारत बेहद चिंतित है। खारकीव में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी। हम उनके परिवार और इस संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक नागरिक के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।



तिरुमूर्ति ने कहा कि हम अपने छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों के लिए विशेष रूप से खारकीव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों से सुरक्षित और निर्बाध मार्ग की मांग करते हैं। भारत सरकार ने निकासी की सुविधा के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में वरिष्ठ मंत्रियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी पड़ोसी देशों जैसे यूक्रेन को अपनी सीमा खोलने और इस समय हमारे दूतावासों को सभी सुविधाएं देने के लिए धन्यवाद देते हैं।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन