Time:
Login Register

मोदी सरकार ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से चंदा वसूलकर जनता की जान की बाज़ी लगायी है, मामले की सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जाँच हो: अखिलेश यादव

By tvlnews May 1, 2024
मोदी सरकार ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से चंदा वसूलकर जनता की जान की बाज़ी लगायी है, मामले की सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जाँच हो: अखिलेश यादव

नई दिल्लीसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि एक व्यक्ति को 2 वैक्सीन के हिसाब से लगभग 80 करोड़ भारतीयों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गयी है, जिसके बारे में उसका मूल फ़ार्मूला बनानेवाली कंपनी ने कहा है कि इससे हार्ट अटैक यानी हृदयघात का ख़तरा हो सकता है। जिन लोगों ने वैक्सीन के साइड एफ़ेक्ट के कारण अपनों को खोया है या जिन्हें वैक्सीन के दुष्परिणामों की आशंका थी, अब उनका शक़ और डर सही साबित हुआ है।    



लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करनेवालों को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। ऐसी जानलेवा दवाइयों को अनुमति देना किसी की हत्या के षड्यंत्र के बराबर है और इसके लिए ज़िम्मेदार सभी पर आपराधिक मुक़दमा चलना चाहिए।    



अखिलेश यादव ने कहा है कि,''सत्ताधारी दल (मोदी सरकार) ने वैक्सीन बनानेवाली कंपनी से राजनीतिक चंदा वसूलकर जनता की जान की बाज़ी लगायी है। न क़ानून कभी उन्हें माफ़ करेगा, न जनता। इस मामले में सर्वोच्च स्तर पर न्यायिक जाँच हो।

You May Also Like