Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया: सपा बोलीं - 'पहले हमला अब गिरफ्तारी, निंदनीय; DM ने गिरफ्तारी की खबर को बताया 'बेबुनियाद'

  • by: news desk
  • 02 March, 2022
 स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया: सपा बोलीं - 'पहले हमला अब गिरफ्तारी, निंदनीय; DM ने गिरफ्तारी की खबर को बताया 'बेबुनियाद'

कुशीनगर : समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है| बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में मतदाता सूची देने गए थे| बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है| कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के अनुसार, मामला आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है| फिलहाल, अशोक मौर्य से पूछताछ की जा रही है|



कुशीनगर के डीएम एस राज लिंगम ने बताया कि अशोक मौर्य की गिरफ्तारी की खबरें बेबुनियाद है| वही समाजवादी पार्टी  ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है|




समाजवादी पार्टी  ने कहा,''पहले हमला अब गिरफ्तारी 

समाजवादी पार्टी  ने कहा,''यूपी के वरिष्ठ राजनेता, सपा के फाजिलनगर विधानसभा से प्रत्याशी श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के सुपुत्र श्री अशोक मौर्य जी की फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में BJP के इशारे पर गिरफ्तारी निंदनीय! दलितों~पिछड़ों पर वार का वोट से मिलेगा जवाब हर बूथ पर BJP होगी साफ!



https://www.thevirallines.net/kushinagar-news-uttar-pradesh-swami-prasad-mauryas-convoy-attacked-and-stones-pelted-many-vehicles-damaged 


अशोक मौर्य की गिरफ़्तारी पर समाजवादी पार्टी  ने कहा,'''स्वामी प्रसाद मौर्या जी के बेटे की गिरफ्तारी योगी आदित्यनाथ और भाजपा की दलितों पिछड़ों के साथ उनकी नफरत को दर्शाती है , पहले फूलन देवी का अपमान ,फिर ओमप्रकाश राजभर ,गुलशन यादव ,कृष्णा पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हमले ये सब आदित्यनाथ का असली जातिवादी चेहरा दिखाते हैं !


https://www.thevirallines.net/kushinagar-news-uttar-pradesh-akhilesh-yadav-termed-the-attack-on-swami-prasad-maurya-as-highly-condemnable-act 


अशोक मौर्य की गिरफ़्तारी पर कुशीनगर DM एस. राजालिंगम  ने कहा,''उनकी गिरफ़्तारी की सूचना बिल्कुल ग़लत है। एक सूचना मिली थी जिसमें कहा गया कि फाज़िलनगर के समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बेटे के द्वारा पैसे बांटे जा रहे हैं। इस शिकायत पर हम घटनास्थल पर गए| जब हम वहां गए तो 3 गाड़ी मिली और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बेटे को पाया गया, उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है और आगे की जांच की जा रही है|



https://www.thevirallines.net/jaunpur-news-uttar-pradesh-news-akhilesh-yadav-addressed-a-public-meeting-at-machlishahr-in-jaunpur 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन