कुशीनगर : समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य को पुलिस ने कुशीनगर में हिरासत में ले लिया है| बुधवार देर शाम अशोक मौर्य विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही में मतदाता सूची देने गए थे| बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है| कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राज लिंगम के अनुसार, मामला आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है| फिलहाल, अशोक मौर्य से पूछताछ की जा रही है|
कुशीनगर के डीएम एस राज लिंगम ने बताया कि अशोक मौर्य की गिरफ्तारी की खबरें बेबुनियाद है| वही समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे अशोक मौर्य की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है|
समाजवादी पार्टी ने कहा,''पहले हमला अब गिरफ्तारी
समाजवादी पार्टी ने कहा,''यूपी के वरिष्ठ राजनेता, सपा के फाजिलनगर विधानसभा से प्रत्याशी श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी के सुपुत्र श्री अशोक मौर्य जी की फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में BJP के इशारे पर गिरफ्तारी निंदनीय! दलितों~पिछड़ों पर वार का वोट से मिलेगा जवाब हर बूथ पर BJP होगी साफ!
अशोक मौर्य की गिरफ़्तारी पर समाजवादी पार्टी ने कहा,'''स्वामी प्रसाद मौर्या जी के बेटे की गिरफ्तारी योगी आदित्यनाथ और भाजपा की दलितों पिछड़ों के साथ उनकी नफरत को दर्शाती है , पहले फूलन देवी का अपमान ,फिर ओमप्रकाश राजभर ,गुलशन यादव ,कृष्णा पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हमले ये सब आदित्यनाथ का असली जातिवादी चेहरा दिखाते हैं !
अशोक मौर्य की गिरफ़्तारी पर कुशीनगर DM एस. राजालिंगम ने कहा,''उनकी गिरफ़्तारी की सूचना बिल्कुल ग़लत है। एक सूचना मिली थी जिसमें कहा गया कि फाज़िलनगर के समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बेटे के द्वारा पैसे बांटे जा रहे हैं। इस शिकायत पर हम घटनास्थल पर गए| जब हम वहां गए तो 3 गाड़ी मिली और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बेटे को पाया गया, उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है और आगे की जांच की जा रही है|