Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 18: यूक्रेन में पर रूसी हमले बाद से मारियुपोल के 2,100 से अधिक लोग मारे गए

  • by: news desk
  • 13 March, 2022
Russia-Ukraine War Day 18:  यूक्रेन में पर रूसी हमले बाद से मारियुपोल के 2,100 से अधिक लोग मारे गए

Russia and Ukraine War DAY 18:   रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है।  हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में लीव शहर के पास मौजूद एक मिलिट्री बेस पर रूस ने क्रूज मिसाइलें दागीं हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दागी गई मिसाइलों की संख्या 30 से भी अधिक है। इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई है और 57 लोग घायल हुए हैं। रूस ने रविवार को पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क एयरपोर्ट पर भी मिसाइल हमला किया है।



कीव पुलिस के मुताबिक, यूक्रेन के इरपिन में रूसी सेना ने एक अमेरिकी पत्रकार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, एक दूसरा पत्रकार घायल है। मृत ब्रेंट रेनॉड एक अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर और पत्रकार थे। वे NBC और न्यूयॉर्क टाइम्स सहित कई अमेरिकी मीडिया संस्थानों के लिए सेवाएं दे चुके हैं।


यूक्रेन पर हमले का 18वां दिन LIVE


रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से मारियुपोल के 2,100 से अधिक निवासी मारे गए: मेयर



यूक्रेन में 'नरसंहार' रुकना चाहिए: पोप फ्रांसिस

ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने कहा है कि यूक्रेन में कत्लेआम रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम पर पीड़ित लोगों की पुकार सुनी जाए और बमबारी और हमले बंद किए जाएं। पोप फ्रांसिस ने रविवार को यूक्रेन में "नरसंहार" को समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि नागरिकों पर हमलों का कोई औचित्य नहीं है।



पोप ने वेटिकन में अपने रविवार के संबोधन के दौरान कहा कि ईश्वर के नाम पर पीड़ा सह रहे लोगों की पुकार सुनी जाए और बमबारी व हमले रोके जाएं। उन्होंने यूक्रेन में बच्चों के अस्पतालों और नागरिकों को निशाना बना कर किए जा रहे हमलों को निर्मम बताया और कहा कि इनका कोई वैध कूटनीतिक कारण नहीं है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



लवीव के पास बेस पर हमले में मरने वालों की संख्या 35 हुई

लवीव के गवर्नर ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरियी सेंटर बेस पर रविवार की सुबह हुए हमले में 35 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है। पहले यह आंकड़ा नौ बताया जा रहा था। गवर्नर मैक्सिम कोजित्सेकी ने कहा कि हमले में मरने वालों की संख्या नौ से बढ़ कर 35 हो गई है और 134 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह हमला सुबह 5.45 बजे हुआ था जब लवीव के यावोरिव बेस पर दो बड़े धमाके हुए। गवर्नर ने कहा कि रूस ने बेस पर 30 से अधिक मिसाइलें दागी थीं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war


मारियुपोल में खत्म होने वाला है भोजन और पानी

यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में भोजन और पानी का आखिरी भंडार भी खत्म होने वाला है। इसके स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यूक्रेन सरकार की ओर से शहर में मानवीय मदद पहुंचाने की प्रयास किए जा रहे हैं। इस शहर को इस समय रूस की सेना ने घेर रखा है और शहर पर लगातार गोलाबारी की जा रही है।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के खरसन में प्रदर्शन जारी

पूर्वी यूक्रेन के खरसन शहर में प्रदर्शन जारी हैं। यह शहर रूसी बलों के कब्जे में है। इस बीच ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं जिनमें कहा जा रहा है कि रूस एक दिखावटी जनमत संग्रह कराने की योजना बना रहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो यह डोनेत्स्क और लुहांस्क की तरह एक और अलग क्षेत्र बना सकता है और वहां रूस समर्थित प्रशासन स्थापित कर सकता है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


पोलैंड से काम करेगा यूक्रेन का भारतीय दूतावास

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से पोलैंड में स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि देश के पश्चिमी हिस्सों में लगातार हमले हो रहे हैं और आगे के हालात को देखते हुए स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन में रविवार को एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य घायल हो गया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मायकोलाइव पर हवाई हमले में नौ लोग मारे गए

दक्षिणी यूक्रेनी शहर मायकोलाइव पर हवाई हमले में नौ लोग मारे गए हैं, क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने एक ऑनलाइन बयान में कहा|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा, रूस ने एक और मेयर का अपहरण किया

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि आज रूस के युद्ध अपराधियों ने हमारे एक और मेयर का अपहरण कर लिया। जब उन्हें स्थानीय समर्थन नहीं मिला तो वह आतंक पर उतर आए हैं और उन्होंने ड्निप्रोरुद्ने के मेयर येवहेन मात्वेयेव का अपहरण कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं सभी देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मांग करता हूं कि यूक्रेन और लोकंत्र के खिलाफ रूस के आतंक को रोकें।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेनी सांसद ने कहा, रूस के खिलाफ पर्याप्त प्रतिबंध नहीं लगा रहा जर्मनी

यूक्रेन की एक सांसद ने कहा है कि फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों ने रूस के खिलाफ पर्याप्त प्रतिबंध नहीं लगाए हैं। लीसिया वेसिलेंको ने कहा कि वह जितना कर सकते हैं उतना कर नहीं रहे हैं। जर्मनी ने कल रूस से तेल और कोयले की खरीद बंद करना का फैसला लिया था, लेकिन गैस अभी भी एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था में जाना वाला हर पैसा रूस की सेना को मदद पहुंचाता है, जो यूक्रेन में नरसंहार कर रही है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


गोलाबारी बंद होने के बाद नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि,''यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया वहां गोलाबारी बंद होने के बाद जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 



बेलारूस भेजे जा रहे रूसी सैनिकों के शव

यूक्रेन-रूस जंग में दोनों देशों को काफी नुकसान हुआ है। हजारों सैनिक अब तक जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन का तो दावा है कि, उसने 13 हजार से ज्यादा रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। द कीव इंडिपेंटेंड की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलारूस के मुर्दाघर रूसी सैनिकों के शवों से भरे पड़े हैं। इन्हें ट्रकों से लाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन या हवाई जहाज से इन शवों को रूस भेजा जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


सोशल मीडिया पर न पोस्ट करें सेना की गतिविधि- जेलेंस्की

रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों में जोरदार हमला बोला जा रहा है। रविवार सुबह-सुबह कई शहरों पर एयर स्ट्राइक की खबर सामने आ रही है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से अपील की है कि वे यूक्रेनी सेना की गतिविधि सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें। न ही सेना की पोजीशन के बारे में कोई जानकारी साझा करें।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है रूस- नाटो

कीव पर कब्जे के लिए रूस अब अंतिम हमले की तैयारी कर रहा है। इस बीच नाटो प्रमुख ने दावा किया है कि, रूस यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव के पास कई धमाके सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की मदद के लिए आ रहे काफिले को रोक दिया है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


20 से ज्यादा शहरों में सुनाई दिए सायरन

यूक्रेन के 20 से ज्यादा शहरों में एयर रेड अलर्ट के सायरन सुनाई दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि रूस इन शहरों पर कभी भी हवाई हमले कर सकता है। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत जाइतोमिर, लविव, ओडेसा, जपोरिजिया, चर्नीहीव, सूमी समेत कई शहरों में ये सायरन सुनाई दिए हैं।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा गूगल

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के विरोध में कई कंपनियां आ चुकी हैं। अधिकतर ने रूस से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। इस बीच गूगल ने यूक्रेन के समर्थन में नया फीचर जोड़ा है। गूगल की ओर से घोषणा की गई है कि, वह यूक्रेन के एंड्राएड यूजर को हवाई हमले का अलर्ट भेजेगा। इससे हवाई हमले से पहले ही उनके फोन में एयर स्ट्राइक की चेतावनी भेजी जाएगी, जिससे उनकी जान बच सकेगी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पर रूस ने की एयरस्ट्राइक

रूस की ओर से यूक्रेन के लवीव में एयरस्ट्राइक की गई। जानकारी के मुताबिक, यह एयरस्ट्राइक लवीव ओब्लास्ट में स्थिति मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पर की गई। दावा किया जा रहा है कि रूस ने कम से कम आठ मिसाइलें दागीं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


रूस में निवेश से पहले कंपनियां सावधानी से विचार कर लें: सुनक

यूके के चांसलर ऋषि सुनक ने कहा है कि रूस में नए निवेश का देश में कोई मामला नहीं है। उन्होंने इस खबर का स्वागत किया कि बीपी और शेल सहित अन्य कंपनियों ने रूस में अपनी हिस्सेदारी कम करने या बेचने का फैसला किया है। सुनक ने कहा कि कंपनियां को रूस में निवेश करने के बार में गंभीरता और सावधानी से सोचना चाहिए।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन