Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ukraine- Russia War Day 32: तटस्थता के सवाल पर गंभीरता से विचार कर रहा यूक्रेन-ज़ेलेंस्की

  • by: news desk
  • 27 March, 2022
Ukraine- Russia War Day 32: तटस्थता के सवाल पर गंभीरता से विचार कर रहा यूक्रेन-ज़ेलेंस्की

Ukraine- Russia War Day 33: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 32वें दिन भी जंग जारी है। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस ने हमला किया था। इसके बाद से अब तक जंग जारी है। रूस यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। जंग के 32वें दिन लवीव और मारियूपोल पर रूसी रॉकेटों से जबरदस्त हमला बोला गया है। उधर, पोलैंड में जो बाइडन के इस बयान पर कि पुतिन को रूस की सत्ता में और समय तक बने रहने नहीं दिया जा सकता, अमेरिकी विदेश मंत्री ने सफाई दी है और कहा है कि हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है। वहीं, पोप फ्रांसिस ने एक बार फिर युद्ध रोकने की अपील की है। दूसरी ओर, जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देशों में रूस के हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद करने के मामले में साहस की कमी है



अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन जल्द ही सत्ता से बेदखल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रूस ने खुद युद्ध चुना है और यह युद्ध एक दिन या एक महीने में खत्म नहीं हो सकता है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूसी राष्ट्रपति हाउस क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह बाइडेन नहीं तय करेंगे कि पुतिन कब तक सत्ता में रहेंगे। रूस की जनता ने पुतिन को राष्ट्रपति बनाया है। उन्होंने कहा कि बाइडेन के इस बयान से रूस और अमेरिका के बीच संबंध पर और गहरा असर होगा। उधर, अमेरिका में व्हाइट हाउस की तरफ से भी बाइडेन के बयान को लेकर सफाई दी गई है कि उनके कहने का मतलब पुतिन को हटाने का आह्वान करना नहीं था।


यूक्रेन पर हमले का 32वां दिन LIVE



तटस्थता के सवाल पर गंभीरता से विचार कर रहा यूक्रेन: ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यूक्रेनी तटस्थता की रूसी मांग - संघर्ष वार्ता में मास्को के लिए एक प्रमुख मुद्दा  कीव के वार्ताकारों द्वारा बारीकी से देखा जा रहा था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


तुर्की के राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ की फोन पर की बात, संघर्ष विराम पर दिया जोर

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने रविवार को व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। तुर्की के राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ फोन पर संघर्ष विराम पर जोर दिया। साथ ही कहा कि युद्धविराम और बेहतर मानवीय परिस्थितियों की आवश्यकता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


कीव में ऑनलाइन पढ़ेंगे बच्चे

कीव मेयर  विटाली क्लिट्स्को का कहना है कि ऑनलाइन स्कूली शिक्षा सोमवार को फिर से शुरू होगी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


● मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जंग के बीच रूसी सेनाओं ने अपने ही कर्नल यकोव रेजानस्टेव को मार दिया है। 

● यकोव 49वीं संयुक्त शस्त्र सेना के कमांडर थे। रूस में अब तक 7 जनरल स्तर के अधिकारी मारे जा चुके हैं।

● रूस ने खार्किव शहर के होलोकास्ट मेमोरियल पर अटैक किया है। 

● यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया कि नाजी हमले में मारे गए 15000 यहूदियों की याद में यह मेमोरियल बनाया गया था।

● रूसी सैनिकों ने वोलिन शहर पर हमला कर दिया है। यूक्रेनी सेना ने बताया कि 4 रॉकेट शहर पर दागे गए हैं। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।

ब्लैक सी से रूस ने 4 कलिब्र क्रूज मिसाइलें लॉन्च की। इस मिसाइल ने जिटोमिर क्षेत्र में एक मिलिट्री इक्विपमेंट डिपो को तबाह कर दिया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


तेल की कीमतों में इजाफे के लिए यूक्रेन संकट जिम्मेदार: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ईंधन की कीमतों में तेजी के पीछे यूक्रेन संकट को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट ने दुनिया के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इसका कई देशों की अर्थव्यवस्था पर भी असर देखा जा सकता है। तेल की कीमतें केवल भारत में ही नहीं बढ़ी हैं, पूरी दुनिया में इनमें वृद्धि हुई है। ठाकुर ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में कई कदम उठाए हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन संकट से पश्चिम एशिया में अशांति की आशंका: आईएमएफ प्रमुख

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने आशंका जताई है कि यूक्रेन संकट की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में आए तनाव के चलते पश्चिमी एशिया समेत अन्य क्षेत्रों में अशांति के हालात बन सकते हैं। कतर के दोहा में जॉर्जीवा ने कहा कि रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों ने दुनिया के सबसे गरीब लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है इस संकट के कारण गरीब लोगों को खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतों और बेरोजगारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरतें राष्ट्रपति बाइडन: जेम्स रिच

अमेरिका की सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य रिपबल्किन पार्टी के सांसद जेम्स रिच ने राष्ट्रपति जो बाइडन से यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर इधर-उधर की बातें नहीं करने का अनुरोध किया है। रिच का यह बयान पोलैंड में बाइडन के संबोधन के एक दिन बाद आया है, जिसमें बाइडन ने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सत्ता में नहीं रह सकते। रिच ने कहा कि बाइडन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने शब्दों को लेकर और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


28-20 मार्च के बीच वार्ता करेंगे यूक्रेन और रूस

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के बीच यूक्रेन और रूस का प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह वार्ता जारी रखेगा। यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य डेविड अराखमिया ने कहा कि दोनों पक्ष 28 और 30 मार्च के बीच तुर्की में आमने-सामने बैठकर वार्ता करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस ने बंद की जर्मनी के समाचार पत्र की वेबसाइट

रूस के अधिकारियों ने यूक्रेन पहुंचने वाले संदेशों पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत जर्मनी के समाचार पत्र 'बिल्ड' की वेबसाइट को बंद कर दिया है। रूस के संचार एवं मीडिया नियामक रोस्कोमनाडजोर ने कहा कि हमने अभियोजकों के अनुरोध पर बिल्ड की वेबसाइट को बंद कर दिया है। रूस में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन को दो टुकड़ों में बांट सकता है रूस: खुफिया विभाग

यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख किरिलो बुडानोव ने कहा है कि रूस, यूक्रेन को दो टुकड़ों में विभाजित करने की कोशिश कर सकता है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बुडानोव ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह महसूस किया है कि वह पूरे देश (यूक्रेन) को तो निगल नहीं सकते, इसलिए वह ‘कोरियाई परिदृश्य’ के तहत यूक्रेन को संभवत: विभाजित करने का प्रयास करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मारियूपोल में फंसे नागरिकों की मदद करना जरूरी: फ्रांस

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-य्वेस ले ड्रियन ने कहा है कि अगर यूक्रेन मारियूपोल में फंसे नागरिकों की मदद के लिए कुछ नहीं किया गया तो यह सबके लिए शर्मिंदगी भरा होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस स्थिति से बचने के लिए काम कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को मैक्रों ने कहा था कि हम यूक्रेन में स्थिति के समाधान के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से और बातचीत करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



पुतिन पर बाइडन के बयान का नाटो में अमेरिकी राजदूत ने किया बचाव

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान को लेकर नाटो के लिए अमेरिका की राजदूत जूलियाना स्मिथ ने कहा है कि मुझे लगता है कि यह उन घटनाओं को लेकर उनकी एक सैद्धांतिक मानवीय प्रतिक्रिया थी, जो उन्होंने उस दिन सुनी थीं। इस सवाल पर कि क्या बाइडन का बयान एक गलती था, स्मिथ ने कहा कि हमारी रूस में सत्ता परिवर्तन की कोई नीति नहीं है, हमारे विदेश मंत्री यह स्पष्ट कर चुके हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूस की उपस्थिति पर फ्रांसीसी खुदरा विक्रेता औचन के वैश्विक बहिष्कार का आह्वान किया|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए युद्ध अपराध सलाहकार नियुक्त किया

ब्रिटिश सरकार की शीर्ष कानूनी सलाहकार ने रूसी हमले को लेकर यूक्रेन को सलाह देने के लिए एक युद्ध अपराध अधिवक्ता की नियुक्ति की है। अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन ने रविवार को कहा कि सर हॉवर्ड मॉरिसन क्यूसी यूक्रेनी महाभियोजन इरीना वेनेदिक्तोवा के लिए एक स्वतंत्र सलाहकार के रूप में काम करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों में जनमत की मान्यता नहीं होगी: यूक्रेन

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा है कि ऐसे सभी क्षेत्रों में हो रहे जनमत संग्रह अवैध और गैरकानूनी हैं जो अस्थायी रूप से रूस के कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जनमत की कोई मान्यता नहीं होगी। ऐसा करने पर रूस को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से और मजबूत प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस से कोकिंग कोल का आयात जारी रखेगा भारत

यूक्रेन और रूस के खिलाफ युद्ध और रूस पर प्रतिबंधों के बीच खबर सामने आई है कि भारत रूस से कोकिंग कोल का आयात जारी रख सकता है। भारत के इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत की योजना रूसी कोकिंग कोल का आयात दोगुना करने की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


आरोप: यूक्रेनी साहित्य और इतिहास को नष्ट कर रहे रूसी सैनिक

यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार रूसी सैनिक यूक्रेन के साहित्य और इतिहास को नष्ट कर रहे हैं। कीव पोस्ट ने एक ट्वीट में लिखा कि रूसी सेना दोनेत्स्क, लुहांस्क, चेर्नीहीव और सूमी क्षेत्रों में पुस्तकालयों से किताबे निकाल रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं। इन क्षेत्रों पर रूस ने कब्जा कर लिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


पश्चिमी देशों में हमारी मदद के लिए साहस की कमी: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पश्चिमी देशों में रूस के हमलों का सामना कर रहे हमारे देश की मदद करने के मामले में साहस की कमी है और उन्हें और साहस का प्रदर्शन करना चाहिए। जेलेंस्की ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान और टैंक उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन को विमान और अन्य रक्षा उपकरण प्रदान करने के मामले में आनाकानी कर रहे हैं और दूसरी ओर रूस के मिसाइल हमलों में आम नागरिक मारे जा रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


पुतिन पर बाइडन के बयान पर फ्रांस ने असहमति जताई

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से रूस के शासक व्लादिमीर पुतिन के बार में दिए गए बयान से दूरी बना ली है। बीती रात पोलैंड में भाषण के दौरान बाइडन ने कहा था कि पुतिन एक कसाई हैं और उन्हें सत्ता में बने रहने नहीं दिया जा सकता है। हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस ने सफाई दी थी कि अमेरिका सत्ता परिवर्तन की मांग नहीं कर रहा है। मैक्रों ने इसे लेकर कहा कि मैं इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


समाज के वर्तमान के साथ भविष्य को भी तबाह कर देता है युद्ध: पोप

पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए बातचीत की अपील तेज की है। उन्होंने आज सेंट पीटर स्क्वायर में लोगों से कहा कि यह 'क्रूर और मूर्खतापूर्ण युद्ध" एक महीने बाद भी जारी है, जो सभी के लिए हार है। उन रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए कि यूक्रेन में सभी बच्चों में से लगभग आधे बच्चे संघर्ष से विस्थापित हो गए हैं, पोप फ्रांसिस ने कहा कि युद्ध न केवल वर्तमान बल्कि समाज के भविष्य को भी तबाह कर देता है। हालांकि, उन्होंने हमलावर के रूप में रूस का नाम नहीं लिया।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


कीव में लोगों के पास भोजन नहीं, गंदा पानी पीने को मजबूर: यूक्रेनी सांसद

यूक्रेन की सांसद लेसिया वेसिलेंको ने कहा कि कीव में लोग भूख से मर रहे हैं और गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कीव को अभी भी हमलों का सामना करना पड़ रहा है। हर जगह हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोक बेसमेंट में और मेट्रो स्टेशनों में रहने के लिए मजबूर हैं और उनके पास खाना-पानी भी नहीं है। वेसिलेंको ने कहा मारियूपोल में हालात ऐसे ही हैं।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


लीव में ऑयल डिपो पर अटैक

लीव शहर के गवर्नर ने दावा किया है कि रूसी सेना वहां के ऑयल डिपो पर हमला कर दिया है। गवर्नर ने अपने बयान में कहा कि रूसी सैनिकों ने चार हमले किए, जिसमें डिपो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। हमारे पांच लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से 89 व्यवसाय पश्चिमी यूक्रेन में पहुंचाए गए

यूक्रेन की संसद की वित्त व कराधान समिति के अध्यक्ष डेनिलो हेटमैंट्सेव ने कहा है कि देश के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों से 89 व्यवसायों को पश्चिमी यूक्रेन पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को इनमें से 47 व्यवसायों ने अपना काम फिर से शुरू भी कर दिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


'युद्ध रोकने के लिए रूस से बात करें तुर्की और अन्य देश'

तुर्की के राष्ट्रपति के सलाहकार इब्राहिम कालिन ने कहा है कि तुर्की व अन्य देशों को यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने में मदद करने के लिए रूस से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कीव को अपनी सुरक्षा के लिए और सहयोग की आवश्यकता है। कालिन ने कहा कि अगर सब रूस से संबंध समाप्त कर लेंगे तो अंत में उनसे बात करने कौन जाएगा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


अमेरिका की रूस में सत्ता परिवर्तन की कोई योजना नहीं: ब्लिंकन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से यह बयान देने के बाद कि व्लादिमीर पुतिन रूस की सत्ता में नहीं रह सकते, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि रूस में सत्ता परिवर्तन को लेकर हमारी कोई योजना नहीं है। पोलैंड में अपने भाषण के दौरान बाइडन ने कहा था कि पुतिन को अब और रूस की सत्ता में काबिज नहीं रहने दिया जा सकता।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


खारकीव के परमाणु केंद्र पर रूस ने की फिर से गोलाबारी

रूस ने खारकीव में एक परमाणु अनुसंधान केंद्र पर फिर से गोलाबारी की है। यूक्रेन यूक्रेन में परमाणु केंद्रों पर नजर रखने वाली संस्था ‘स्टेट न्यूक्लियर रेग्युलेटरी इंस्पेक्टोरेट’ ने कहा कि ‘खारकीव इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी’ में न्यूट्रॉन स्रोत प्रायोगिक सुविधा केंद्र में शनिवार को आग लग गई थी। युद्ध के चलते इसमें हुए नुकसान का अनुमान लगाने में भी मुश्किल हो रही है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war


यूक्रेन में अनाज निर्यात में भारी कमी

जंग के बाद यूक्रेन में अनाज निर्यात में भारी कमी आई है। यूक्रेनी कृषि मंत्री ने कहा है कि, यूक्रेन से अनाज का निर्यात प्रति माह 4-5 मिलियन टन से घट गया है। इससे विश्व स्तर पर खाद्य की कमी हो सकती है।



मिसाइल हमलों में रिव्ने ओब्लास्ट का तेल डिपो पूरी तरह तबाह

रूसी मिसाइल हमलों में यूक्रेन के रिव्ने ओब्लास्ट में एक तेल डिपो पूरी तरह तबाह हो गया है। रिव्ने के गवर्नर विताली कोवल ने बताया कि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।



दावा- युद्ध में मारे गए रूस के 16,600 सैनिक



डोनाबास में यूक्रेन को घेरने की कोशिश में रूस- यूके

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन में अपनी यूद्ध रणनीति को बदल दिया है। अब रूसी सेना डोनाबास में यूक्रेन के सैनिकों को घेरने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रूसी सैनिक उत्तर में खारकीव और दक्षिण में मारियूपोल की ओर से आगे बढ़ रहे हैं।



24 फरवरी के बाद से 50 प्रतिशत लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

24 फरवरी को जंग शुरू होने से लेकर अब तक करीब 50 प्रतिशत लोगों ने यूक्रेन के मारियूपोल शहर को छोड़ दिया है। यहां के मेयर ने बताया कि 540,000 आबादी वाले शहर से 50 प्रतिशत लोग जा चुके हैं। करीब 60 हजार लोगों को यहां से निकाला गया है। वहीं 20 से 30 हजार लोगों को रूसी सैनिक जबरन रूस ले गए हैं।



यूक्रेन में अब तक मारे गए 139 बच्चे

24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध में यूक्रेन में अब तक 139 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं रूसी हमलों में 205 से ज्यादा घायल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, दोनेत्स्क, चेर्नीहीव, लुहांस्क, जपोरिजिया, खेरसन, सुमी में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है।



40 हजार यूक्रेनियों को रूस ने जबरन हटाया

यूक्रेन के डिप्टी पीएम इरीना वीरेश्चुक ने दावा किया है कि रूस 40 हजार यूक्रेनियों को जबरन किसी अज्ञात जगह पर ले गया है। इन नागरिकों को मानवीय गलियारों के माध्यम से ले जाया गया है। इनके बारे में यूक्रेन को तब जानकारी नहीं थी।



दोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेन ने रोके सात हवाई हमले

यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, उसने दोनेत्स्क व लुहांस्क पर हुए सात हमलों को निष्क्रिय कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रूस को यहां आठ टैंकों, आठ बख्तरबंद वाहनों, तीन वाहनों और एक मोर्टार का नुकसान हुआ है।



एक साम्राज्य को मिटाने पर अमादा तानाशाह- बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा है कि रूस यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि, एक तानाशाह एक साम्राज्य को मिटाने पर अमादा है। लेकिन वह आजादी के लिए लोगों की एकजुटता व प्यार को कभी मिटा नहीं पाएगा।


बाइडन के बयान पर व्हाइट हाउस की सफाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पुतिन को कसाई और सत्ता में नहीं रहना चाहिए जैसे बयानों पर व्हाइट हाउस ने सफाई दी है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि, बाइडन का आशय रूस में सत्ता परिवर्तन का आह्वान नहीं था।



एक लाख शरणार्थियों को आश्रय देगा अमेरिका

रूसी हमले के बाद यूक्रेन छोड़कर भाग रहे लोगों को अमेरिका शरण देने के लिए तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका करीब एक लाख यूक्रनियों को आश्रय देने के लिए तैयार हो गया है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट भी किया है, उन्होंने लिखा कि यूक्रेनी शरणार्थियों की मदद करने के लिए अपनी हम जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। यूक्रेनी लोग संयुक्त राज्य पर भरोसा कर सकते हैं।



परमाणु हथियार का भी करेंगे उपयोग- रूस

रूस सिक्योरिटी काउंसलिंग के डिप्टी चीफ देमित्री मेददेव ने कहा कि अगर हमारे राष्ट्र पर कोई संकट आता है, तो हम परमाणु हथियार का भी उपयोग करेंगे। मेददेव ने कहा कि हम अपने राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता को लेकर प्रतिबद्ध है। अगर कोई भी खतरा हमें महसूस होगा, तो हम न्यूक्लियर अटैक करने भी नहीं हिचकेंगे।



अपने सपनों के लिए एकजुट हुआ है यूक्रेन- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, यूक्रेन अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक जुट हुआ है। देश स्वतंत्र रूप से जीने के लिए एक हुआ है। न कि बीमार लोगों की बुरी कल्पनाओं को पूरा करने के लिए एकजुट हुआ है।



यूक्रेन ने मुक्त कराए जपोरिजिया के दो गांव

रूसी सेना को यूक्रेन से कड़ा प्रतिरोध मिल रहा है। अब यूक्रेन के सैनिकों ने पलटवार करते हुए जपोरिजिया के दो गांवों पोल्तावका व मालिनिव्का को रूसी कब्जे से पूरी तरह मुक्त करा लिया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों सेनाओं के बीच यहां जबरदस्त संघर्ष हुआ।



भगवान की खातिर, यह आदमी दोबारा न आए: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई बताया है। उन्होंने कहा कि, रूसी लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं, लेकिन भगवान की खातिर, यह आदमी दोबारा सत्ता में नहीं रह सकता।



यूक्रेन को 100 अरब डॉलर की सहायता

आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने यूक्रेन को 100 अरब डॉलर (करीब 76 हजार करोड़ रुपए) देने का ऐलान किया है। बाइडेन के पोलैंड दौरे के दौरान यह घोषणा की गई है। बाइडेन पोलैंड में यूक्रेनी शरणार्थियों से भी मिलने पहुंचे थे। एक अनुमान के मुताबिक, यूक्रेन से अब तक करीब 35 लाख लोग पलायन कर चुके हैं।



Ukraine Russia War

युद्ध के 32वें दिन रूस ने मारियूपोल और लवीव पर मिसाइलों से जबरदस्त हमला बोल दिया है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति को बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, मारियूपोल को अब रूसी हमलों से बचा पाना संभव नहीं है। क्योंकि, हथियारों का इंतजार करते-करते हम थक गए हैं। हम मशीन गन से मिसाइल नहीं गिरा सकते। इसके लिए टैंक और प्लेन चाहिए।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन