Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ukraine- Russia War Day 31: बाइडेन ने यूक्रेन से कहा-हम आपके साथ खड़े हैं', रूस को दी चेतावनी....

  • by: news desk
  • 26 March, 2022
Ukraine- Russia War Day 31:   बाइडेन ने यूक्रेन से कहा-हम आपके साथ खड़े हैं', रूस को दी चेतावनी....

Ukraine- Russia War Day 31: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 31वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देश एक दूसरे से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हो रहे। रूसी सेना आए दिन और अधिक आक्रामक होती जा रही है। जंग तेज होने के आसार हैं, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उत्तर अटलांटिक महासागर में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी हैं। रूसी पनडुब्बियां 16 बैलिस्टिक मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं। पुतिन पहले ही न्यूक्लियर डिटरेंट फोर्सेज को अलर्ट पर रहने का आदेश दे चुके हैं।उधर, जर्मनी से 1,500 स्ट्रेला एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों और 100 MG3 मशीनगन्स की एक खेप यूक्रेन पहुंची है।



यूक्रेन में उसके स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का पहला फेज खत्म हो चुका है। रूसी सैनिक अब यहां के पूर्वी डोनबास इलाके की आजादी पर फोकस करेंगे, जहां रूस समर्थित अलगाववादी 8 साल से लड़ रहे हैं। रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सीनियर रिप्रेजेंटिटिव सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस की वॉर कैपिसिटी में काफी कमी आई है। इस वजह से हम अपने मुख्य लक्ष्य डोनबास की आजादी पर फोकस कर सकते हैं। रूस जंग की शुरूआत में ही डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाके को स्वतंत्र देश की मान्यता दे चुका है।


यूक्रेन पर हमले का 31वां दिन LIVE



'आगे लंबी लड़ाई' के लिए तैयार रहें दुनिया

 पोलैंड के वॉर्सा में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि,'' दुनिया को 'आगे लंबी लड़ाई' के लिए तैयार रहना चाहिए



हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं': US

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन से कहा,'''हम आपके साथ खड़े हैं'



'नाटो के क्षेत्र में एक भी इंच घुसने के बारे में मत सोचना: बिडेन का रूस को चेतावनी

रूस को चेतावनी देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि,''नाटो क्षेत्र के एक इंच' पर आगे बढ़ने के बारे में सोचें भी नहीं|




यूक्रेन के लविवि में रॉकेट हमला, पांच घायल

यूक्रेन के पश्चिमी शहर लविव में शनिवार को दो रॉकेट हमलों में पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों से शहर के बाहरी इलाके में शक्तिशाली विस्फोटों के मद्देनजर शरण लेने को कहा। कोज़ित्स्की ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि लविव की (शहर) सीमा के भीतर दो रॉकेट हमले हुए हैं। इससे पहले उन्होंने लविव के पूर्वी किनारे में तीन शक्तिशाली विस्फोटों की सूचना दी थी।



रूसी कुलीन वर्ग का स्वागत, लेकिन कानून का पालन करना होगा तुर्की

रायटर्स ने तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू के हवाले से कहा गया है कि तुर्की में रूसी कुलीन वर्गों का स्वागत है, लेकिन किसी भी व्यवसाय को करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना होगा। तुर्की ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की कड़ी आलोचना की है लेकिन सैद्धांतिक रूप से अपने नाटो सहयोगियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया है। दोहा फोरम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में कैवुसोग्लू ने यह बात कही है। 




बिडेन ने पुतिन को बताया 'कसाई'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पोलैंड के वॉर्सा में यूक्रेन के शरणार्थियों से मिले और उनसे बात की| वॉर्सा में यूक्रेनी शरणार्थियों से मिलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बताया 'कसाई'| बाइडन ने कहा कि पुतिन एक कसाई हैं। 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


ब्लैक सी से रूस ने 4 कलिब्र क्रूज मिसाइलें लॉन्च की। इस मिसाइल ने जिटोमिर क्षेत्र में एक मिलिट्री इक्विपमेंट डिपो को तबाह कर दिया।

यूक्रेन ने रूस छोड़ने वाली कंपनियों को पीस अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। यूक्रेन की सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। ये जानकारी राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक के हवाले से दी गई है।

स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटीफाई ने रूस में स्ट्रीमिंग सर्विस पर रोक लगा दी है। स्पॉटिफाई ने इस महीने की शुरुआत में अपने रूसी ऑफिस को बंद कर दिया था।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि जंग के दौरान आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी घर का निर्माण करेगा।

रूस के सेंट्रल बैंक ने पश्चिमी देशों से फंड के लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।




https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बाइडन ने कहा, नाटो पूरी तरह से एकजुट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, नाटो पूरी तरह से एकजुट है। हमारे दृष्टिकोण में कोई अलगाव नहीं होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि व्लादिमीर पुतिन को यकीन था कि वह नाटो को विभाजित कर देंगे और पूर्व को पश्चिम से अलग करने में सक्षम होंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



बाइडन और डूडा के बीच द्विपक्षीय वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के बीच वारसॉ में द्विपक्षीय वार्ता हुई।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बाइडन ने की पोलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात

अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉर्सा में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा से मुलाकात की। 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन-अमेरिका रक्षा मंत्रियों के बीच बैठक

यूक्रेनी रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि पहली बार 2+2 फॉर्मेट में बैठक हुई। यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ हम अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन III और अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ वर्तमान मुद्दों और राजनीतिक व रक्षा मामलों में सहयोग पर चर्चा कर रहे हैं। शाम को हम यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भाषण के दौरान भी उपस्थित रहेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के रक्षा और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पोलैंड की राजधानी वारसॉ में होगी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूस के रक्षा मंत्री को पड़ा दिल का दौरा

यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने दावा किया है कि रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीखी नोकझोंक के बाद दिल का दौरा पड़ा था। मंत्री ने कहा कि पुतिन ने यूक्रेन में अपने विशेष सैन्य अभियान की 'विफलता' के लिए उन्हें दोषी ठहराया था जिस वजह से दोनों नेताओं के बीच मतभेद बढ़ गया। यूक्रेन के मंत्री ने आगे कहा कि यही कारण है कि रक्षा मंत्री, जिसे युद्ध का दूसरा मास्टरमाइंड माना जाता था, 11 मार्च के बाद से जनता के बीच नहीं देखा गया था। 24 मार्च को, रूसी रक्षा मंत्री को फिर से टेलीविजन पर देखा गया था। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि फुटेज नया था या पुराना।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


पुतिन ने परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक भेजा

अपने परमाणु बलों को विशेष अलर्ट पर रखने के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति पुतिन ने, कई रूसी पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक भेज दिया है। ये पनडुब्बियां 16 बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम हैं। पुतिन के इस कदन के बाद परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूक्रेनी सेना भी रूसी सेना का डटकर मुकाबला कर रही है। इस बीच जर्मनी ने यूक्रेन को लड़ाई आगे बढ़ाने के लिे 1500 और मिसाइलें भेजी हैं।



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी जहाज को उड़ाया

यूक्रेनी सैनिकों ने बर्डियांस्क में रूसी जहाज को नष्ट कर दिया है। इसकी सैटेलाइट इमेज भी जारी की गई है। बता दें कि मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से इस तस्वीर को जारी किया गया है।



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


रूस जॉर्जिया से यूक्रेन में सेना भेज रहा: पेंटागन

पेंटागन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस जॉर्जिया से यूक्रेन में सेना भेज रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


इटली में रूसी राजदूत ने अखबार पर मुकदमा दायर किया

इटली में रूसी राजदूत, सर्गेई रजोव ने शुक्रवार को कहा कि वह इतालवी समाचार पत्र ला स्टैम्पा पर एक लेख पर मुकदमा किया है जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की संभावना की बात लिखी गई थी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


रूसी ब्रिगेड कमांडर पर उसके ही सैनिकों ने हमला कर दिया

पश्चिमी देशों के अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन में लड़ाई के दौरान एक रूसी ब्रिगेड कमांडर पर कथित तौर पर उसके ही सैनिकों ने हमला कर दिया। कमांडर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


एनर्जी प्रोड्यूसिंग देशों को जेलेंस्की ने दी सलाह

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कतर में दोहा फोरम में एनर्जी प्रोड्यूसिंग देशों से रूस के दबाव से बचने के लिए तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने की अपील की। उनकी यह अपील इसलिए मायने रखती है क्योंकि कतर प्राकृतिक गैस के निर्यात के मामले में विश्व का एक प्रमुख देश है। उन्होंने मारियोपोल शहर में किए गए विध्वंस को सीरियाई युद्ध के दौरान अलेप्पो शहर में मचाई गई तबाही के समान बताया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


Ukraine Russia War

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 31वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देश एक दूसरे से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हो रहे। रूसी सेना आए दिन और अधिक आक्रामक होती जा रही है। 



इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसके सैन्य अभियान का पहला चरण लगभग पूरा हो गया है और इसके बाद उसके सैनिक पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्त करने पर केंद्रित करेंगे। दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिणपूर्वी पोलैंड की यात्रा की, जहां उन्होंने अमेरिकी सैनिकों और शरणार्थियों की सहायता करने वाले सहायता कर्मियों से मुलाकात की।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन