Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ukraine- Russia War Day 35: रूसी हमले में अब तक कीव उपनगर इरपिन में 200 लोग मारे गए

  • by: news desk
  • 30 March, 2022
Ukraine- Russia War Day 35: रूसी हमले में अब तक कीव उपनगर इरपिन में 200 लोग मारे गए

यूक्रेन पर हमले का 35वां दिन LIVE : रूस-यूक्रेन जंग का आज 35वां दिन है। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इस्तांबुल में मिले थे। यहां कीव और चेर्नीहीव पर हमले कम करने को लेकर सहमति बनी थी। लेकिन, चेर्नीहीव के मेयर ने बुधवार को कहा कि वादे के बाद भी रूस ने शहर पर हमले कम नहीं किए हैं। वहीं, ब्रिटेन ने भी दावा किया है कि रूस ने अपने सैनिकों को केवल उन्हें फिर से व्यवस्थित करने के वापस बुलाया था और वह हमले कम नहीं करने वाला है। दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि अब तक 40 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ चुके हैं।



रूसी सैनिक लगातार यूक्रेनी शहरों में बमबारी कर रहे हैं, जिससे तमाम शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इसी बीच मायकोलाइव में रूस ने रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर रॉकेट अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।


यूक्रेन पर हमले का 35वां दिन LIVE



यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कीव उपनगर इरपिन में कम से कम 200 लोग मारे गए: मेयर



नॉर्वे से यूक्रेन, यूरोपीय संघ को अधिक ऊर्जा की आपूर्ति करने का आग्रह

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नॉर्वे से यूक्रेन, यूरोपीय संघ को अधिक ऊर्जा की आपूर्ति करने का आग्रह किया|



रूसी कब्जे के दौरान इरपिन में मारे गए करीब 200 नागरिक

कीव के पास स्थित कस्बे इरपिन के मेयर ओलेक्सांद्र मार्कुशिन ने कहा है कि रूस के कब्जे से इलाके को आजाद कराने से पहले यहां 200 से 300 नागरिक मारे गए थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के शव अभी भी मलबे में दबे हुए हैं और यहां रूस की गोलाबारी पूरी रात जारी रही थी।



रूस ने मारियुपोल में रेड क्रॉस की इमारत पर किया हमला

 यूक्रेन की लोकपाल ल्युडमिला डोनिसोवा ने कहा है कि मारियुपोल में रेड क्रॉस की इमारत रूस के हमले की चपेट में आई है। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने मारियुपोल में अंतरराष्ट्री रेड क्रॉस समिति की इमारत को निशाना बनाया। हालांकि, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि यह हमला कब हुआ और इसमें कितने लोग हताहत हुए।



कीव ने बुधवार को कहा कि रूसी सेना ने दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को घेर लिया और नष्ट कर दिया, जहां अधिकारियों ने एक मानवीय आपदा की चेतावनी दी है।



यूक्रेन की आजादी का गारंटर नहीं बनेगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि यूक्रेन की ओर से मॉस्को के सामने पेश किए गए शांति प्रस्ताव के हिस्से के तौर पर यूक्रेन की आजादी का गारंटर बनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन नाटो का सदस्य नहीं है।



माइकोलाइव हमले में मरने वालों की संख्या 15 हुई

यूक्रेन के माइकोलाइव में 29 मार्च को एक प्रशासनिक इमारत पर रूस ने हमला किया था। इसमें जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।



वादे के बाद भी लगातार हमले कर रहा है रूस

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि शांति वार्ता को देखते हुए हमले रोकने का वादा करने वाले रूस के सैनिक चेर्नीहीव शहर पर लगातार हमले कर रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमने कुछ हद कर कीव और चेर्नीहीव के आस-पास से सैनिकों की वापसी होते देखी थी, लेकिन सभी की वापसी नहीं हुई है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-34-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यूक्रेन में हमले कम करने वाला नहीं है रूस: ब्रिटेन

ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि रूस यूक्रन में रुकने वाला नहीं है और वह यहां के शहरों पर मिसाइल हमले और तेज करेगा। इसने दावा किया है कि रूसी सैनिकों की बेलारूस तक वापसी केवल उन्हें फिर से व्यवस्थित करने के लिए की गई थी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-33-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


रूसी विदेश मंत्री ने की नई वैश्विक व्यवस्था की बात

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक नई वैश्विक व्यवस्था के हिस्से के रूप में चीन की सराहना की है। लावरोव इस समय चीन में हैं और अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक से पहले उन्होंने यह टिप्पणी की। उन्होने कहा कि हम आपके और हमारे सहयोगियों के साथ एक बहुध्रुवीय, न्यायपूर्ण और लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था की ओर आगे बढ़ेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


चेर्नीहीव पर लगातार हमले तेज कर रहा है रूस: मेयर

चेर्नीहीव के मेयर व्लादिस्लाव अट्रोशेंको ने कहा है कि रूस ने अपने सैन्य अभियान को धीमा करने का वादा करने के बावजूद चेर्नीहीव पर हमले तेज किए हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक और सबूत है कि रूस झूठ बोलता है। वो कह रहे हैं कि हमले कम किए जाएंगे, लेकिन असलियत यह है कि हमले और तेज हुए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


ब्रिटेन: 'होम फॉर यूक्रेन' योजना के तहत जारी हुए केवल 2700 वीजा

यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते देश छोड़ रहे यूक्रेनी नागरिकों की मदद के लिए ब्रिटेन ने होम फॉर यूक्रेन योजना शुरू की थी। इस योजना का प्रचार भी काफी जोर-शोर के साथ किया गया था। लेकिन, अभी तक इस योजना के तहत केवल 2700 वीजा की जारी किए गए हैं। बुधवार को अपडेट हुए विभागीय आंकड़ों के अनुसार यूक्रेन फैमिली योजना के तहत 22,800 वीजा जारी किए जा चुके हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेन के खरसन में यूक्रेनी पादरी का अपहरण

यूक्रेनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार खरसन इलाके से एक पादरी को रूसी सेना ने बंधक बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक पादरी को तीन लोग खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए अपने साथ ले गए थे। उन्होंने चर्च की तलाशी भी ली थी। खरसन इस समय रूसी सेना के कब्जे में है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेन के साथ वार्ता में अब तक कुछ खास नहीं हुआ: रूस

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस को यूक्रेन के साथ शांतिवार्ता में कुछ भी महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को नहीं मिला है। उन्होंने इस बात का स्वागत किया कि यूक्रेन ने अपनी मांगें लिखित रूप में पेश की हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अभी काफी काम किया जाना बाकी है और इसमें बहुत समय लगेगा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेन का दावा, रूस को अब तक इतना नुकसान

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत होने के बाद से 30 मार्च तक रूस के 17,300 सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही उसे 605 टैंक, 131 विमान, 131 हेलिकॉप्टर और 21 विशेष उपकरणों का भी नुकसान उठाना पड़ा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


इंडोनेशियाई समकक्ष से मिले रूसी विदेश मंत्री

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेत्नो मारसुडी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक चीन के टुंक्सी में हुई।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



रूस के विदेश मंत्री भारत दौरे पर

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं। एजेंसी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा यूक्रेन

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि रूस के हमले के बाद से अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं। एजेंसी ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में यह सबसे बड़ा शरणार्थी संकट है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



रूसी तेल आयात में कटौती करेगा पोलैंड

यूक्रेन पर हमलावर रूस के खिलाफ अब पोलैंड भी खुलकर सामने आने लगा है। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह रूस से होने वाली तेल आपूर्ति में 2022 के अंत तक कटौती करने के लिए कदम उठाएंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन के चर्नीहीव में रात भर बरसाई गईं गोलियां

इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच हुई वार्ता में रूस की ओर से कीव और चर्वीहीव में हमले कम करने का वादा किया गया था। इसके बावजूद रूस की ओर से अपना वादा नहीं पूरा किया गया। चर्नीहीव के गवर्नर ने बताया कि यहां रातभर रूस की ओर से गोलीबारी की गई।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जर्मनी में गैस आपूर्ति के लिए कमेटी गठित

गैस संकट के बीच जर्मनी में इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है। इसके तहत एक कमेटी गठित की गई है, जो गैस आपूर्ति पर नजर रखेगी। वर्तमान में जर्मनी के गैस भंडार लगभग 25 प्रतिशत क्षमता से भरे हुए हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जॉर्जिया के कब्जे वाले हिस्से से रूस ने भेजे थे दो हजार सैनिक

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि, रूस ने अपने सैनिकों की मदद के लिए जॉर्जिया के कब्जे वाले हिस्से से दो हजार सैनिक यूक्रेन में भेजे थे। ये सैनिक दक्षिणी ओसेशिया और अबकाजिया में स्थित रूसी ठिकानों से भेजे गए थे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जंग में अब तक 145 बच्चों की मौत

यूक्रेन के अभियोजक जनरल कार्यालय के मुताबिक, 24 फरवरी को रूस द्वारा किए गए पहले हमले से लेकर अब तक कम से कम 145 बच्चों की मौत हुई है। वहीं 222 अन्य घायल हुए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



गैस आपूर्ति के लिए जर्मनी ने सक्रिय किया इमरजेंसी प्लान

यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर लगे प्रतिबंधों से यूरोपीय देशों के लिए ही संकट खड़ा होता जा रहा है। प्रतिबंधों के कारण गैस आपूर्ति में समस्या आ रही है, वहीं रूस ने भी रूबल के बदले गैस की सप्लाई करने शर्त रख दी है। ऐसे में जर्मनी ने आपूर्ति को सुरक्षित करने के लिए आपातकालीन गैस योजना को सक्रिय किया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


3.9 मिलियन यूक्रेनी शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक, यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बाद 3.9 मिलियन यूक्रीन लोग दूसरे देशों में शरणार्थी हैं। वहीं 6.5 मिलियन यूक्रेनी लोग विस्थापित हो चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


रूसी विदेश मंत्री भी आ सकते हैं भारत

यू्क्रेन पर अपने आक्रमण को सही साबित करने के लिए रूस की ओर से कूटनीतिक पहल शुरू हो गई है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई इन दिनों चीन के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अब वह भारत भी आ सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह तक भारत आ सकते हैं। उधर, उनके दौरे से पहले आज अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह भारत आ रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


भारत आएंगे बाइडन के शीर्ष सलाहकार दलीप सिंह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष सलाहकार दलीप सिंह दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। व्हाइट हाउस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से छेड़ी गई जंग और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर वह अपने समकक्षों से बातचीत करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


पूरे यूक्रेन पर गिराए गए बम

एक तरफ रूस में यूक्रेन के कीव व चर्नीहीव में हमले कम करने का वादा किया है। लेकिन दूसरी तरह पूरे यूक्रेन में उसने बमबारी जारी रखी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, जाइतोमिर, खारकीव देनिप्रो, पोल्टावा में कई जगह धमाकों की आवाज सुनाई दी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


पुतिन-जेलेंस्की में हो सकती है मुलाकात

इस्तांबुल में मंगलवार को दोनों देशों के नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध विराम की उम्मीद नजर आई है। खबरों की मानें तो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सीधी बातचीत हो सकती है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



कीव और चर्नीहीव में सैन्य अभियान कम करेगा रूस

जंग का आज 35वां दिन है। मंगलवार को रूस-यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच इस्तांबुल में बातचीत हुई। इस दौरान रूस ने कीव और चर्नीहीव में सैन्य अभियान कम करने का एलान किया है।

 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



जल्द हो सकती है पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात

डिप्लोमैटिक हल के लिए तुर्की में चल रही रूस-यूक्रेन डेलिगेशन की मीटिंग को रूसी डेलिगेशन ने इस मीटिंग को सकारात्मक बताया है। हालांकि, अभी भी दोनों पक्षों में सीजफायर पर सहमत नहीं बन पाई है। मीटिंग के बाद रूसी डेलिगेशन के एक मेंबर ने दावा किया कि जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तुर्की में मुलाकात हो सकती है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


210 बच्चों की मौत

UN ने मुताबिक, रुसी हमले में सबसे ज्यादा तबाह हुए मारियुपोल शहर में अब तक 210 बच्चों की मौत हो चुकी है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


रूस हमले घटाने पर राजी

रूस ने यूक्रेन पर हमले कम करने का ऐलान किया है। इसके बाद रूस ने अब यूक्रेन की राजधानी कीव से सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर दिया है। इसमें रूसी बटालियन टैक्टिकल ग्रुप (BTG) शामिल है, जो यूक्रेन के राजधानी के आसपास के क्षेत्रों से पीछे हट रही है। दरअसल, रूसी सेना अब दक्षिण और पूर्व में बढ़त बनाने के लिए उत्तर के कुछ क्षेत्रों में पीछे हट रही है


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के 123 एयरक्राफ्ट्स, 74 हेलिकॉप्टर्स को तबाह कर दिया है। इसके अलावा 309 मानव रहित विमान, 172 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 1568 स्पेशल मिलिट्री ऑटोमोटिव इक्विपमेंट्स, 721 फील्ड आर्टिलरी व मोर्टार्स, 1721 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह किया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



रोमानिया कर रहा परमाणु हमले से बचने की तैयारी

रोमानिया की सरकार ने यूक्रेन और रूस के बीच जंग के चलते परमाणु आपातकाल की स्थिति बनने पर तैयारी के लिए लोगों को मुफ्त में पोटैशियम आयोडीन की टैबलेट बांटने का फैसला लिया है। देश के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जांद्रू रफीला ने कहा कि परमाणु हमला होने की संभावना कम है लेकिन यह संभव है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war 


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने डेनमार्क की संसद को संबोधित किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि मारियुपोल की रूसी घेराबंदी मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने एक वीडियो संबोधन में डेनिश संसद से कहा- रूसी सैनिक मारियुपोल में जो कर रहे हैं वह मानवता के खिलाफ एक अपराध है, जो वास्तविकता में पूरी दुनिया के सामने हो रहा है। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि शेल्टर्स में नागरिकों के छिपे होने की जानकारी होने के बावजूद रूसी बलों ने उन्हें उड़ा दिया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन