Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 55: यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' के लिए पुतिन ने ली जिम्मेदारी

  • by: news desk
  • 19 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 55:  यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' के लिए पुतिन ने ली जिम्मेदारी

Russia-Ukraine War Day 55रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 55वां दिन है। यूक्रेन ने कुछ वक्त पहले ब्लैक सी में रूस के सबसे बड़े जंगी जहाज मास्कोवा को तबाह कर दिया था। अब शिप की तबाही की झलक लोगों के सामने आई है। यूक्रेन का दावा था उसके मिसाइल अटैक से मास्कोवा डूबा है जबकि रूस का कहना है कि ऐसा आग लगने से हुआ है न कि यूक्रेन के अटैक से।


दूसरी तरफ जपोरिजिया की लोकल गवर्नमेंट का दावा है कि रूस ने उसके 155 नागरिकों का किडनैप कर लिया था, जिनमें से 86 को रिहा कर दिया गया। यानी की अभी भी 69 नागरिक रूस की कैद में हैं।


यूक्रेन पर हमले का 55वां दिन



रूसी दूत ने कहा कि,''रूस जवाबी कार्रवाई करेगा अगर उसका वारसॉ दूतावास काम नहीं कर सकता है|

● यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' के लिए पुतिन ने ली जिम्मेदारी, जर्मन चांसलर ने कहा.

●इटली ने कहा कि यूक्रेन को लेकर  रूस पर नए प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं



UN प्रमुख ने पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण की निंदा की| रूढ़िवादी पवित्र सप्ताह को चिह्नित करने के लिए 4-दिवसीय संघर्ष विराम का आह्वान किया|



पूर्वी यूक्रेन पर नियंत्रण के लिए रूस ने हमले तेज किए

यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। रूसी सेना सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोर्चे के तहत आने वाले शहरों और कस्बों को निशाना बना रही है। दोनों देशों ने इसे 24 फरवरी से शुरू हुई जंग का नया चरण बताया है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-54-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin:


● मारियुपोल में सैकड़ों लोग अभी भी स्टील प्लांट में छिपे हुए हैं। इनके लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाने की मांग की गई है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-53-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-20300-russian-troops-killed


● रूस ने 36 यूरोपीय राजनयिकों को निकाला: विदेश मंत्रालय


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-49-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19800-russian-soldiers-killed



यूक्रेन में हमारा अभियान नए चरण में प्रवेश कर रहा: लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है तथा इस ऑपरेशन का एक और चरण अब शुरू हो रहा है। लावरोव ने जोर दिया कि हमारे इस अभियान का उद्देश्य ‘दोनेत्स्क और लुहांस्क गणराज्यों की पूर्ण स्वतंत्रता है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-48-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19500-russian-soldiers-killed


● रूस का कहना है कि मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के लिए मानवीय गलियारा खोला गया, जो हथियार डालने पर सहमत हुए



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


● पश्चिम यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए सब कुछ कर रहे है: रूस


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस ने सभी यूक्रेनी सुरक्षा बलों से 'तुरंत हथियार डालने' का आह्वान किया

रूस ने यूक्रेनी सेनाओं से "तुरंत हथियार डालने" का आह्वान किया है और घेराबंदी वाले बंदरगाह शहर मारियुपोल के रक्षकों को अपना प्रतिरोध छोड़ने के लिए एक नया अल्टीमेटम जारी किया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जेलेंस्की ने EU की मेंबरशिप का फॉर्म भरा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जिस नाटो की मेंबरशिप के लिए युद्ध का खतरा मोल लिया था, अब तक उस नाटो से उन्हें ठीक से हथियार तक नहीं मिले हैं। अब जेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन (EU) की मेंबरशिप के लिए फॉर्म भरा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



● रूस का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन में रातों-रात दर्जनों हमले किए गए



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोई नागरिक नहीं निकाला गया: यूक्रेन

कीव के उप प्रधान मंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि,''यूक्रेन में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को नागरिकों को निकालने के लिए कोई मानवीय गलियारा नहीं होगा क्योंकि रूसी पक्ष से कोई समझौता नहीं हुआ है"


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us

● यूक्रेन के इरपिन शहर में 269 लोगों की कब्रें मिलीं। ये सभी आम नागरिक थे जो रूसी हमले में मारे गए।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


● डोनबास में ''तीव्र'' बमबारी जारी है


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



यूक्रेन सीमा के पास उड़ते दिखे चार परमाणु बॉम्बर

रूसी सेना आक्रामक मूड में दिख रही है। हाल ही में एक वीडियो फुटेज में चार रूसी टीयू-95 न्यूक्लियर बॉम्बर जिन्हें बियर के नाम से जाना जाता है, रूस के कलुगा क्षेत्र में उड़ते दिखाई दिए जो कि यूक्रेन सीमा से लगा है। आशंका है कि रूसी सेना परमाणु हमले का अभ्यास कर रही है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


● पुतिन ने कहा कि रूस पर प्रतिबंध लगाने से पश्चिमी देशों को ही नुकसान हुआ। रूस पर असर नहीं पड़ा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


डोनबास में नए हमलों की तैयारी में रूस: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना डोनबास में नए हमले की तैयारी कर रही है। सैनिकों और हथियारों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूस ने लीव पर दागी मिसाइल, 7 की मौत

अब तक रूसी हमलों से काफी हद तक सुरक्षित रहे लीव पर रूसी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन के कुल 315 ठिकानों पर हमले किए। इन हमलों को यूक्रेन के ईयू की ओर बढ़ने का रूसी जवाब माना जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


जल्द ही यूक्रेन पर 'परमाणु' हमला कर सकता है रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि दुनिया को रूसी राष्ट्रपति पुतिन द्वारा परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए। देश की राजधानी कीव में बोलते हुए जेलेंस्की ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का भी उपयोग कर सकते हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


● रूस ने पूर्वी यूक्रेन में एक बड़ा आक्रमण शुरू किया है|

● रूस के तीसरे रैंक के कप्तान और लैंडिंग जहाज सीजर कुनिकोव के कमांडर अलेक्जेंडर चिर्वा, यूक्रेन युद्ध में मारे गए।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations



यूक्रेन नहीं जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन जाने की योजना टाल दी है। बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडन से कीव आकर रूसी लड़ाई के खिलाफ समर्थन देने के लिए कहा था और यहां की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा था।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



लविव में रूसी सेना ने किया हमला, 7 की मौत, 11 घायल

यूक्रेनी शहर लविव में रूसी सेना ने हवाई हमला कर दिया है। इस हमले में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 



बूचा नरसंहार के आरोपी को पुतिन ने किया सम्मानित

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन के बूचा शहर में क्रूरता करने के आरोपी को मानद उपाधि से सम्मानित किया। समाचार एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि यूक्रेन के बूचा शहर में बड़े पैमाने पर कब्रें और शव पाए जाने की तस्वीरें सामने आने के बाद से दुनियाभर में इस घटना की निंदा करते हुए इसकी जांच कराने की मांग उठाई गई थी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 



Russia-Ukraine War

 रूस ने 24 फरवरी के यूक्रेन पर हमला कर दिया। इस हमले को अब लगभग दो महीने हो जाएंगे। यूक्रेन के कई शहर तहस-नहस हो चुके है|आसामान से बरसती मौत ने लाखों को बेघर किया तो हजारों जान गंवा चुके हैं। वहां से हर रोज दिल-दिमाग को झकझोरने वाली कहानी और तस्वीरों के आने का सिलसिला जारी है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


उधर,''कई देशों की मध्यस्थता के बावजूद दोनों देश किसी स्थायी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। रूसी सेना आए दिन जहां और भी अधिक हमलावर होती जा रही है वहीं यूक्रेनी सेना भी डटकर मुकाबला कर रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि मारियूपोल शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है हालांकि, यूक्रेन ने इससे इनकार किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि मारियूपोल में हालात जरूर कठिन हैं लेकिन अभी यहां हम रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन