नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर चौतरफा हमला बोला| कुछ दिन पहले ,स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने उन्हें "कम से कम 7-8 बार थप्पड़" मारे और उनके "छाती, पेट पर "लातें" मारते हुए उन्हें "बेरहमी से घसीटा"।
इस मामले में, केजरीवाल के आवास पर एक स्टाफ सदस्य के साथ मालीवाल की तीखी बहस का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने उनके आरोपों को 'झूठ' बताया। पार्टी ने कहा “जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, भाजपा परेशान है। तभी इस बार सीएम के ख़िलाफ़ षड्यंत्र में भाजपा ने स्वाति मालीवाल को चेहरा बनाया। 13 मई को स्वाति मालीवाल को बिना appointment के CM हाउस इसलिए भेजा गया, ताकि मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाये जा सके। वो ज़बरदस्ती CM हाउस में घुसी और जब CM नहीं मिले जो साज़िश में विभव कुमार को ही फँसा दिया…. स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं,'' ।
मामले की जांच के लिए केजरीवाल के आवास पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। AAP सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंची।
केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की साजिश का चेहरा है स्वाति मालीवाल: आतिशी
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाट के तहत बीजेपी ने एक साजिश रची, जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उन्होंने कहा, 'उनका (स्वाति मालीवाल का) इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट की गई।
आतिशी ने कहा, "आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह विभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है ..."
जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा: स्वाति मालीवाल
आतिशी के बयान पर, स्वाति मालीवाल ने कहा, "पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!
कोर्ट ने मालीवाल का बयान दर्ज किया
फिलहाल, शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मालीवाल का बयान दर्ज किया. केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को स्वाति मालीवाल की शिकायत के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज की। एफआईआर के अनुसार, मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने उन्हें "कम से कम सात से आठ बार थप्पड़" मारे, जबकि वह "चिल्लाती रहीं" और "लात मारते" हुए उन्हें "क्रूरतापूर्वक घसीटा"।
क्या है वायरल वीडियो?
वायरल वीडियो में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को 13 मई को दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर दिखाया गया है। हम वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकते।
52 सेकंड के इस वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वहीं, सीएम केजरीवाल के सहयोगी के साथ नोकझोंक भी सुनाई दे रही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल का विभव कुमार पर गुस्सा भी फूट रहा है। वो कहती हैं, 'आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। मैं पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी। नहीं... अब जो होगा, अंदर ही होगा, जो करना है करो... तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया।' वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से रिक्वेस्ट कर रहे हैं इस पर वो कहती हैं, 'मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए, उसके बाद मैं बात करूंगी।' इस पर कर्मचारी कहते हैं, 'पुलिस भी तो बाहर ही आएगी, यहां तक नहीं आएगी ना?'
दिल्ली पुलिस का कहना है कि वीडियो उनकी जानकारी में आया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मालीवाल पर हमले के सिलसिले में एक FIR दर्ज़ की गई है, जिसमें दिल्ली CM के सहयोगी विभव कुमार का नाम है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान आज दर्ज़ किया गया है।
राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू...: वायरल वीडियो पर स्वाति मालीवाल:
मामले का वीडियो सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा: "हर बार की तरफ इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवा के आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है कि ये इस अपराध को अंजान देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।"