Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 44: पूर्वी यूक्रेन ट्रेन स्टेशन पर हमले में 5 बच्चों सहित 50 की मौत, 100 से ज्यादा घायल; चेर्निगिव शहर में अब तक करीब 700 लोग मारे गए

  • by: news desk
  • 08 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 44: पूर्वी यूक्रेन ट्रेन स्टेशन पर हमले में 5 बच्चों सहित 50 की मौत,  100 से ज्यादा घायल; चेर्निगिव शहर में अब तक करीब 700 लोग मारे गए

Russia-Ukraine War Day 44:  रूस-यूक्रेन जंग के 43 दिन पूरे हो चुके हैं। रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 44वां दिन है। रूसी हमले के बाद से यूक्रेन के हालात बदतर होते जा रहे हैं।  यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि बोरोड्यांका शहर के हालात बहुत खराब हैं। यहां बूचा से बुरी स्थिति है। वहीं युद्ध अपराधों के आरोपी रूस को  संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकार परिषद ने बाहर कर दिया है। इस दौरान हुई वोटिंग में 93 देशों ने रूस के विरोध में मतदान किया, तो भारत समेत 58 देश मतदान से दूर रहे। 



इस बीच रूस ने पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर क्रूज मिसाइल से हमला किया है। हमले में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हमला डोनेट्स्क के क्रामटोरस्क में हुआ है। डोनेट्स्क के गवर्नर ने बताया कि जिस समय हमला हुआ, उस समय हजारों लोग यहां से बाहर निकलने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।




यूक्रेन पर हमले का 44वां दिन


शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में, उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि रूस को और अधिक कड़े प्रतिबंधों के कारण एक धुंधला भविष्य का सामना करना पड़ रहा है।



● फ्रांस ने यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर हमले को 'मानवता के खिलाफ अपराध' बताया

● ऑस्ट्रिया के चांसलर यूक्रेन के दौरे पर रवाना|

●  यूक्रेन रेलवे स्टेशन पर हमला 'अत्याचारी': जर्मन चांसलर स्कोल्ज़



जेलेंस्की ने कहा- रूस को दंडित किया जाना जरूरी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना पर जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि यह एक ऐसी बुराई है जिसकी कोई सीमा नहीं है और अगर इसे दंडित नहीं किया गया, तो यह कभी नहीं रुकेगा। साथ ही यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी रूस पर नागरिकों के जानबूझकर वध करने का आरोप लगाया।



यूक्रेन को मास्टिफ बख्तरबंद वाहन देगा ब्रिटेन

ब्रिटेन ने यूक्रेन को 'मास्टिफ' बख्तरबंद वाहन भेजने का एलान किया है। देश के रक्षा सचिव बेन वॉलेस ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह यूक्रेन को ऐसे कितने वाहन भेजेंगे। इसे चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए ब्रिटेन के सैनिक यूक्रेन के एक पड़ोसी देश पहुंचेंगे। 



मकरीव में रूसी सैनिकों ने 132 नागरिकों की हत्या की

मकरीव के मेयर वेदिम तोकर ने कहा है कि शहर में रूसी सैनिकों ने 132 नागरिकों की हत्या की है। उन्होंने कहा कि गोलाबारी में 40 फीसदी शहर तबाह हो चुका है। यह शहर राजधानी कीव से 50 किलोमीटर पश्चिम की ओर है और यहां की आबादी लगभग 10 हजार है। यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने इसे 22 मार्च को रूस के कब्जे से मुक्त कराया था।



'मानवता के खिलाफ अपराध है रेलवे स्टेशन पर हुआ हमला'

यूक्रेन की महाभियोजक इरीना वेनेडिक्टोवा ने कहा है कि दोनेत्स्क में क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुआ हमला मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यह मानवता के खिलाफ अपराध है। इस मामले में एक प्री-ट्रायल जांच शुरू की गई है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-43-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



यूक्रेनी नागरिकों को जबरन अपने देश ले जा रहा रूस

यूक्रेन की मानवाधिकार आयुक्त ल्यूडमिला डेनिसोवा ने कहा है कि रूसी सैनिक छह लाख यूक्रेनी नागरिकों को जबरन यहां से रूस ले गए हैं। इनमें एक लाख 21 हजार बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि खारकीव क्षेत्र के इजयुम शहर से नागरिकों को जबरन रूस ले जाया जा रहा है। डेनिसोवा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस की सेना ने इस तरह की हरकत की हो।

https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-42-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america 

जॉनसन और स्कोल्ज ने की रेलवे स्टेशन पर हमले की निंदा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता में यूक्रेन के दोनेस्त्स्क क्षेत्र में क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर नागरिकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। जॉनसन ने कहा कि यह हमला दिखाता है कि व्लादिमीर पुतिन की सेना कितना नीचे गिर चुकी है। वहीं, स्कोल्ज ने कहा कि मैं मानता हूं कि पुतिन इन युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।

https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-41-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america 


ओडेसा में लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू

यूक्रेन के ओडेसा में मिसाइल हमले की धमकी के बाद सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-40-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यूरोपी आयोग की अध्यक्ष ने किया बूचा का दौरा
यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आज यूक्रेन के बूचा का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बूचा में हमने मानवता को बिखरते हुए देखा है। बूचा के लोगों के साथ पूरी दुनिया इसका शोक मना रही है। हम इस महत्वपूर्ण लड़ाई में यूक्रेन के साथ खड़े हैं। उनके साथ स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर और विदेश मामलों व सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल भी मौजूद रहे। बोरेल पूर्व में कह चुके हैं कि ईयू बूचा और अन्य शहरों में कथित युद्ध अपराधों की जांच के लिए 7.5 मिलियन यूरो आवंटित करेगा।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-39-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america 


यूरोपीय संघ रूसी कोयला प्रतिबंधित करने पर सहमत हुआ

यूक्रेन में युद्ध को लेकर यूरोपीय संघ के देश ऊर्जा उद्योग पर पहले प्रतिबंध के तहत रूसी कोयले पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत हुए हैं। लेकिन 27 देशों ने तेल और प्राकृतिक गैस पर व्यापक प्रतिबंध लगाने में असमर्थता व्यक्त की है। यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने कहा कि कोयले पर प्रतिबंध से रूस को प्रति वर्ष चार अरब यूरो (334 अरब पांच करोड़ 48 लाख 20 हजार रुपये) का नुकसान हो सकता है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-38-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america 


Russia's tit-for-tat move :रूस ने 45 पोलिश राजनयिकों को निष्कासित किया: विदेश मंत्रालय 

रूस ने अपने यहां स्थित पोलैंड के दूतावास और वाणिज्य दूतावास के 45 कर्मचारियों को देश से निकालने का एलान किया है। रूस ने यह कार्रवाई पोलैंड के ऐसे ही एक कदम के जवाब में की है। 23 मार्च को पोलैंड के आंतरिक मंत्री मारियुस्ज कमिंस्की ने 45 रूसी राजनयिकों को जासूसी के आरोप में देश से निकालने की घोषणा की थी। 



 https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-37-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


रूस ने पहली बार माना कि जंग में उसकी सेना को हुआ भारी नुकसान
रूस ने पहली बार जंग में हुए अपने सैन्य नुकसान को स्वीकारा है। रूसी सेना के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा- इस युद्ध में काफी रूसी सैनिकों को जान गंवानी पड़ी है। इस दौरान दिमित्री ने मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई। इसके पहले रूस ने सिर्फ 1,351 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-36-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


लोगों के सिर में मारी गई थी गोली

यूक्रेन के बूचा में अटैक के बाद मारे गए लोगों के शव निकाले जा रहे हैं। राहत दल के एक अधिकारी ने कहा- हम घरों से डेड बॉडी निकाल रहे हैं। एक बॉडी के सिर में गोली मारी गई थी। रोड और यार्ड से भी कई लोगों के शव मिले हैं। मृतकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि शवों का रैंडम पोस्टमॉर्टम करने का फैसला लिया गया है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-35-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


● पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर हमले में 5 बच्चों सहित 50 की मौत: राज्यपाल

पूर्वी यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन पर हुई स्ट्राइक में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि,''पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रूस के स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हुई, जिसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं| कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। 



बुचा नरसंहार के बावजूद रूस और यूक्रेन बातचीत को तैयार': तुर्की अधिकारी

तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि बूचा से नरसंहार की तस्वीरें सामने आने के बाद भी यूक्रेन और रूस तुर्की में बातचीत करना चाहते हैं।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-34-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यूक्रेन के चेर्निगिव शहर में अब तक करीब 700 लोग मारे गए: मेयर

यूक्रेन के चेर्निगिव शहर में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक करीब 700 लोग मारे गए| चेर्निहीव के मेयर व्लादिस्लाव अट्रोशेंको ने कहा है कि शहर पर कब्जे के दौरान रूसी सैनिकों ने लगभग 700 लोगों की हत्या की। उन्होंने कहा कि एक महीने कब्जे के दौरान रूसी सैनिकों ने 70 फीसदी शहर को तबाह कर दिया है। 


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-33-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



ट्रेन स्टेशन हमले पर बोले जेलेंस्की, बुराई की कोई सीमा नहीं

दोनेत्स्क के क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रूस की ओर से रॉकेट हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि बुराई की कोई सीमा नहीं है। अगर इसे दंडित नहीं किया गया तो यह कभी नहीं रुकेगी। इस हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है और 100 घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस बार-बार नागरिकों पर हमले कर रहा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


स्लोवाकिया ने यूक्रेन भेजा एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम

रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद के लिए स्लोवाकिया ने उसे एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम भेजा है। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह डिफेंस सिस्टम अधिक से अधिक निरपाध यूक्रेनी नागरिकों की जान बचाने में मदद करेगा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकते हैं यूक्रेन में हालात

यूक्रेन के नेताओं ने कहा है कि रूस के सैनिक सब कुछ तबाह करके देश से वापस जा रहे हैं। इसकी वजह से आने वाले दिनों में और अधिक भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है। रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें, सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं। आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



दोनेत्स्क में हुए हमले में मृतकों की संख्या 39 हुई

दोनेत्स्क में क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुई स्ट्राइक में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। क्षेत्रीय गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि रूस के इस रॉकेट हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है और 100 घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



जापान ने आठ रूसी राजनयिकों को निकालने का एलान किया

जापान सरकार ने कहा है कि वह यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर अपने देश से आठ रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर रही है। जापान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिकारिको ओनो ने शुक्रवार को इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उप विदेश मंत्री ताकेओ मोरी ने रूसी राजदूत मिखाइल गालुजिन को इस बारे में सूचित कर दिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


रूस पर नागरिकों की हत्या का आदेश देने का आरोप

जर्मनी के एक दावे ने यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार के आरोप झेल रहे रूस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जर्मनी ने कहा है कि उसके इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट ने सेटेलाइट के जरिए रूसी सेना का रेडियो ट्रांसमिशन रिकॉर्ड किया है। इस बातचीत में रूसी सेना के अधिकारी सैनिकों को आम नागरिकों की हत्या करने का आदेश दे रहे हैं। जर्मनी ने इस ऑडियो को रिलीज भी किया है और कहा है कि यह ऑडियो बूचा शहर का हो सकता है, जहां पिछले दिनों सैकड़ों नागरिकों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि रूस ने इसे प्रोपेगैंडा बताते हुए खारिज कर दिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


 यूक्रेनी मीडिया ने दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन का सूमी इलाका पूरी तरह से रूसी सैनिकों के कब्जे से मुक्त हो गया है।

● UN ने कहा कि यूक्रेन में अब तक 1611 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसमें 131 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 2227 लोग घायल हैं।

● जंग के बीच यूक्रेन की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 20 बख्तरबंद गाड़ियां भेजी हैं। वहीं जापान ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा- बोरोडियांका शहर में बूचा से भी बदतर हालात हैं। वहां पर रशियन मिलिट्री ने लोगों की हत्या की है

● यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने जंग में अब तक रूस के 18 हजार से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है।

● UN ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से 43 लाख लोगों ने दूसरे देशों में शरण ली है। करीब 65 लाख लोग अपने ही देश में विस्थापित हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मिसाइल हमले में हमारा हाथ नहीं: रूस

पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क में एक रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में क्रेमलिन ने रूस का हाथ होने से इनकार किया है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बल शुक्रवार को क्रामातोर्स्क में किसी अभियान पर नहीं थे। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जिस मिसाइल से हमला हुआ उसका इस्तेमाल केवल यूक्रेन की सेना करती है। यह वैसी ही मिसाइल है जिससे 14 मार्च को दोनेत्स्क पर हमला किया गया था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूसी कोयले पर ईयू का प्रतिबंध अगस्त से शुरू होगा

यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से रूस के कोयले पर प्रतिबंध की शुरुआत अगस्त से होगी। रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर ईयू के पांचवें पैकेज में कुछ अपवादों के साथ कई रूसी जहाजों को इसके दायरे में लाया गया है। इसके अलावा आयात-निर्यात के प्रतिबंध और सख्त किए गए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूके ने लगाए पुतिन और लावरोव की बेटियों पर प्रतिबंध

अमेरिका की तरह यूनाइडेट किंगडम (यूके) ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


● अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी रूस के व्लादिमीर पुतिन और  विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बेटियों पर प्रतिबंध लगाया.. 

●  ट्रेन स्टेशन पर घातक हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस को एक 'दुष्ट' बताया जिसकी 'कोई सीमा नहीं', 

●  जापान के प्रधान मंत्री ने रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें कोयला आयात प्रतिबंध भी शामिल है 

●  यूक्रेन में सैनिकों को भेजे जाने के बाद रूसी केंद्रीय बैंक ने प्रमुख दर में कटौती की.... 20 से 17 प्रतिशत कर दिया:रूस


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


एक सप्ताह में यूक्रेन के उत्तर से पूर्व में होगी रूसी सैनिकों की तैनाती- रिपोर्ट

ब्रिटेन के खुफिया विभाग ने बताया कि यूक्रेन के उत्तर से पूर्व में रूसी सैनिकों की दोबारा तैनाती में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र को पूरी तरह खाली करने के बाद कुछ सैनिकों को डोनाबास में तैनात किया जा सकता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बूचा की सामूहिक कब्र से मिला 15 साल की लड़की का शव

यूक्रेन के महाभियोजक ने बताया कि बूचा की सामूहिक कब्र से वयस्क शवों के बीच एक 15 साल की लड़की का शव भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि वयस्कों की अपेक्षा बच्चों के और भी ज्यादा शव मिलने की आशंका है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन करेगा रूसी सम्पत्तियों का राष्ट्रीयकरण

रूस से जंग में यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। अब यूक्रेन ने अपने नुकसान की भरपाई रूसी सम्पत्तियों से करने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यूक्रेन में मौजूद सभी रूसी सम्पत्तियों का राष्ट्रीयकरण किया जा रहा है, जिससे सैन्य नुकसान की भरपाई की जा सके।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन में 1611 नागरिकों की मौत

रूसी हमलों में यूक्रेन में अब तक 1611 नागरिकों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इसमें 131 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 2227 लोग घायल हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 


रूस ने ओडेसा पर फिर किया हमला

रूस ने यूक्रेन के ओडेसा पर फिर से हमला किया है। इस बार हमला काला सागर की ओर से किया गया है। ओडेसा नगर परिषद के मुताबिक, रूसी मिसाइल हमले ने क्षेत्र के कुछ बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 


● पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क में स्टेशन पर हमले में 35 की मौत, 100 घायल: रेलवे प्रमुख 

●  यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रेमाटोरस्क में रेलवे स्टेशन पर कथित रॉकेट हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत 

●  यूक्रेन युद्ध के कारण विश्व खाद्य कीमतें 'अब तक के उच्चतम स्तर' पर पहुंच गईं 

● पूर्वी यूक्रेन में दो रॉकेट स्ट्राइक ट्रेन स्टेशन निकासी के लिए इस्तेमाल किया गया|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



बूचा में मारे गए 163 लोगों के शवों की पहचान

बूचा नरसंहार में मारे गए 163 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है। बूचा के मेयर ने बताया कि, अभी तक 320 शव मिले हैं। हर दिन शव बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसमें से 163 लोगों की पहचान की गई है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



यूक्रेन को 500 मिलियन यूरो की मदद देगा यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ ने यूक्रेन को हथियारों के लिए 500 मिलियन यूरो का प्रस्ताव दिया है। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने भी यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त 500 मिलियन यूरो जारी करने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain



रूस ने दी थी यूएन सदस्य देशों को धमकी

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से रूस को बाहर कर दिया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में वोटिंग से पहले रूसी राजनायिकों की ओर से सदस्य देशों को पत्र लिखा गया था। इसमें रूस के खिलाफ वोट न करने को लेकर धमकी भी दी गई थी। रूस ने कहा था कि, ऐसा करके आप दुश्मनी की तरफ कदम बढ़ाएंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 


रूस से तेल व गैस आयात पर प्रतिबंध वाले बिल पर अमेरिकी सांसद एकमत

रूस से गैस व तेल के आायात पर पूरी तरह प्रतिबंध वाले बिल पर अमेरिकी संसद एकमत नजर आई। यूएस कांग्रेस के उच्च सदन में सर्वसम्मति से यह बिल पास किया गया। अब सिर्फ इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होने हैं।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations 


रूसी मीडिया ने जारी किया बूचा नरसंहार का वीडियो

रूसी मीडिया मेडुजा की ओर से बूचा नरसंहार का वीडियो जारी किया गया है। इसमें मरे हुए लोगों को दिखाया गया है। यह वीडियो 23 से 30 मार्च के बीच का है, जिसे ड्रोन के द्वारा बनाया गया। इसमें शव और रूसी सैन्य उपकरण देखे जा सकते हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


रूसी सेना के कब्जे से मुक्त हुआ सूमी

यूक्रेन का सूमी पूरी तरह से रूसी कब्जे से मुक्त हो गया। सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर ने फेसबुक पर बताया कि, यह क्षेत्र रूसी सेना से मुक्त हो गया है और यूक्रेन की सेना यहां दोबारा अपना कब्जा जमा चुकी है। हालांकि, कहीं-कहीं धमाकों की आवाज अभी भी आ रही है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


रूस ने मानी सैन्य नुकसान की बात

यूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच पहली बार रूस ने माना है कि, उसे काफी सैन्य नुकसान हुआ है। रूस ने इस जंग को सबसे निराशाजनक माना है। क्रेमलिन प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें सैनिकों का बहुत नुकसान हुआ है। यह हमारे लिए बड़ी त्रासदी है। दरअसल, यूक्रेन में रूस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उम्मीद से परे यूक्रेनी सेना से उसे कड़ा प्रतिरोध मिल रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 



इरपिन शहर में तीन दिन का कर्फ्यू

यूक्रेन के इरपिन शहर में तीन दिन का कर्फ्यू लगाया गया है। इरपिन के मेयर की घोषणा के मुताबिक, आज रात नौ बजे से 11 अप्रैल सुबह नौ बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान शहर में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 



 US ने अब तक यूक्रेन को 1.7 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता के हथियार उपलब्ध कराए

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा,''संघर्ष की शुरुआत के बाद से अब तक हमने यूक्रेन को 1.7 बिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता के हथियार उपलब्ध कराए हैं। हम यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देना बंद नहीं कर रहे हैं और न ही रोक रहे हैं|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


Russia Ukraine War:

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 44वां दिन है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, बोरोड्यांका शहर के हालात बहुत खराब हैं। यहां बूचा से बुरी स्थिति है। रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए उन्होंने नाटो देशों से तत्काल हथियारों की मांग की है। 



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन