Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 41: यूक्रेन में रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 'और अधिक अत्याचार' की आशंका- नाटो

  • by: news desk
  • 05 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 41: यूक्रेन में रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 'और अधिक अत्याचार' की आशंका- नाटो

Russia-Ukraine War Day 41रूस यूक्रेन जंग का आज 41वां दिन है। बुचा शहर में रूसी नरसंहार के बाद जगह-जगह बिखरी लाशों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है। इसी बीच जेलेंस्की ने पश्चिमी नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही रूस के खिलाफ कार्रवाई में देरी के लिए कड़े शब्दों में उनकी आलोचना की। उन्होंने कहा- हमें सैन्य सहायता कि जरूरत थी। अगर हमें पहले ही सैन्य सहायता मिल जाती, तो हम हजारों लोगों को बचा सकते थे।




इधर, मोतिझिन शहर में मेयर और उनके परिवार के शव बरामद हुए। मेयर, उनके पति और बेटे के साथ कुल पांच शव यहां मिले। सभी के हाथ पीछे बंधे हुए थे। वहीं, मायकोलाइव के मेयर ऑलेक्जेडर सेनकेविच के मुताबिक, सोमवार को रूसी बमबारी 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल है।




यूक्रेन पर हमले का 41वां दिन: 



भारत ने बुचा में नागरिकों की हत्याओं की निंदा की, स्वतंत्र जांच का समर्थन 

UNSC में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि,''यूक्रेन की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है... बुचा में नागरिकों के मारे जाने की हालिया रिपोर्ट बहुत परेशान करने वाली है। हम स्पष्ट रूप से इन हत्याओं की निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच का समर्थन करते हैं| यूक्रेन में गंभीर मानवीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारत यूक्रेन और उसके पड़ोसियों को मानवीय आपूर्ति, दवाएं और अन्य आवश्यक राहत सामग्री भेज रहा है। हम आने वाले दिनों में यूक्रेन को और अधिक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए तैयार हैं|




भारत यूक्रेन में लगातार बिगड़ती स्थिति पर गहराई से चिंतित 

टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि,''भारत लगातार बिगड़ती स्थिति पर गहराई से चिंतित है और हिंसा को तत्काल समाप्त करने और शत्रुता को समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराता है। हमने संघर्ष की शुरुआत से ही कूटनीति और संवाद के रास्ते पर चलने पर ज़ोर दिया है|


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-40-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यूक्रेन को अपना मूक दास बनाना चाहता है रूस: जेलेंस्की

यूएनएससी की बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सवाल उठाया कि यूएनएससी को जो सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए, वह कहां है? उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस की हरकतों का परिणाम द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे भीषण युद्ध अपराधों के रूप में देखने को मिल रही है। जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस यूक्रेन को 'मूक दास' बनाना चाहता है और कहा कि रूस को उसकी हरकतों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिक प्रभावी संयुक्त राष्ट्र के लिए सुधार करने का अनुरोध भी किया।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-39-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


इस्राइल ने रूस पर लगाया यूक्रेन में युद्ध अपराध करने का आरोप

इस्राइल के विदेश मंत्री याइर लैपिड ने यूक्रेन में रूस के युद्ध अपराधों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यूक्रेन से सामने आ रही तस्वीरें और लोगों की गवाहियां भयावह हैं। रूसी सेना ने एक रक्षाहीन नागरिक आबादी के खिलाफ युद्ध अपराध किए हैं।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-38-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america 


आतंकवादियों से अलग नहीं हैं रूसी सेना के कृत्य: जेलेंस्की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिकों के कृत्य दाएश जैसे आतंकवादियों से अलग नहीं हैं। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैनिकों ने जातीय और धार्मिक विविधकता को नष्ट करने की नीति पर काम किया, इसके बाद युद्ध भड़काया और कई नागरिकों की जान ली। उनमें से कुछ लोगों की सड़कों पर हत्या कर दी गई, कुछ लोगों को कुओं में फेंक दिया गया। लोगों की उनके घर में ही हत्या की गई और घरों पर ग्रेनेड हमले किए गए।


 https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-37-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


रूसी सेना ने यूक्रेनी नागरिकों को टैंकों से कुचला, महिलाओं से बलात्कार किया....फिर उन्हें मार डाला

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को हत्यारा व बलात्कारी कहा है। संयक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा ,''रूसी सेना ने नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया, महिलाओं का उनके बच्चों के सामने बलात्कार किया और उन्हें मार डाला गया। बुका में रूसी सेना ने जो किया वह क्रूरता है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सचमुच उल्लंघन किया गया है|


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-36-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


 ● विश्वसनीय' दावा: यूएन का कहना है कि,'' यूक्रेन के आबादी वाले इलाकों में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया है 

● अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने यूक्रेन के बुचा में जानबूझ कर हत्या करने, प्रताड़ित करने, बलात्कार करने घटना की निंदा की 

● नाटो प्रमुख का कहना है कि यूक्रेन में रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 'और अधिक अत्याचार' की आशंका है 

● रूस का पूर्वी यूक्रेन में 'पूरे डोनबास' क्षेत्र पर कब्जा करने का लक्ष्य: नाटो प्रमुख 

● अमेरिकी बैंकों में रखे डॉलर से रूस को कर्ज चुकाने से रोकेगा अमेरिका: ट्रेजरी  

● स्लोवेनिया ने 33 रूसी राजनयिकों को निकाला: विदेश मंत्रालय 

● यूक्रेन के सुमी में भी आम नागरिकों के शव मिले हैं। यहां के गवर्नर ने बताया कि इन नागरिकों को मारने से पहले प्रताड़ित किया गया।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-35-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


कभी नहीं भूल पाऊंगा बूचा की भयावह तस्वीरे: यूएन प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूएनएससी में कहा कि मैं बूचा में मारे गए नागरिकों की भयावह तस्वीरें कभी नहीं भूल पाऊंगा। मैं जवाबदेही तय करने के लिए तत्काल स्वतंत्र जांच का आह्वान करता हूं। 


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-34-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


गुटेरेस ने कहा कि दुष्कर्ण और यौन हिंसा के बारे में जान कर स्तब्ध हूं। गुटेरेस ने आगे कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्कथा को इस समय भारी नुकसान हो रहा है। खास तौर पर विकासशील देशों में स्थिति अधिक गंभीर है। हम सभी देशों से अनुरोध करते हैं कि अपने बाजार खुले रखें, गैरकानूनी व गैरजरूरी निर्यात प्रतिबंधों का विरोध करें और भुखमरी व सूखे की कगार पर खड़े देशों के लिए भंडार उपलब्ध रखें।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-33-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


रूस ने 24 बार किया क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल

यूएनएससी में अवर महासचिव ने कहा कि मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय को विश्वसनीय आरोप प्राप्त हुए हैं कि रूसी बलों ने कम से कम 24 बार आबादी वाले क्षेत्रों में क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया है। आरोप है कि यूक्रेनी बलों ने ऐसे हथियारों का इस्तेमाल किया है, इसकी भी जांच की जा रही है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


रूस को सुरक्षा परिषद से बाहर किया जाए: जेलेंस्की

बूचा और यूक्रेन के अन्य शहरों में हिंसा को लेकर जेलेंस्की ने यूएनएससी में कहा कि रूस की सेना और इसके लिए आदेश देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूस को सुरक्षा परिषद से बाहर कर देने की जरूरत है। अगर आपको लगता है कि अंतरराष्ट्रीय कानून का समय अभी भी चल रहा है तो आपको तुरंत कार्रवाई करनी होगी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


फ्रांस ने यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' की 3 नई जांच शुरू की: अभियोजक

फ्रांसीसी आतंकवाद-रोधी अभियोजकों ने मंगलवार को कहा कि वे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दौरान फ्रांसीसी नागरिकों के खिलाफ किए गए संदिग्ध युद्ध अपराधों की तीन नई जांच शुरू कर रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


रूस के 25 राजनयिकों को बाहर निकालेगा स्पेन

स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुएल अल्बरेस ने एलान किया है कि वह उन राजनयिकों की एक सूची को अंतिम रूप दे रहा है जो स्पेन के सुरक्षा हितों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं, विशेष तौर पर यूक्रेन में बूचा की घटना सामने आने के बाद। माना जा रहा है कि इस सूची में 25 रूसी राजनयिक शामिल हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेन के असैन्यीकरण पर चर्चा भी नहीं करेंगे: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वार्ता की मेज पर यूक्रेन का असैन्यीकरण और अस्वीकरण नहीं है। जेलेंस्की ने कहा कि हमने रूस से कहा है कि इन शर्तों को भूल जाइए, हम इन पर चर्चा भी नहीं करेंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


'बूचा में सीधे तौर पर नागरिकों को निशाना बनाया गया'

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने कहा है कि यूक्रेन के बूचा से मिलने वाले सभी इशारे इसी ओर हैं कि यहां नागरिकों को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया और उनकी जान ली गई। उन्होंने कहा कि यह बहुत तकलीफ देने वाला है और इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


फ्रांस ने शुरू की युद्ध अपराधों की जांच

फ्रांस ने यूक्रेन में फ्रांसीसी नागरिकों के खिलाफ हुए संदिग्ध युद्ध अपराधों की तीन जांचें शुरू की हैं। फ्रांस के राष्ट्रीय आतंक विरोधी अभियोजक के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। इसने कहा कि हम मैरियूपोल, गोस्टोमेल और चेर्निहीव में 24 फरवरी से 16 मार्च के बीच संभालवित अपराधों की जांच शुरू की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूसी कोयले का आयात रोकने की तैयारी में ईयू

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ रूसी कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बाइडन के पुतिन पर बयान को क्रेमलिन ने बताया अस्वीकार्य

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आह्वान किया था। इसे लेकर आज क्रेमलिन प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि बाइडन की यह टिप्पणी अस्वीकार्य है। रूस ने आरोप लगाया है कि यह हमारी सेना को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


डेनमार्क ने 15 तो इटली ने 30 रूसी राजनयिकों को निकाला

डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने रूस के 15 राजनयिकों को देश से निकालने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि ये लोग रूसी इंटेलिजेंस के लिए काम कर रहे थे। वहीं, इटली ने रूस के 30 राजनयिकों को देश से बाहर कर दिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


कल हुई खारकीव में गोलाबारी में छह की मौत

खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा है कि चार अप्रैल को क्षेत्र में रूस की ओर से की गई गोलाबारी में छह लोगों की मौत हुई और आठ घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इससे एक दिन पहले रूस ने खारकीव क्षेत्र में 54 बार गोलाबारी की थी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन ने रोके रूस के मिसाइल हमले

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन पर तीन रूसी मिसाइलों से हमला किया गया, जिन्हें मार गिराया गया। वहीं चौथी मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया गया। ये मिसाइलें बेलारूस में  Su-35 जेट से लांच की गईं थीं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


बाइडेन ने की पुतिन पर मुकदमा चलाने की मांग

बुचा नरसंहार के बाद के बाद अमेरिका की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को वॉर क्रिमिनल बताते हुए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। बाइडेन ने कहा- बुका में जो हुआ वह भयानक है और सभी ने इसे देखा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


अपराधों का कॉरिडोर बनाना चाहता है रूस: जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस डोनाबास और दक्षिणी यूक्रेन पर कब्जा करना चाहता है क्योंकि उसकी मंशा अपराधों के लिए एक कॉरिडोर बनाने की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


 रूसी हमले में अब तक 165 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कम से कम 266 बच्चे घायल हुए हैं। 

● सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी विरोध दर्ज कराते हुए हैशटैग बूचा किलिंग्स को अनब्लॉक कर दिया है। पहले हिंसक सामग्री के चलते इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया था। 

● बुचा नरसंहार के बाद अमेरिका ने UN से रूस को UNHRC से बाहर निकालने की मांग की है। 

● इस हफ्ते के आखिर तक अमेरिका यूक्रेन को 80 करोड़ डॉलर का सुरक्षा सहायता पैकेज देगा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस ने किया नाइट्रिक एसिड टैंक पर हमला

लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने रुबिझ्ने में नाइट्रिक एसिड टैंक पर हमला किया है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि बम शेल्टरों से बाहर न निकलें और दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन को किलर ड्रोन देगा अमेरिका

अमेरिका जंग में यूक्रेन की मदद के लिए उसे 10 स्विचब्लेड ड्रोन देगा। ये मीलों दूर से टैंक को सटीक टार्गेट कर सकता है। इतनी ही नहीं, स्विचब्लेड एक रोबोटिक स्मार्ट बम है, जो कैमरे, गाइडेंस सिस्टम और विस्फोटक से लैस है। इन्हें मीलों दूर बैठकर भी अपने लक्ष्यों पर ऑटोमैटिक मोड से अटैक करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


बोरोड्यांका शहर में 355 कुत्तों की मौत

रूसी हमले की वजह से इंसान तो इंसान जानवरों को भी जान का नुकसान उठाना पड़ा है। जानवरों के लिए काम करने वाले संगठन यूएनिमल्स के मुताबिक, बोरोड्यांका शहर में खाना और पानी नहीं मिलने से एनिमल शेल्टर होम में 355 कुत्तों की मौत हो गई।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूस ने किया व्यावसायिक जहाज पर हमला

यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने कहा है कि रूस के सैनिकों ने मैरियूपोल के पास एक व्यापारी जहाज पर हमला किया है। इस जहाज पर डोमिनिकन गणराज्य का ध्वज था। अजोव सागर में हुए इस हमले में जहाज में आग लग गई। हमले में एक क्रू मेंबर के घायल होने की जानकारी है। यूक्रेनी मीडिया के अनुसार बॉर्डर गार्ड्स ने क्रू को बचाया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष जाएंगी कीव

बूचा नरसंहार की खबरों के बीच यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन कीव का दौरा करेंगी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us


2.5 मिलियन यूक्रेनी शरणार्थी पहुंचे पोलैंड

रूस के हमले के बाद तेजी से यूक्रेनी लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। पोलैंड के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 2.5 मिलियन यूक्रेनी शरणार्थी पोलैंड आ चुके हैं।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


सुमी में भी मिले यूक्रेनियन के शव

यूक्रेन के सुमी में भी आम नागरिकों के शव मिलने का सिलसिला जारी हो गया है। यहां के गवर्नर ने बताया कि सुमी के कोनोटॉप में यूक्रेनी नागरिकों के शव मिले हैं। इन नागरिकों को मारने से पहले प्रताड़ित किया गया। अब तक करीब तीन शवों को बरामद किया गया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


यूक्रेन में अब तक 165 बच्चों की मौत

यूक्रेन के महाधिवक्ता कार्यालय की ओर से बताया गया है कि, रूसी हमले में अब तक 165 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कम से कम 266 बच्चे घायल हुए हैं। इन आंकड़ों में मैरियुपोल व आसपास के शहरों के आंकड़े नहीं जोड़े गए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी

एक बार फिर से लगभग पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई हे। यूक्रेन के खारकीव, कीव, मायकोलाइव, पोल्टावा, सुमी, टरेनोपिल, ओडेसा, दोनेत्स्क, लवीव समेत कई प्रांतों में लगातार सायरन बज रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


फेसबुक व इंस्टाग्राम ने हैशटैग बूचा किलिंग्स को किया अनब्लॉक

यूक्रेन के बूचा में सामूहिक नरसंहार की हर तरफ आलोचना हो रही है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी विरोध दर्ज कराते हुए हैशटैग बूचा किलिंग्स को अनब्लॉक कर दिया है। पहले हिंसक सामग्री के चलते इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 



Russia Ukraine War

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 41वां दिन है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी दोनों देश एक दूसरे पर हमलावर हैं। वहीं कीव के बूचा में सामूहिक नरसंहार की तस्वीरें सामने आने के बाद रूसी सैनिकों पर युद्ध अपराध के आरोप लग रहे हैं। यहां 400 से ज्यादा लाशें मिली हैं और अब तक शव बरामद किए जा रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को हत्यारा व बलात्कारी कहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि, यूक्रेन में नागरिक हत्याओं की पूरी तरह से खुली जांच करना कीव के हित में है। उन्होंने कहा कि बूचा को रूसी सेना के कब्जे से वापस लेने के बाद वहां सामूहिक कब्रें और शव मिले हैं।  बोरोडंका और अन्य शहरों में हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है। जेलेंस्की ने देर रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम सबसे पूर्ण, पारदर्शी जांच में रुचि रखते हैं, जिसके परिणाम पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ज्ञात और समझाए जाएंगे।"



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन