Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 37: रूस के आक्रमण से भागने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 4.1 मिलियन पार, UN ने कहा, 'यह त्रासदी रुकनी चाहिए'

  • by: news desk
  • 01 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 37: रूस के आक्रमण से भागने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 4.1 मिलियन पार, UN ने कहा, 'यह त्रासदी रुकनी चाहिए'

यूक्रेन पर हमले का 37वां दिन :  रूस और यूक्रेन के बीच जंग 37वें दिन भी जारी है। रूसी हमलों के जवाब में अब यूक्रेन की आर्मी ने रूस के शहर पर हमला किया है। रूस के पश्चिमी शहर बेलगोरोद गवर्नर का कहना है कि शुक्रवार को यूक्रेन के 2 हेलिकॉप्टरों ने उनके यहां ऑयल डिपो पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूस के 17,700 सैनिक मारे जा चुके हैं, और 143 फाइटर प्लेन और 625 टैंक भी तबाह हो चुके हैं। मारियुपोल की सिटी काउंसिल का कहना है कि अब तक शहर में फंसे लगभग 2000 नागरिक यहां से निकल चुके हैं।



रूस के शहर बेल्गोरोद के गवर्नर ने दावा किया है कि उनके यहां के एक तेल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई है। इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच ऑनलाइन माध्यम से वार्ता की शुरुआत भी हुई है। दूसरी ओर यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 17700 रूसी सैनिकों को मार गिराने का दावा करते हुए रूस को हुए नुकसान का ब्योरा दिया है। दिल्ली पहुंचे रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि इस संकट के समाधान के लिए भारत मध्यस्थता कर सकता है। उधर, खबर आई है कि रूसी सेना ने चेर्निहीव के एक अस्पताल पर बम बरसाए हैं और कीव के मेयर ने कहा है कि राजधानी में भीषण लड़ाई हो रही है।


यूक्रेन पर हमले का 37वां दिन LIVE




यूक्रेन ने कहा, रूस के तेल डिपो पर हमले में हमारा हाथ नहीं

यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने रूस के बेलगोरोड शहर में एक तेल डिपो पर हुए हमले में यूक्रेन का हाथ होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से रूस यह कह रहा है कि यह हमला हमने किया है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार यह असलियत नहीं है।


रूस ने रिहा किए यूक्रेन के 86 सैनिक

बंदी आदान-प्रदान के दूसरे दौर में रूस की गिरफ्त में मौजूद 86 यूक्रेनी सैनिकों को रिहा किया गया है। यह अदला-बदली आज एक अप्रैल को हुई। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वेरेंशुक ने कहा कि रिहा किए गए सैनिकों में 15 महिला सैनिक भी शामिल हैं। रूस के कितने सैनिक रिहा किए गए हैं, यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।



रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखेगा भारत: सीतारमण

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत सरकार रूस से कच्चे तेल की खरीद करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेजी आने की वजह से भारत को सस्ते दाम पर तेल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही रूस से तेल खरीद शुरू कर चुका है।



मैरियूपोल को फिर से खड़ा करने के लिए 10 अरब डॉलर की जरूरत

मैरियूपोल की सिटी काउंसिल ने कहा है कि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर का फिर से निर्माण करने के लिए कम से कम 10 अरब डॉलर की आवश्यकता पड़ेगी। शहर के मेयर वेदिम बॉयचेंको ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शहर के पुनर्निर्माण के लिए और सभी नागरिकों को जो पीड़ाएं सहनी पड़ी हैं उसके लिए भुगतान करे।



रूस समर्थकों की संपत्ति जब्त करने के लिए यूक्रेन ने पारित किया कानून

यूक्रेन की संसद ने एक कानून पारित किया है जो रूसी युद्ध समर्थकों की संपत्तियां जब्त करने की अनुमति देता है। यह कानून उन संपत्तियों को भी जब्त करने की इजाजत देता है जो न केवल रूसी राज्य या उसके निवासियों से संबंधित हैं बल्कि उन गैर निवासियों के लिए भी है जो रूस की सरकार से जुड़े हैं।



मारियुपोल निकासी के साथ आगे बढ़ना 'असंभव' है: रेड क्रॉस

रेड क्रॉस ने कहा कि यूक्रेन के तबाह हुए शहर से हजारों नागरिकों को निकालने के लिए भेजी गई टीम ने इसे "आगे बढ़ना असंभव" माना और शनिवार को फिर से प्रयास करेगी।


कीव पर हमले के लिए चर्च का इस्तेमाल कर रहे रूसी सैनिक 

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रूसी सैनिक कीव पर हमला करने के लिए राजधानी के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक चर्च का इस्तेमाल कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर रहा कि चर्च और आस-पास के रिहायशी इलाकों में सैन्य अधिकारी मौजूद हैं।



यूरोपीय नेताओं की चीन से अपील, युद्ध रोकने में करे मदद 

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वीडियो माध्यम से वार्ता की। यूरोपीय नेताओं ने चीन से कहा है कि वह यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के लिए मदद करे। यूरोपीय आयोग की प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन की एक बहुत महत्वर्ण जिम्मेदारी है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-36-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यह (यूक्रेनी शरणार्थियों) त्रासदी रुकनी चाहिए: uN

रूस के आक्रमण से भागने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या 4.1 मिलियन को पार कर गई है| संयुक्त राष्ट्र ने कहा, "यह त्रासदी रुकनी चाहिए|



एस्टोनिया ने लगाया बड़ी रूसी कंपनी पर प्रतिबंध

एस्टोनिया ने रूसी कंपनी 'यैंडेक्स टैक्सी' पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और अन्य यूरोपीय देशों से भी ऐसे कदम उठाने की अपील की है। यहां के प्रधानमंत्री काजा कालास ने कहा कि एस्टोनिया में रूसी खुफिया एजेंसियों के साथ काम करने वाली किसी भी कंपनी को एस्टोनिया में संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगा। यैंडेक्स रूस को यात्रियों और उनकी यात्राओं की जानकारी उपलब्ध कराता है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-35-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


यूक्रेन की राजधानी कीव में भीषण लड़ाई जारी

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर विटाली क्लित्श्को ने कहा है कि शहर के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भीषण लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि कीव में जान गंवाने का जोखिम बहुत अधिक है और मेरी सलाह है कि जो भी कीव वापस आना चाहते हैं वह अभी थोड़ा और इंतजार करें।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-34-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


'चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र से रेडिएशन की स्थिति सामान्य'

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु पावर प्लांट से रेडिएशन (विकिरण) की स्थिति काफी सामान्य है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के परमाणु केंद्रों की भौतिक अखंडता की हर हालत में सुरक्षा की जानी चाहिए।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-33-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america



पश्चिमी देश नहीं डाल रहे यूक्रेन पर दबाव: कुलेबा

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इस बात से इनकार किया है कि पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के साथ राहतों के लिए दबाव बना रहे हैं। कुलेबा ने कहा कि लड़ाई के 36 दिन बाद, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यूरोप या अन्य देशों में से किसी ने भी यूक्रेन या राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर दबाव डालने की कोशिश नहीं की है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-32-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट की जाएगा खारकीव यूनिवर्सिटी

यूक्रेन के उप शिक्षा एवं विज्ञान मंत्री आंद्री वित्रेंको ने कहा है कि कराजिन खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी और अन्य शिक्षण संस्थानों को सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने खारकीव की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी को पूरी तरह तबाह कर दिया है। मैरियूपोल और चेर्निहीव की यूनिवर्सिटी को भी दूसे स्थानों पर ले जाया जाएगा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


चेर्निहीव के अस्पताल पर की रूस ने गोलाबारी

यूक्रेन के चेर्निहीव शहर के मेयर व्लादिस्लाव अत्रोशेंको ने आरोप लगाया है कि हमले कम करने के वादे के बाद भी रूस लगातार हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस ने शहर के उत्तर में स्थित एक अस्पताल पर गोलाबारी की है। इसमें ऑन्कोलॉजी वार्ड पूरी तरह तबाह हो गया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



रूस-यूक्रेन विवाद में मध्यस्थता कर सकता है भारत: लावरोव

भारत यात्रा पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस और यूक्रेन के बीच भारत की मध्यस्थता की संभावनाओं प अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता असफल रही है, ऐसे में मॉस्को और कीव के बीच भारत मध्यस्थता कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत एक महत्वपूर्ण देश है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


पुतिन-जेलेंस्की से अपील करेंगे तुर्की के राष्ट्रपति

तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयर एर्दोगन ने कहा है कि मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कहूंगा कि उन्हें यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र और क्रीमिया में मुद्दों को संबोधित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं पुतिन से आज फोन पर बात करूंगा और दोनों नेताओं से शांति वार्ता की मेजबानी करने की पेशकश करूंगा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



यूक्रेनी मेयर से की फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुलाकात

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आज पेरिस में यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर इवान फेडोरोव के साथ बैठक की।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मैरियुपोल से निकले लगभग 2000 लोग

मैरियूपोल की सिटी काउंसिल के अनुसार शहर में फंसे लगभग 2000 नागरिक यहां से निकल चुके हैं और सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार रेड क्रॉस और यूक्रेनी आपात सेवाओं के वाहनों की अगुवाई में नागरिकों को लेकर जा रहीं 42 बसों के काफिले में कुछ निजी कारें भी शामिल हुईं। इन लोगों को जपोरिजिया ले जाया जा रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



रूस के तेल डिपो पर हमले पर बोले यूक्रेन के विदेश मंत्री

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि हम रूस के बेलगोरोड शहर में तेल डिपो पर हुई एयरस्ट्राइक में यूक्रेन की कथित संलिप्तता की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही इससे इनकार कर सकते हैं। उन्हों पोलैंड में एक ब्रीफिंग के दौरान इस हमले को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि मेरे पास सभी सैन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं।




चेर्नोबिल के लिए मिशन की अगुवाई करेंगे आईएईए प्रमुख

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संस्था (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि मैं जल्द ही यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र के लिए एक मिशन का नेतृत्व करूंगा। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में रूसी सैनिक रेडिएशन के चलते बीमार पड़ने के बाद यह संयंत्र छोड़कर जा रहे हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता का नया दौर

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने बताया है कि यूक्रेन और रूस के बीच वार्ताओं का नया दौर शुरू हुआ है। इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से बैठक की जा रही है। यह जानकारी यूक्रेनी मीडिया संगठन कीव पोस्ट ने दी है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



मायकोलाइव मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या 28 हुई

मायकोलाइव के मेयर विटाली किम ने कहा है कि शहर की प्रशासनिक इमारत पर हुए रूस के मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 28 हो गई है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन ने बताया रूस को कितना हुआ नुकसान

यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने दावा किया है कि 24 फरवरी को रूस की ओर से युद्ध की शुरुआत किए जाने के बाद से एक अप्रैल तक 17,700 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। यूक्रेन का यहह भी कहना है कि रूस को अब तक 143 विमानों, 131 हेलीकॉप्टर, 625 टैंक और 24 विशेष उपकरणों का नुकसान भी उठाना पड़ा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


जी-20 से रूस को बाहर करने के पक्ष में कनाडा

यूक्रेन पर आक्रमण के चलते रूस को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रूस को जी- 20 से बाहर करने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा की तरह व्यापार नहीं कर सकते। हमारे लिए यह बहुत ही मुश्किल होगा कि पुतिन हमारे साथ मेज पर बैठें।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


मायकोलाइव मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या 24 हुई

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक, मायकोलाइव के प्रशासनिक भवन पर रूस की ओर से किए गए मिसाइल हमले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 23 शव निकाले गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई थी।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन में अब तक 153 बच्चों की मौत

यूक्रेन के महाधिवक्ता कार्यालय के मुताबिक, रूस की ओर से किए गए हमले के बाद से अब तक यूक्रेन में 153 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 254 बच्चे घायल हैं। बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान कीव, दोनेत्स्क, खारकीव, चर्नीहीव में हुआ है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन ने रूस के तेल डिपो पर किया हमला

यूक्रेन की सीमा से जुड़े हुए रूसी शहर बेल्गोरोद के गवर्नर ने दावा किया है कि, उनके यहां के एक तेल डिपो पर यूक्रेनी सेना की ओर से एयरस्ट्राइक की गई है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के हेलीकॉप्टरों ने इस पर हमला किया। दरअसल, शुक्रवार सुबह यहां के तेल डिपो में भयानक आग की खबरें सामने आई थीं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस के खिलाफ जॉर्जिया भी लागू करेगा आर्थिक प्रतिबंध

रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने वाले देशों में अब जॉर्जिया भी शामिल हो जाएगा। जॉर्जिया के राष्ट्रपति की ओर से एलान किया गया है कि, जॉर्जिया रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लागू करेगा। हालांकि, अभी तक इस देश ने प्रतिबंधों को लागू करने से इंकार किया था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रोज 10 लाख बैरल कच्चा तेल जारी करेगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले के मद्देनजर फ्यूल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए अगले छह महीनों तक रोज 10 लाख बैरल तेल जारी करने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य आक्रमण के कारण रूस पर अमेरिका समेत कई देशों के आर्थिक प्रतिबंधों से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



रूस और बेलारूस की करेंसी एक होगी- रिपोर्ट

यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस और बेलारूस की करेंसी एक होने जा रही है। रूसी मीडिया के हवाले से सामने आ रहीं खबरों के मुताबिक, जल्द ही दोनों देशों की मुद्रा एक हो सकती है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूस के तेल डिपो में लगी आग

रूस के शहर बेल्गोरोद स्थित एक तेल डिपो में जबरदस्त आग लगी है। यह शहर यूक्रेन की सीमा से 12 किमी दूर है। शहर के गवर्नर का कहना है कि, आग भीषण है। इससे काफी धुआं निकल रहा है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 


36 दिन बाद भी हम खड़े हैं, हम लड़ते रहेंगे- जेलेंस्की

जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, हमने दुश्मन की अपेक्षा से अधिक इस जंग को सहन किया है। वे सोचते थे कि तीन से पांच दिन यूक्रेन पर कब्जे के लिए पर्याप्त होंगे, लेकिन हम 36 दिन बाद भी खड़े हैं। हम लड़ते रहेंगे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us



पुतिन ने अपने सलाहकारों को नजरबंद किया- बाइडन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लेकर जारी अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, पुतिन को यूक्रेन की जमीनी हकीकत की सही जानकारी नहीं दी गई। इसलिए उसने अपने कई सलाहकारों को निकाल दिया होगा या फिर नजरबंद कर दिया होगा। इतना ही नहीं पुतिन को खुद को सबसे अलग कर लिया होगा।



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


खारकीव में गैस पाइपलाइन पर हमला

खारकीव में रूसी सेना की ओर से जोरदार हमला बोला गया है। खबर के मुताबिक, रूसी सेना गैस पाइपलाइन पर मिसाइल से हमला कर रही है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


यूक्रेन में अब तक 1232 नागरिकों की मौत- यूएन

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के मुताबिक, रूस-यूक्रेन जंग में आम नागरिकों को बहुत नुकसान हुआ है। यूक्रेन में अब तक 1232 नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1935 लोग घायल हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 



हमें सोचना होगा जंग के बाद यूक्रेन कैसा होगा- जेलेंस्की

रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, अभी तक जो कुछ भी हुआ हो। हमें यह सब भुलाकर भविष्य के बारे में सोचना होगा। इस युद्ध के बाद यूक्रेन कैसा होगा। हमारा जीवन कैसा होगा। यह हमारे भविष्य के लड़ाई है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


ब्रिटेन ने रूसी मीडिया संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

ब्रिटेन ने यूक्रेन में जंग के बारे में दुष्प्रचार और गलत जानकारी फैलाने के आरोप में एक दर्जन से अधिक रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि ये प्रतिबंध 'पुतिन की फर्जी खबरों को परोसने वाले प्रचारकों' पर लगाए गए हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 


अमेरिका ने रूसी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस की टेक्नोलॉजी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार नए प्रतिबंध 34 संगठनों और कई व्यक्तियों पर लगाए गए हैं। इनमें ऐसी कंपनियां भी हैं जो डिफेंस सेक्टर के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



Russia Ukraine War

रूस-यूक्रेन जंग का आज 37वां दिन है। इस बीच यूक्रेनी विदेश मंत्रालय की ओर से पुष्टि की गई है कि रूसी हवाई हमलों में यूक्रेन के अब तक 15 एयरपोर्ट बर्बाद हो चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन