Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ukraine- Russia War Day 36: पुतिन ने कहा- गैस का भुगतान सिर्फ 'रूबल' में ही लेंगे, जर्मनी बोला- रूसी गैस 'भुगतान' यूरो या डॉलर में जारी रहेगा

  • by: news desk
  • 31 March, 2022
Ukraine- Russia War Day 36: पुतिन ने कहा- गैस का भुगतान सिर्फ 'रूबल' में ही लेंगे, जर्मनी बोला- रूसी गैस 'भुगतान' यूरो या डॉलर में जारी रहेगा

यूक्रेन पर हमले का 36वां दिन LIVE :  रूस-यूक्रेन के बीच आज 36वें दिन भी जंग जारी है। रूसी सेना ने मंगलवार को माइकोलाइव की सरकारी इमारत पर रॉकेट अटैक किया था। इस हमले में अब 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 से ज्यादा घायल है। उधर, ब्रिटेन का दावा है कि रूस यूक्रेन की मदद करने वाले देशों पर साइबर हमले की तैयारी में है। वहीं,अमेरिका से मदद आस लगाए बैठे यूक्रेन को उस वक्त बड़ा झटका जब व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया कि अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा की कोई गांरटी नहीं देगा। व्हाइट हाउस का कहना है कि जो बाइडेन रूस के साथ सीधा सैन्य टकराव नहीं चाहते हैं।



यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि हमारी सेना देश के पूर्व में रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस-यूक्रेन के बीच आज एक बार फिर से शांति वार्ता की जाएगी। वहीं, गलत जानकारियां फैलाने के आरोप में ब्रिटेन ने कई रूसी मीडिया संगठनों पर प्रतिबंध लगाए हैं। उधर, नाटो ने चेतावनी दी है कि रूस के सैनिक यूक्रेन से वापस नहीं हो रहे हैं बल्कि फिर से जुट रहे हैं। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं, जिसके अनुसार विदेशी खरीदारों के लिए गैस के लिए भुगतान रूबल में करना अनिवार्य हो जाएगा।


यूक्रेन पर हमले का 35वां दिन LIVE


रूसी सैनिकों ने चेरनोबिल छोड़ना शुरू किया: यूक्रेन परमाणु एजेंसी



रूसी गैस 'भुगतान' यूरो या डॉलर में जारी रहेगा

जर्मनी के स्कोल्ज़ ने जोर देकर कहा कि रूसी गैस 'भुगतान' यूरो या डॉलर में जारी रहेगा|



रूस के गैस वितरण में कटौती के मामले में फ्रांस, जर्मनी 'तैयारी

रूस द्वारा गैस आपूर्ति बंद करने की स्थिति में फ्रांस, जर्मनी तैयारी कर रहे हैं: फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था मंत्री



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-35-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-america


गैस खरीदारों को 1 अप्रैल से रूस में रूबल खातों की आवश्यकता होगी

पुतिन का कहना है कि यूरोपीय संघ के गैस खरीदारों को 1 अप्रैल से रूस में रूबल खातों की आवश्यकता होगी


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूसी गैस' से अधिक मूल्यवान है शांति

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने बेल्जियम के सांसदों को बताया कि 'हीरे और रूसी गैस' से अधिक मूल्यवान है शांति|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


वैश्विक अस्थिरता का लाभ उठा रहा अमेरिका: पुतिन

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देशों का उद्देश्य रूस के विकास को रोकना रहा है। अमेरिका इस वैश्विक अस्थिरता का फायदा उठाएगा और दूसरों के खर्च पर अपनी समस्याएं हल करेगा। पुतिन ने कहा कि यूरोप अमेरिका से लिक्विड नेचुरल गैस (एलएनजी) खरीदने जा रहा है, इससे यूरोप में लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों ने पहले भी प्रतिबंध लगाए थे और रूस के खिलाफ आर्थिक युद्ध कई साल पहले ही शुरू हो चुका था।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रूस कल से रूबल में ही लेगा गैस के लिए भुगतान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसके अनुसार कल यानी शुक्रवार से विदेशी खरीदारों को गैस के लिए भुगतान रूबल में ही करना होगा। पुतिन ने कहा कि अगर भुगतान नहीं होता है तो कॉन्ट्रैक्ट को रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूस से प्राकृतिक गैस खरीदने के लिए उन्हें पूसी बैंकों में रूबल खाते खुलवाने होंगे। कल से इन्हीं खातों से गैस आपूर्ति के लिए भुगतान स्वीकार किया जाएगा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी एस्ट्रोनॉट मार्क वंदे हेई ने दो अन्य रूसी यात्रियों के साथ रूस के अंतरिक्ष कैप्सूल में बैठकर कजाकिस्तान में सेफ लैडिंग की।

रूस ने कहा है कि वह आज मारियुपोल में सीजफायर रखेगा, जिससे शहर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सके।

चेर्नोबिल न्यूक्लियर साइट से भी अब रूसी सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है।

UNICEF ने कहा है कि जंग के चलते अब तक यूक्रेन से करीब 20 लाख बच्चों ने पलायन किया है।

ब्रिटेन का कहना है कि उसने अब तक युद्ध से भाग रहे करीब 25,500 यूक्रेनियों को वीजा जारी किया है।

स्लोवाकिया ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में 35 रूसी राजनयिकों को अपने देश से निकाल दिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


कीव में सुनी गई तेज धमाके की आवाज

यूक्रेनी मीडिया के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। माना जा रहा है कि या तो देश के हवाई सुरक्षा बलों ने रूस की किसी मिसाइल को मार गिराया है या फिर मिसाइल अपने निशाने से टकराई है। अभी धमाके की आवाज का स्रोत स्पष्ट नहीं हो पाया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


अमेरिका आने वाले एक लाख शरणार्थियों की मदद की तैयारी कर रहे यूक्रेनी

यूक्रेन के एक लाख लोगों को शरण देने की अमेरिका की घोषणा के बाद सेक्रामेंटों और सिएटल जैसे शहरों में पहले से मौजूद यूक्रेनी लोग युद्धग्रस्त देश से भागकर आए लोगों को भोजन, आश्रय और सहायता प्रदान कर रहे हैं। अमेरिकी सरकार ने अभी यह नहीं बताया है कि यूक्रेन के लोगों को कब तक औपचारिक रूप से अमेरिका में बसाया जाएगा, लेकिन अमेरिका में पहले से मौजूद यूक्रेनी समूह दूसरे रास्तों से देश में आ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



ब्रिटेन ने रूसी मीडिया संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

ब्रिटेन ने यूक्रेन में युद्ध के बारे में दुष्प्रचार और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में एक दर्जन से अधिक रूसी मीडिया हस्तियों और संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि ये प्रतिबंध 'पुतिन की फर्जी खबरों और विमर्श को परोसने वाले प्रचारकों' को प्रभावित करेंगे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन के महाभियोजन के रूसी हमलावरों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने कहा है कि यूक्रेन के महाभियोजक का कार्यालय ने रूसी हमलावरों के खिलाफ 3457 आपराधिक कार्यवाहियां शुरू कर दी हैं। इनमें नागरिकों की हत्या, सामूहिक नरसंहार, बाल शोषण और प्रताड़ना शामिल है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


नाटो की चेतावनी, यूक्रेन में रूसी सैनिक वापस नहीं जा रहे

नाटो के महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी सैनिक पीछे नहीं हट रहे हैं बल्कि डोनबास क्षेत्र के लिए एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि रूस यूक्रेन के साथ वार्ता ठीक उद्देश्य के साथ कर रहा है, क्योंकि यूक्रेन पर उसके हमले में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


यूक्रेन में स्थितियां युद्ध विराम घोषित करने के लिए ठीक नहीं: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से फोन पर बात की। वार्ता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्राघी ने बताया कि पुतिन ने कहा है कि अभी स्थितियां यूक्रेन में युद्ध विराम लागू करने लायक नहीं हैं। पुतिन ने यह भी कहा कि वर्तमान में चल रहे गैस कॉन्ट्रैक्ट लागू रहेंगे और यूरोपीय कंपनियां रूबल के स्थान पर यूरो और डॉलर में भुगतान कर सकती हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student


रूसी सेना ने द्निप्रोपेत्रोव्स्क इलाके में सैन्य बेस पर किया हमला

रूस की सेना ने यूक्रेन के द्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में स्थित सैन्य बेस पर हमला किया है। यूक्रेनी मीडिया के अनुसार यहां के गवर्नर वैलेंटिन रेजनिचेंको ने कहा कि हमले में दो लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain 



रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होते ही यूरोप में हुआ था साइबर हमला

अमेरिका की सैटेलाइट के स्वामित्व वाली एक कंपनी वायासेट ने बताया है कि यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू होने के साथ ही यूरोप में हजारों ‘मॉडेम’ को प्रभावित करने वाले और यूक्रेन की सेना व सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपग्रह नेटवर्क पर साइबर हमले के लिए ‘सॉफ्टवेयर कमांड’ का इस्तेमाल किया गया था। कंपनी के अनुसार इस साइबर हमले ने पोलैंड से लेकर फ्रांस तक के यूजर्स को प्रभावित किया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us



पुतिन का यूक्रेन पर हमला एक रणनीतिक गलती: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमला एक ‘रणनीतिक गलती’ है, जिसने रूस को वैश्विक मंच पर अलग-थलग कर दिया है। बेडिंगफील्ड ने कहा कि अमेरिका को जानकारी मिली है कि रूसी राष्ट्रपति अपनी सेना द्वारा गुमराह किया हुआ महसूस कर रहे हैं, जिससे पुतिन और उनके सैन्य नेतृत्व के बीच लगातार तनाव बना हुआ है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations


अमेरिका नहीं लेगा सुरक्षा की गारंटी

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने साफ कह दिया है कि वह सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकते हैं। हालांकि अमेरिकी सरकार ने आर्थिक तौर पर मदद करने  का भरोसा दिया है। वहीं रूस ने यूक्रेन में कई लैंड माइन तबाह कर दिए हैं। इससे भारी तबाही की आशंका है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war


पुतिन को गुमराह कर रहे उनके सलाहकार

अमेरिका ने आरोप लगाया है कि रूस के कुछ अधिकारी राष्ट्रपति पुतिन को गुमराह कर रहे हैं और वास्तविक जानकारी नहीं दे रहे। अमेरिका ने कहा कि रूस की वित्तीय स्थिति सही नहीं है और इसलिए सलाहकार सच्चाई बताने से डर रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


रूस ने की मैरियूपोल में युद्धविराम की घोषणा

रूसी प्रशासन ने यूक्रेन के मैरियूपोल में युद्धविराम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा चेर्नोबिल से भी रूसी सैनिकों की वापसी हो रही है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


यूक्रेन का लगभग आधा हिस्सा रूसी विस्फोटकों से प्रदूषित

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कीव के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन का लगभग आधा क्षेत्र रूसी विस्फोटकों से प्रदूषित हो गया।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army 



रूसी सैनिक अपने स्वयं के उपकरणों को तोड़ रहे

ब्रिटेन के जासूसी सेवा प्रमुख ने अमेरिका के हवाले से बताया है कि कुछ रूसी सैनिक अपने स्वयं के उपकरणों को तोड़ रहे हैं। क्योंकि राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार पुतिन को कुछ भी सच नहीं बता रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


Russia Ukraine War

रूस-यूक्रेन के बीच आज 36वें दिन भी जंग जारी है। दोनों देशों में से कोई भी एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि उनकी सेना देश के पूर्व में रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार रूस-यूक्रेन के बीच आज एक बार फिर से शांति वार्ता की जाएगी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-no-intention-of-sending-us-troops-to-ukraine-to-fight-war-against-russia-says-america-amid-russia-ukraine-war 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन