Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 50: रूसी अधिकारियों ने दक्षिणी सीमावर्ती शहर पर हवाई हमले का यूक्रेन पर आरोप लगाया

  • by: news desk
  • 14 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 50: रूसी अधिकारियों ने दक्षिणी सीमावर्ती शहर पर हवाई हमले का यूक्रेन पर आरोप लगाया

Russia-Ukraine War Day 50यूक्रेन जंग को 50 दिन पूरे हो चुके हैं। रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज (14 अप्रैल 2022) 49वां दिन है। इस बीच यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूसी वॉरशिप को बूरी तरह से तबाह कर दिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा- ब्लैक सी की रक्षा करने वाली नेप्च्यून मिसाइलों ने रूसी जहाज को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालांकि रूस ने दावा किया है कि विस्फोट से पहले ही जहाज के अंदर से सबको निकाल लिया गया था।



दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 800 मिलियन डॉलर (करीब 6,089 करोड़ रुपए) के मिलिट्री सहायता को मंजूरी दी है। रूसी हमले से निपटने के लिए दी जा रही इस सहायता में तोप, बख्तरबंद गाड़ियां और हेलिकॉप्टर शामिल हैं।



वहीं, रूस ने अमेरिकी संसद के 398 सदस्यों को ट्रैवल बैन लिस्ट में डाल दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका की ओर से पिछले महीने रूसी सांसदों पर बैन लगाया गया था। इसके जवाब में रूस ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा रूस ने कनाडाई सीनेट के 87 सदस्यों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं।



यूक्रेन पर हमले का 50वां दिन



● यूक्रेन ने रूसी सीमावर्ती शहर ब्रांस्की पर हमले से इनकार किया



यूरोप रूसी गैस को तुरंत नहीं छोड़ सकता, पूर्व जारी रहेगा: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि मॉस्को अपनी ऊर्जा को [यूक्रेन के] पूर्व में फिर से निर्देशित करने के लिए काम करेगा क्योंकि यूरोपीय देश रूसी निर्यात पर निर्भरता कम करने की कोशिश करते हैं, यह कहते हुए कि यूरोप तुरंत रूसी गैस को पूरी तरह से दूर नहीं कर पाएगा।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-49-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19800-russian-soldiers-killed


यूक्रेन की संसद ने रूसी सेना की कार्रवाई को बताया 'नरसंहार'

रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन के सैन्य हेलीकॉप्टरों पर दक्षिणी सीमावर्ती शहर पर हवाई हमले का आरोप लगाया

दुनिया भर में आर्थिक विकास को धीमा करने वाले कोविड 'संकट' के शीर्ष पर यूक्रेन में युद्ध: आईएमएफ प्रमुख

यूक्रेन की सीमा से लगे दो रूसी गांवों को खाली कराया गया, 'यूक्रेनी पक्ष' से गोलाबारी हुई: क्षेत्रीय गवर्नर


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-31-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain


फिनलैंड-स्वीडन नाटो में शामिल हुए तो कार्रवाई करेगा रूस

रूस ने कहा है कि अगर फिनलैंड और स्वीडन नाटो में शामिल होते हैं तो हम बाल्टिक में अपना डिफेंस मजबूत करने के लिए मजबूर होंगे, इनमें परमाणु हथियारों की तैनाती भी शामिल है।  

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-30-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain

इस शर्त पर हो सकती है पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात को लेकर क्रेमलिन ने कहा है कि इस बैठक की शर्त यही है कि पहले एक दस्तावेज पर दोनों नेता हस्ताक्षर करें। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अपनी दैनिक प्रेस वार्ता में इस बात से इनकार किया कि पुतिन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ मिलने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ने ऐसी बैठक से कभी इनकार नहीं किया है। लेकिन इसके लिए उचित स्थितियां तैयार की जानी चाहिए।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-29-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain

रूस से अपना काम समेट रही इन्फोसिस

इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने कहा है कि हमने रूस से अपने काम को रूस से बाहर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रूस में हमारे 100 से भी कर्मचारी हैं और हम किसी रूसी ग्राहक के साथ काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने यूक्रेन के लिए मानवीय मदद के तौर पर 10 लाख डॉलर के फंड की शुरुआत भी की है।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-28-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन में रूसी हमलों को नरसंहार करार दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में पुतिन को वॉर क्राइम के लिए जवाबदेह ठहराने के लिए कनाडा ने शुरूआती पहल की।

चेक दूतावास ने कीव में फिर से काम करना शुरू कर दिया है। चेक विदेश मंत्रालय ने 13 अप्रैल को ट्विटर कर कहा कि हम यूक्रेन के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

रूस ने यूक्रेन पर गोलीबारी का आरोप लगाया है। रूस के पश्चिमी शहर कुर्स्क के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने यहां पर गोलीबारी की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-27-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


ईयू ने रूस को हथियारों की बिक्री से जुड़ा लूपहोल दूर किया

यूरोपीय संघ (ईयू) ने रूस को हथियारों की बिक्री को अनुमति देने वाली कमी को दूर कर लिया है। ईयू आयोग के डाटा के अनुसार साल 2021 में यूरोपीय देशों ने रूस के 3.90 करोड़ यूरो के हथियार और गोला-बारूद बेचा था। इनमें सबसे बड़े निर्यातक फ्रांस और जर्मनी थे।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-26-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


रेलवे स्टेशन हमले में मृतकों की संख्या 59 हुई

यूक्रेन के महाभियोजक कार्यालय ने कहा है कि क्रामतोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। इसमें सात बच्चे भी शामिल हैं। कार्यालय ने कहा कि आठ अप्रैल को हुए इस हमले में घायल हुए दो बच्चों की हाल ही में अस्पताल में मौत हो गई है।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-25-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us

पुतिन की धमकी पर लिथुआनिया की पीएम ने दी प्रतिक्रिया

नाटो पर पुतिन की धमकी को लेकर लिथुआनिया की प्रधानमंत्री इंग्रिडा साइमोनाइट ने कहा है कि यह कुछ नया नहीं है। उन्होंने कहा कि रूस धमकियां देता है, यह नया नहीं है।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-23-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



टू वीजा योजना के तहत ब्रिटेन पहुंचे 16400 यूक्रेनी शरणार्थी

ब्रिटेन की सरकार ने बताया है कि अब तक 'टू वीजा योजना' के तहत यूक्रेन से लगभग 16,400 लोग देश में आ चुके हैं। यह योजना शरणार्थियों की मदद के लिए शुरू की गई है। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के अनुसार 24 फरवरी को रूस के हमले की शुरुआत होने के बाद से 46 लाख 97 हजार 964 यूक्रेनी देश छोड़ चुके हैं।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-18-live-updates-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


पोलैंड, लिथुआनिया, एस्टोनिया और लातविया के राष्ट्रपतियों ने बोरोडिएंका का दौरा किया

पोलैंड, लिथुआनिया, एस्टोनिया और लातविया के राष्ट्रपतियों ने कीव से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बोरोडिएंका का दौरा किया। इस शहर की आबादी 12,000 है। इन्होंने यूक्रेन के लिए सैन्य समर्थन बढ़ाने और रूस को हमले के लिए जवाबदेह ठहराने की मांग की। चारों देशों के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचेंगे।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-17-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यह जंग नहीं है आतंकवाद

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा ने कहा कि यह जंग नहीं है आतंकवाद है। हम केवल अपराधों को अंजाम देने वाले सैनिकों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। जिन्होंने आदेश दिए उन सभी को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-15-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us

NATO देशों को पुतिन की सीधी धमकी

जंग के 50वें दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो देशों को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोग यूक्रेन की मदद करते हो तो तबाह कर देंगे। तुम्हारे वाहनों और हथियारों को नष्ट कर देंगे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us

ऑस्ट्रेलिया ने लगाए 14 रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने रूस के लिए सामरिक और आर्थिक महत्व के 14 रूसी राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों पर लक्षित वित्तीय प्रतिबंध लगाए। लिस्टिंग में रक्षा से संबंधित संस्थाएं-परिवहन कंपनी कामाज, और शिपिंग कंपनियां SEVMASH और यूनाइटेड शिपबिल्डिंग कॉर्प शामिल हैं।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us


यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा फ्रांस

फ्रांसीसी डिफेंस मिनिस्टर र्फ्लोरेंस पार्ली ने बुधवार को कहा कि फ्रांस ने यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा। यह सहायता यूक्रेन की मांग पर दी जा रही है। फ्रांस पहले ही यूक्रेन को 100 मिलियन यूरो कीमत के मिलिट्री इक्विपमेंट्स मुहैया करा चुका है। हालांकि इस अतिरिक्त सैन्य सहायता में क्या शामिल होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 

यूक्रेन युद्ध से कई गरीब देशों के तबाह होने का खतरा: यूएन

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से कई गरीब देशों में तबाही की आशंका है। यह तबाही आर्थिक संकट से लेकर खाद्य और ऊर्जा संकट उत्पन्न कर सकती है।  


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 


रूस के 4 पड़ोसी देशों के राष्ट्रपति पहुंचे यूक्रेन

रूस के चार पड़ोसी देश पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे हैं। सभी ने यहां की ताजा स्थिति का जायजा लिया और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को समर्थन देने का एलान किया।फिनलैंड-स्वीडन नाटो में शामिल हुए तो कार्रवाई करेगा रू



रूस ने कहा है कि अगर फिनलैंड और स्वीडन नाटो में शामिल होते हैं तो हम बाल्टिक में अपना डिफेंस मजबूत करने के लिए मजबूर होंगे, इनमें परमाणु हथियारों की तैनाती भी शामिल है।  


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



यूक्रेन ने ब्लास्ट कर रूसी युद्धपोत को उड़ाया

ओडेसा के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने बुधवार को मिसाइल हमलों से काला सागर में एक रूसी युद्धपोत को क्षतिग्रस्त कर दिया। काला सागर की रक्षा करने वाली नेपच्यून मिसाइलों ने रूसी जहाज को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन की जय! गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर लिखा।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



इमैनुएल मैक्रों के बयान से जेलेंस्की नाराज

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। जेलेंस्की ने कहा कि जंग के दौरान मैक्रों की इस बात ने हमें और दुख पहुंचाया है। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रूस की ओर से यूक्रेन में की गई हत्याओं को नरसंहार कहने से इनकार कर दिया था।



हालांकि, मैक्रों ने रूसी हमले को क्रूर जंग करार दिया। उन्होंने कहा कि जो हो रहा है, वह पागलपन है। मैक्रों ने कहा कि नरसंहार शब्द के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि रूस और यूक्रेनी लोगों के बीच भाईचारा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain


मारियूपोल में एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी नौसैनिकों ने किया सरेंडर

रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने यह दावा किया है कि मारियूपोल में एक हजार से ज्यादा यूक्रेनी नौसैनिकों ने सरेंडर कर दिया है। रूस ने दावा किया है कि ये सभी सैनिक रूसी सैनिक के सामने टिक नहीं पा रहे थे।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 


रूस ने कीव में यूक्रेन के कमांड सेंटर्स पर हमले की धमकी दी
रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में यूक्रेन के कमांड सेंटरों पर हमला करने की धमकी दी है। रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि उसने ऐसा करने से अब तक परहेज किया है। यूक्रेनी सैनिक रूसी इलाके पर हमला कर रहे हैं। अगर ऐसे मामले जारी रहते हैं, तो रूसी आर्मी कीव के कमांड सेंटर्स पर हमला करेगा। रूस ने यूक्रेन पर रूस के दक्षिणी इलाकों पर हमला करने का आरोप लगाया है।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations 



रूसी सैनिकों की हैवानियत

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बड़ी तादाद में लोग देश छोड़ चुके हैं। रूसी सैनिकों की हैवानियत के कई सबूत सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि बूचा शहर में नरसंहार के बाद रूसी सैनिकों ने वहां के एक गांव में बेसमेंट में 25 महिलाओं और लड़कियों को बंधक बनाकर रखा है। इनसे दिन में कई बार रेप किया जा रहा है। 16 साल की एक स्कूल गर्ल समेत कुल 9 महिलाएं रूसी सैनिकों की हैवानियत का शिकार होकर प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। इस स्कूल गर्ल ने ब्रिटिश अखबार डेली मेल से बातचीत में इस खौफनाक वाकये की तफ्सील बताई है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



बंदूक की नोंक पर रेप

इस स्कूल गर्ल के मुताबिक, रूसी सैनिक उसके घर में घुसे और बंदूकी नोंक पर जबरदस्ती की। वो जान बचाने के लिए परिवार के साथ एक शेल्टर होम में मौजूद थी। यह लड़की बताती है कि रूसी सैनिकों ने एक बेसमेंट में 25 लड़कियों को होस्टेज बनाकर रखा है। इनकी उम्र 14 से 25 साल के बीच है। इनसे हर रोज कई सैनिक रेप करते हैं और 9 लड़कियां प्रेग्नेंट हो चुकी है। यह सिलसिला 13 मार्च से जारी है। 16 साल की इस स्कूल गर्ल का नाम दाशा है। वो कहती है- रूसी सैनिकों ने पहले शराब पी। इसके बाद रेप किया।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 


बुजुर्ग महिलाओं को भी नहीं छोड़ा

दाशा ने कहा- हमारे गांव क्रास्वानिका में 78 साल की महिला से भी रेप किया गया। हमारे राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी मीडिया को बताया है कि रूसी सैनिक किस तरह महिलाओं पर जुल्म कर रहे हैं। इस मामले में एक रूसी सैनिक को गिरफ्तार भी किया गया है। अब तक सैकड़ों महिलाओं को रूसी सैनिक हवस का शिकार बना चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 



रूसी सैनिक ने मेरी आंखों के सामने मेरी बेटी का सड़क पर रेप किया: महिला

बूचा की एक महिला ने कहा- मेरी आंखों के सामने मेरी बेटी का सड़क पर रेप किया गया। UN में यूक्रेन की प्रतिनिधि कई मामलों के सबूत भी दे चुकी हैं। 11 साल के एक लड़के का यौन शोषण उसकी मां के सामने किया गया। 14 साल की बच्ची के साथ भी यही किया गया। आरोप है कि अब तक 1 लाख 20 हजार बच्चे किडनैप भी किए जा चुके हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army  


Russia-Ukraine War:

रूस-यूक्रेन के बीच 50वें दिन भी जंग जारी है। कई देशों के हस्तक्षेप के बावजूद रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे। इस बीच यूक्रेन के सशस्त्र बलों की कमान ने बुधवार को कहा कि रूसी सेना, यूक्रेन के दोनेत्स्क और खेरसॉन क्षेत्रों पर हमला करने के लिए तैयार है। वहीं अमेरिका, जेलेंस्की से मिलने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को कीव भेजने पर विचार कर रहा है। 



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन