Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 61: यूक्रेन के मारियुपोल में 20,000 से अधिक नागरिक मारे गए

  • by: news desk
  • 25 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 61: यूक्रेन के मारियुपोल में 20,000 से अधिक नागरिक मारे गए

Russia-Ukraine War Day 61:  रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 61वां दिन है। दो महीने पूरे होने के बाद भी यह युद्ध जारी है।  यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में रूसी सैनिक ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस बीच जंग शुरू होने के बाद से पहली बार अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने कीव यात्रा की। रविवार, 24 फरवरी को अमेरिकी रक्षा व विदेश मंत्री ने जेलेंस्की से मुलाकात की। 



इसी बीच यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क शहर में हमला किया है। यहां यूक्रेनी सैनिकों ने मिसाइलें दागी हैं, जिसमें एक ऑयल डिपो तबाह हो गया। इधर, यूक्रेन ने दावा किया है कि मध्य और पश्चिमी यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने 5 रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया है। रेलवे सर्विस चीफ ने कहा कि हमले में सैकड़ों लोगों के घायल होने की आशंका है।



यूक्रेन पर हमले का 61वां दिन



रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है यूक्रेन, अगर....

संयुक्त राज्य अमेरिका का मानना है कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है अगर उसके पास "सही उपकरण" हों,''पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कहा.




जेलेंस्की के शहर पर हमले का खतरा...

रूसी सेना यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के शहर क्रिवी रिह पर भी हमला करने की तैयारी कर रही है। शहर की डिफेंस फोर्स के प्रमुख अलेक्जेंडर विलकुल का कहना है कि आने वाले दिनों में रूस क्रिवी पर भी हमला कर सकता है, लेकिन हम किसी भी हमले का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-60-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin 



● मध्य यूक्रेन में रेलवे के बुनियादी ढांचे पर रूसी हमलों में 5 की मौत, 18 घायल: कीव



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-59-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-1000-bodies-feared-buried-in-mariupol 




● यूक्रेन युद्ध के आर्थिक प्रभाव का मुकाबला करने के लिए जर्मनी इस साल अतिरिक्त 39.2 बिलियन यूरो उधार लेगा: वित्त मंत्रालय


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-58-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir



● यूक्रेन अपराधों की जांच को लेकर यूरोपीय संघ की टीम में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) अभियोजक शामिल हुए: Eurojust



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-57-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-more-than-77-lakh-people-left-ukraine



यूक्रने में अब तक 251 बच्चों की मौत

24 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से अब तक 215 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 391 बच्चे घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में दो बच्चों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हो गए।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-56-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-50-lakh-11-thousand-ukrainian-citizens-fled-the-country 



● यूक्रेन के मारियुपोल के मेयर ने बताया है कि,'' मारियुपोल में 20,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं|


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-55-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-russias-aggressive-attack-in-eastern-ukraine 



यूक्रेन को नई सैन्य सहायता देगा अमेरिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने यूक्रेन को नई सैन्य व राजनयिक सहायता देने की घोषणा की है। अमेरिका की ओर से यह घोषणा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के कीव दौरे के बाद की गई है। दरअसल, दोनों नेताओं ने कीव में रविवार को वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-49-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19800-russian-soldiers-killed



● रूस ने मारियुपोल के अजोवस्टल स्टील प्लांट के आसपास सीजफायर का ऐलान किया है, जिससे यहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके।

● रूसी सेना यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के होम टाउन क्रिवी रिह पर हमला करने की तैयारी कर रही है।

● रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी सेना के हमले की वजह से यूक्रेनी शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गए।

● रूस ने 24 अप्रैल को ईस्टर के दिन पोल्टावा में 5 मिसाइल अटैक कर शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह कर दिया।


 https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-48-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19500-russian-soldiers-killed



लाशों से मिले धातु के तीर

यूक्रेन के बूचा और इरपिन शहर में मिलीं सामूहिक कब्रों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इन कब्रों में दफन लाशों से धातु के तीर मिले हैं। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, लाशों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया, उन्हें मृतकों के शरीर से छोटे और बेहद नुकीले धातु के तीर मिले हैं। हथियारों पर अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के हथियारों का इस्तेमाल पहले विश्व युद्ध में किया गया था। ये तीर किसी तोप के गोले में रखकर टैंक से दागे जाते थे।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा जंग बदस्तूर जारी

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा जंग बदस्तूर जारी है। शांति की तमाम कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। इस जंग में सबसे ज्यादा तकलीफ यूक्रेन की महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ रहा है। जंग के इस माहौल ने महिलाओं और बच्चों को उनके घर से दूर कर दिया है। यूक्रेन में पुरुषों के लिए अनिवार्य मिलिट्री सेवा लागू कर दिया गया है। ऐसे में देश के ज्यादातर पुरुष मिलिट्री के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर महिलाएं और बच्चे बिलकुल अकेले पड़ गए हैं। वो किसी तरह छिपकर अपना गुजारा कर रहे हैं। अब ऐसी ही एक स्टील फैक्ट्री में फंसी महिलाओं और बच्चों ने मदद की गुहार लगाई है। उनकी गुहार का यह दर्दनाक वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है।




https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 



50 दिनों ने नहीं देखा सूरज, साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं

मारियुपोल की इस स्टील फैक्ट्री ने नीचे मौजूद टनल में फंसे महिलाओं और बच्चों ने कई सप्ताह से सूरज नहीं देखा है। वो लंबे समय से खुली हवा में सांस भी नहीं ले पाए हैं। यूक्रेनी सेना की तरफ से उनका एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें बच्चे बाहर जाने और खुली हवा में सांस लेने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 



बाहर निकलने पर रूसी हमले का है डर

टनल में मौजूद महिलाएं और बच्चे चाह कर भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। क्योंकि यह इलाका रूसी हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। यहां लगभग रोज ही हवाई हमले हो रहे हैं। ऐसे में इनका यहां से निकला संभव नहीं हो पा रहा है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain



खत्म हो रहा खाने-पीने का सामान

स्टील फैक्ट्री के बाहर चारों तरफ जंग का माहौल है। यहां पनाह लिए लोगों के पास अब ज्यादा दिन का रसद भी नहीं बचा है। वीडियो में एक महिला को कहते सुना जा रहा है कि अगर उनको जल्दी नहीं निकाला गया तो उनके सामने भूखे मरने की नौबत सकती है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



पेंटागन का दावा- जंग जीत सकता है यूक्रेन

पेंटागन चीफ लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध जीत सकता है। उन्होंने कहा- यूक्रेन जीत सकता है, अगर उनके पास सही उपकरण और समर्थन हो। अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य मदद देने की घोषणा की। ब्लिंकन और ऑस्टिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सीनियर अफसर हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain



रूस ने मारियुपोल के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट के आसपास युद्धविराम की घोषणा की: मंत्रालय

रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को मारियुपोल में अज़ोवस्टल स्टील प्लांट के आसपास युद्धविराम की घोषणा की|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 



रूस के ब्रांस्क में तेल डिपो में लगी आग

यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रांस्क शहर में तेल डिपो में आग लग गई। आपातकालीन सेवा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भीषण आग लगने की सूचना मिली है। हालांकि, यह आग किन वजहों से लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई।



 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations 




रूसी हमले में खार्किव के दो लोगों की मौत
24 अप्रैल को रूसी सेना के हमले में खार्किव के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं। शहर के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव का कहना है कि एक नागरिक खार्किव में मारा गया है, जबकि दूसरा चुहुइव शहर में। मरने वालों में एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



खार्किव से पीछे हटने को मजबूर रूसी सैनिक

यूक्रेन के जनरल स्टाफ का दावा है कि रूसी सैनिकों ने खार्किव पर हमले तेज कर दिए हैं। इसके बाद वो आगे बढ़ने की नाकाम रहे हैं। यहां पर उन्हें काफी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें कब्जे वाले इलाकों से भी पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी तरफ ओडेसा पर रूसी मिसाइल अटैक में 10 लोग घायल हो गए।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 



रूसी हमले के दो महीने पूरे

यूक्रेन पर रूसी हमले के दो महीने पूरे हो चुके हैं। इन दो महीनों में यूक्रेन को बहुत नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक जंग में यूक्रेन के 2500 से 3000 सैनिक, 2435 आम नागरिक, 251 बच्चे जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक व 2946 आम नागरिक घायल हैं। वहीं रूसी सैनिकों की ओर से किए गए युद्ध अपराध के 7882 सबूत मिले हैं। दो हजार से ज्यादा मिसाइलें अब तक यूक्रेन पर दागी जा चुकी हैं।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 


ब्लैक सी में अभी भी दो दर्जन से ज्यादा रूसी जहाज तैनात

यूक्रेनी ऑपरेशनल साउथ कमांड कहना है कि ब्लैक सी में अभी भी दो दर्जन से ज्यादा रूसी जहाज और पनडुब्बियां तैनात हैं। इस वजह से यूक्रेन पर समुद्र से हमले का खतरा बना हुआ है। वहीं, जपोरिजिया प्लांट के सीईओ ऑलेक्जेंडर मिरोनेंको का कहना है कि एक महीने बाद शहर की स्टील मिल 50% क्षमता के साथ फिर उत्पादन शुरू कर सकती है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army  


अमेरिकी विदेश मंत्री  और रक्षा मंत्री ने रविवार को कीव में जेलेंस्की से मुलाकात की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कीव में जेलेंस्की से मुलाकात की। इसके बाद से यूक्रेन को बड़ी मदद मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस मुलाकात की पुष्टि अभी तक अमेरिका की ओर से नहीं की गई है। लेकिन रूसी हमले के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की यह पहली यूक्रेन यात्रा है। 




https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन