Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Russia-Ukraine War Day 60: यूक्रेन ने 'मारियुपोल प्लांट' के पास रूस के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव

  • by: news desk
  • 24 April, 2022
Russia-Ukraine War Day 60: यूक्रेन ने 'मारियुपोल प्लांट' के पास रूस के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव

Russia-Ukraine War Day 60:  रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को शुरू हुई जंग के आज दो महीने पूरे हो चुके हैं। इन दो महीनों में यूक्रेन पूरी तरह से तबाह हो चुका है। मैरियूपोल, खारकीव, इरपिन, बूचा जैसे कुछ शहर तो खंडहर में तब्दील हो गए हैं। रूसी सेना की ओर से यहां मौत बरपाई गई है। इन पूरे 60 दिनों के बाद आज यानी 24 अप्रैल को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन यूक्रेन दौरे पर जाने वाले हैं। इसकी पुष्टि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से की गई है। 



इसी बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने बेलगोरोड के पास इस्कंदर मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया है। रूस का यह सिस्टम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस है। खबरों के मुताबिक, संभावना जताई गई थी कि रूस इसी मिसाइल सिस्टम के जरिए यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है।



जानकारी के मुताबिक, यह मिसाइल 480 से 700 किलोग्राम तक परमाणु और गैर परमाणु वॉरहेड को लेकर जा सकती है। वहीं, यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सैनिक डोनेट्स्क में हमले कर रहे हैं। वे यहां मिसाइल, रॉकेट, मोर्टार से हमले कर रहे हैं। इसके अलावा ओडेशा शहर में रूसी मिसाइल हमले में एक 3 महीने की बच्ची समेत 8 नागरिकों की मौत हो गई है।



यूक्रेन पर हमले का 60वां दिन




● यूक्रेन ने घिरे मारियुपोल संयंत्र के पास रूस के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा.



रूस के पारंपरिक रिश्ता रखने वाले देश यूक्रेन के लिए दृष्टिकोण बदलें

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि नाटो ने यूक्रेन को सदस्य न बनाकर बड़ी गलती की थी। लेकिन अब उनका नजरिया बदल चुका है। एशियाई देशों को भी यूक्रेन के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। उन्हाेंने भारत या किसी अन्य देश का नाम लिए बगैर शनिवार को कहा कि कई देशों का सोवियत रूस से पारंपरिक नाता रहा है, इसलिए वे आज रूस के करीब हैं। 



यूरोप के कुछ देशों ने भी नाटो सदस्यता पर यूक्रेन की उपेक्षा की, लेकिन उनके देश ने रूस के खिलाफ जो मजबूती दिखाई है, उसने यूरोप का दृष्टिकोण बदला है। यही बदलाव एशियाई देशाें को भी करना होगा। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने रूस पर भारत के निरपेक्ष रुख पर आपत्ति की है। भारत ने जहां रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने और हिंसा खत्म करने की हमेशा हिमायत की है, वहीं अमेरिका के नेतृत्व में रूस पर लगाए प्रतिबंधों से खुद को दूर रखा है।




ईयू अध्यक्ष ने सोलर अलायंस की सराहना की

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) के मुख्यालय में एक राउंडटेबल बैठक को संबोधित किया। यहां उन्होंने भारत के ऊर्जा स्वतंत्रता लक्ष्यों की सराहना की और कहा कि रूस का यूक्रेन पर हमला यह बताता है कि रूसी जीवाश्म ईंधन पर यूरोप की निर्भरता सतत नहीं है।



https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-59-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-1000-bodies-feared-buried-in-mariupol 



यूक्रेन को और सैन्य सहायता उपलब्ध कराएगा ब्रिटेन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ हुई फोन पर बात के दौरान कहा है कि ब्रिटिश सरकार जरूरी रक्षा उपकरणों के रूप में रूस के हमलों से रक्षा करने के लिए यूक्रेन को और सैन्य सहायता उपलब्ध कराएगी। जॉनसन ने यूक्रेन को और मोबिलिटी वाहन, ड्रोन, एंटी टैंक हथियार उपलब्ध कराने की बात कही है।


https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-49-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19800-russian-soldiers-killed



●  वाला यूक्रेन ने खेरसॉन में एक रूसी कमांड पोस्ट को तबाह कर दिया है। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की खुफिया एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रूसी पोस्ट में हमले के समय दो बड़े रूसी अधिकारी मौजूद थे। हालांकि इनके मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

●  रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके बलों ने यूक्रेन के खार्किव में एक एसयू-25 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। इसके अलावा तीन एमआई-8 हेलीकॉप्टरों को तबाह कर दिया है।

जेलेंस्की ने कहा है कि इंस्ताबुल में बातचीत पुतिन पर निर्भर करता है। यूक्रेन शांति वार्ता के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन शर्तों के साथ नहीं। हम पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं।

 

 https://www.thevirallines.net/world-news-russia-ukraine-war-day-48-live-updates-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-19500-russian-soldiers-killed



बेल्जियम ने 8000 लग्जरी कारों का रूस को निर्यात रोका

बेल्जियम ने रूस को 8000 लग्जरी कारों का निर्यात रोक दिया है। यह फैसला यूरोपीय संघ की ओर से लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों को देखते हुए लिया गया है। जानकारी के अनुसार इन कारों में लेक्सस, कैडिलाक और मर्सिडीज के कई लेटेस्ट मॉडल शामिल हैं और इनकी कीमत 54 हजार डॉलर से अधिक है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-14-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



दोनेत्स्क की दिशा में हमले कर रहे रूसी सैनिक

यूक्रेनी रक्षा बलों की ओर से कहा गया है कि रूसी सैनिक दोनेत्सक की दिशा में हमले कर रहे हैं। वे इस दिशा में मिसाइल, रॉकेट, मोर्टार से हमले कर रहे हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-13-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us



मारियूपोल में मानवीय कॉरिडोर की सख्त जरूरत: रेड क्रॉस

रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने यूक्रेन के मारियूपोल से नागरिकों को निकालने के लिए तत्काल प्रभाव से निकासी कॉरिडोर की घोषणा करने की मांग की है। समिति ने यहां फंसे नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर खतरा व्यक्त किया है और कहा है कि बिना रुकावट के मानवीय मदद तक पहुंच सुनिश्चित की जानी चाहिए।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-12-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 




यूक्रेन की सीमा से 60 किमी दूर इस्कंदर तैनात

रूसी सेना ने अपने बेहद घातक मिसाइल सिस्टम इस्कंदर को यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर दिया है। यूक्रेनी सेना के ताजा अपडेट के मुताबिक, सीमा से 60 किमी दूरी पर इस्कंदर मिसाइल सिस्टम को तैनात किया गया है। इस मिसाइल सिस्टम से कई तरह के हथियार दागे जा सकते हैं।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-11-live-update-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us 



तुर्की ने रूस के लिए एयरस्पेस बंद किया

रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता कराने के दावे के बीच तुर्की ने बड़ा एक्शन लिया है। तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि हमने अपना एयरस्पेस रूस के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब रूसी हवाई जहाज सीरिया के लिए उड़ान नहीं भर सकेंगे। इससे पहले, शनिवार को तुर्की के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि रूस और यूक्रेन में 48 घंटे के भीतर जंग थम जाएगी। उन्होंने इस्तांबुल में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच मुलाकात की बात भी कही थी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-10-ukraines-volodymyr-zelensky-vs-vladimir-putin-india-us-britain




हम अपनी जमीन वापस लेंगे- जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आगे की जंग पश्चिमी समर्थन और हथियारों की आपूर्ति पर निर्भर करती है। अगर हमें हथियार मिलेंगे तो हम रूस से अपनी जमीन वापस ले लेंगे। इस दौरान उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पश्चिमी देशों ने हथियारों की सप्लाई में वृद्धि की है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-day-9-ukraines-volodymyr-zelensky-vladimir-putin-india-us-british-indian-student



जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को बताया 'घिनौने दरिंदे'

यूक्रेन के ओडेसा शहर में रूसी मिसाइल हमलों में तीन महीने की एक बच्ची समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इस हमले में करीब 18 लोग घायल भी हुए हैं। इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को 'घिनौने दरिंदे' कहा।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-8th-day-live-vladimir-putin-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us-britain



UN चीफ के मॉस्को दौरे पर भड़के जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने UN चीफ के मॉस्को दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि पहले मॉस्को जाना और फिर कीव आना गलत है। उन्होंने कहा कि मॉस्को की सड़कों पर लाशें नहीं बिखरी पड़ी है। इसलिए वहां जाने से पहले उन्हें यूक्रेन आना चाहिए था।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7th-day-live-updates-vladimir-putin-vs-volodymyr-zelensky-russia-ukraine-india-us 




ओडेशा में मिसाइल स्ट्राइक, 8 की मौत

शनिवार को यूक्रेन के ओडेशा में रूस ने मिसाइल स्ट्राइक कर दिया। इस हमले में 8 आम नागरिकों की मौत हो गई है। ओडेशा के मेयर ने कहा कि रूस ने रेसिडेंसियल इलाके पर मिसाइल अटैक कर दिया। हम लोगों का रेस्क्यू करने में जुटे हैं।


 https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-6th-day-russo-ukraine-war-continues-russias-nuclear-triad-preparations 



● संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेन के मारियुपोल में नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए लड़ाई को 'तत्काल रोकने' का आह्वान किया|



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-5th-day-live-russia-ukraine-talks-in-belarus-to-end-the-war



मारियुपोल से 1 लाख लोगों का रेस्क्यू होगा
यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने कहा कि रूसी हमले के बाद हम मारियुपोल से 1 लाख लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मारियुपोल के कई हिस्सों पर रूस ने कब्जा कर लिया है।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-4th-day-live-russias-fourth-day-of-attack-on-ukraine-russian-troops-enter-other-city 



Russia-Ukraine War

रूस-यूक्रेन जंग दो महीने से जारी है। कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। लगातार बमबारी के बीच यूक्रेनी शहरों का बाकी दुनिया से संपर्क टूट गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साइन वाली एक बॉल की नीलामी होनी है। इस नीलामी से जो पैसे इकट्ठे किए जाएंगे उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद की जाएगी।



https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-3rd-day-russias-biggest-attack-on-ukraines-capital-kiev-heavy-damage-to-many-buildings 



पूर्वी यूक्रेन में सैनिक बढ़ा रहा रूस

यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। नए सिरे से किए गए हमलों में रूस पूर्वी यूक्रेन के डोनबास पर फोकस कर रहा हैं। अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से CNN का कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। यहां पर उसकी सेना की कुल 85 बटालियन तैनात है। इसमें से ज्यादातर की तैनाती डोनबास में की गई है। रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर भी कब्जा कर लिया है।


https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-second-day-of-attack-on-ukraine-ukraine-army-continues-to-fight-with-russian-army  




9 मई को जंग हो सकती है खत्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस 9 मई को जंग खत्म होने के साथ ही अपनी जीत का ऐलान कर सकता है। रूस 9 मई को सालाना विक्ट्री-डे के तौर पर मनाता है। इस दिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने सोवियत सेना के आगे घुटने टेक दिए थे।




https://www.thevirallines.net/wolrd-news-russia-ukraine-war-7-ukrainians-killed-9-injured-in-russian-shelling 




2019 में बॉल पर किया था साइन

मेजर लीग बेसबॉल (MLB) की बॉल पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 2019 में न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान साइन किया था। जेलेंस्की ने मेजर लीग बेसबॉल लोगो के ठीक नीचे काले रंग के पेन से हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने अंग्रेजी में 'जेलेंस्की' भी लिखा था। आरआर ऑक्शन कंपनी इस बॉल की नीलामी ऑनलाइन करेगी। जानकारी के मुताबिक बॉल काफी अच्छी स्थिति में है और कम से कम 15 हजार डॉलर में यानी 11 लाख 47 हजार से ज्यादा की कीमत में बिक जाएगी।



11 मई तक चलेगा ऑक्शन
आरआर ऑक्शन हाउस के अधिकारी ने बताया कि न्यूयॉर्क में सरकारी मामलों के विशेषज्ञ रैंडी एल कपलान इस बॉल को बेच रहे हैं। यह बॉल उन्हें संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के राजदूत वोलोदिमिर येलचेंको ने गिफ्ट में दी थी। उन्होंने कहा कि बॉल की नीलामी से जमा होनी वाली रकम को कपलान यूक्रेनी राहत कोष में दान करेंगे। यह ऑक्शन 11 मई तक चलेगा।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन