Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पहलवानों का धरना समाप्त: जांच पूरी होने तक पद से हटेंगे WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जांच में करेंगे पूरा सहयोग

  • by: news desk
  • 20 January, 2023
पहलवानों का धरना समाप्त: जांच पूरी होने तक पद से हटेंगे WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जांच में करेंगे पूरा सहयोग

नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी विवाद में आज शुक्रवार रात को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सरकारी आवास पर दूसरी बार पहलवानों के साथ मीटिंग की| ये बैठक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच 7 घंटे तक चली| बैठक में भाजपा नेता बबीता फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान उपस्थित रहें| इस मीटिंग में पूरे मामले की जांच के लिए एक कमिटी बनाने का फैसला लिया गया है| ये कमिटी 4 हफ्ते में जांच करके रिपोर्ट देगी|


जब तक कमिटी की जांच पूरी नहीं होती, तब तक बृजभूषण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष के तौर पर दैनिक कार्यों से खुद को अलग रखेंगे| अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों की तरफ से बजरंग पुनिया ने जंतर-मंतर पर धरना खत्म करने का ऐलान किया| केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि बृजभूषण शरण सिंह को पद छोड़ने के लिए कहा गया है और एक कमेटी द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी। 


दूसरे दौर की बातचीत के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ लगातार चर्चा चली। सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए और क्या सुधार ये चाहते हैं, ये बात भी सामने आई...एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा। अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे| जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी। तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को दैनिक कार्यकलाप से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे|


पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा,सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री(अनुराग ठाकुर) ने आश्वासन दिया है। सभी को समझाया भी है...हम खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं क्योंकि हमें सरकार ने आश्वासन दिया है। हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा|


कमिटी में नामों की घोषणा शनिवार की जाएगी

केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा,कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह निरीक्षण समिति द्वारा जांच पूरी होने तक पद से हट जाएंगे और वह जांच में शामिल होंगे। जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर एक समिति नजर रखेगी| यह निर्णय लिया गया है कि एक ''oversight committee'' का गठन किया जाएगा और नामों की घोषणा शनिवार को की जाएगी। समिति 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और डब्ल्यूएफआई और उसके प्रमुख के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच करेगी|




वहीँ,''इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ता हैं|



बता दे कि, दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने  तीसरे दिन यानी की आज शुक्रवार को 'इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन' (IOA) के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी| 



पहलवानों ने IOA से मांग की थी कि यौन उत्पीड़न के मामलों में जांच के लिए कमेटी बनाई जाए,  WFI अध्यक्ष इस्तीफा दें; WFI भंग की जाए और WFI को चलाने के लिए पहलवानों के साथ विचार कर नई कमेटी बनाई जाए| शिकायत के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 



इस बीच 'यौन शोषण और तानाशाही रवैये'' जैसे कई गंभीर आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आज शुक्रवार शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई थी। बृजभूषण के बेटे प्रतीक द्वारा बताया गया,' बृजभूषण रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक के बाद मीडिया से बात करेंगे| बृजभूषण शरण ने खेल मंत्रालय को अपना जवाब भेज दिया है|



यूपी के गोंडा से भाजपा विधायक और WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि,''औपचारिक बयान WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह खुद जारी करेंगे। हमे सूचित किया गया है कि फेडरेशन द्वारा खेल मंत्रालय को जो औपचारिक जवाब जाना था वे 72 घंटे के अंदर दे दिया गया है|




यह भी पढ़ें: दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन 

बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप, लड़कियों का यौन शोषण करते हैं, मानसिक रूप से परेशान/प्रताड़ित करते हैं 

यह भी पढ़ें:.“..तो मैं फांसी लगा लूंगा”- आरोपों पर बोले बृजभूषण, विनेश फोगाट ने कहा- '...सबूत देने को तैयार' 

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करें

यह भी पढ़ें:' WFI vs Wrestlers', नई पॉलिसी से इन्हें दिक्कत हो रही है, वहीं गुस्सा इनका फूटा है- बृजभूषण 

यह भी पढ़ें: WFI अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी: विनेश फोगट ने कहा- हरियाणा कुश्ती संघ में भी बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोग हैं; बबीता बोलीं -धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है 

यह भी पढ़ें:WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जयपुर में धरने पर बैठीं कृष्णा पूनिया 

यह भी पढ़ें:बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर खेल मंत्रालय ने WFI से 72 घंटे में जवाब मांगा 

यह भी पढ़ें:आरोप 'सत्य' हैं , निष्पक्ष जांच हो: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर बोले महावीर सिंह फोगाट 

WFI के खिलाफ विरोध और आरोपों के सिलसिले में पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात 

'जिस कमरे में शोषण होता है, वहां कैमरे नहीं लगाए जाते': यौन उत्पीड़न पर पर बोलीं ओलंपियन विनेश- बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें ,उन्हें जेल हो 

WFI के खिलाफ पहलवानों का धरना तीसरे दिन भी जारी: बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत, भ्रष्टाचार की भी शिकायत



यह भी पढ़ेंWFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन 


'यौन शोषण' के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, डब्ल्यूएफआई ने आरोपों पर खेल मंत्रालय को भेजा जवाब 


यह भी पढ़ें:WFI के अध्यक्ष और भाजपा सांसद पर संगीन आरोप लगे हैं, इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी निंदनीय और शर्मनाक: कांग्रेस 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन