WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और 2 अधिवक्ता हैं|
बता दे, दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने तीसरे दिन यानी की आज शुक्रवार को 'इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन' (IOA) के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी|
पहलवानों ने IOA से मांग की थी कि यौन उत्पीड़न के मामलों में जांच के लिए कमेटी बनाई जाए| पहलवानों ने 3 अन्य मांगे की थी कि- WFI अध्यक्ष इस्तीफा दें, WFI भंग की जाए और WFI को चलाने के लिए पहलवानों के साथ विचार कर नई कमेटी बनाई जाए|
इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष और IOA द्वारा 7-सदस्यीय समिति के सदस्य सहदेव यादव ने कहा कि,''हम बैठेंगे और सबकी बात सुनेंगे और आरोपों को देखने के बाद निष्पक्ष जांच करेंगे और निष्पक्ष न्याय देने की कोशिश करेंगे|
आर्चर डोला बनर्जी ने कहा कि,'मुझे अभी मीडिया से पता चला है कि मैं इस समिति (IOA की सात सदस्यीय समिति) का हिस्सा हूं। काम शुरू करते हैं और फिर हम कह पाएंगे कि सही तस्वीर क्या है? हम सुनिश्चित करते हैं कि सच्चाई सबके सामने आएगी|
पहलवान विनेश फोगाट, दिल्ली हम सभी मुद्दे रख रहे हैं। ये सिर्फ कुश्ती की बात होती तो क्या पता एक घंटे की बैठक में समाधान हो जाता। ये एक लड़की का नहीं बहुत सारी लड़कियों का मामला है। हम खुले तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते, इस तरह से उनके जीवन और परिवारों को खतरा होगा:
दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवालों का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा| पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए बृजभूषण सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया।
हम खुले तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते, क्योंकि....
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 'यौन शोषण' समेत कई गंभीर आरोप लगाने वाली रेसलर विनेश फोगाट ने जंतर मंतर पर कहा, ''हम सभी मुद्दे रख रहे हैं। ये सिर्फ कुश्ती की बात होती तो क्या पता एक घंटे की बैठक में समाधान हो जाता। ये एक लड़की का नहीं बहुत सारी लड़कियों का मामला है। हम खुले तौर पर एक-एक का खुलासा नहीं कर सकते, इस तरह से उनके जीवन और परिवारों को खतरा होगा|
विनेश फोगाट ने शुक्रवार शाम को कहा, "हम यहां इंसाफ के लिए बैठे हैं। सभी पहलवान हमारे साथ हैं। मौजूदा कुश्ती संघ को बर्खास्त करना चाहिए। अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का बोला था। अगर अध्यक्ष जी कुर्सी नहीं छोड़ते हैं तो हम उन्हें कुर्सी से हटवा देंगे। हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम फिर कल धरने पर बैठेंगे। हमने केंद्रीय खेल मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने हमें शाम 6 बजे एक बार फिर मिलने का समय दिया है। कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन पर हम असंतुष्ट थे।''
बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग
भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रियों अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी से अपना कर्तव्य पूरा करने और बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग करने वाले पहलवानों के लिए न्याय सुनिश्चित करने को कहा।
NCP ने कहा, "यह स्पष्ट होता जा रहा है कि केंद्र सरकार और खेल मंत्रालय बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह भाजपा के सांसद हैं। उनके पास डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में अपने पद से हटने के लिए कहने की शक्ति है।"
मेरी पार्टी किसी भी गलत इंसान को बख्शती नहीं है: अनिल विज
WFI के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, ये बहुत संगीन मामला है, मेरी पार्टी किसी भी गलत इंसान को बख्शती नहीं है, जांच बैठा दी गई है जो भी दोषी पाए जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सरकार ने कार्रवाई शुरू की और 3 सदस्य समिति बनाई गई है, वो गंभीर हैं|
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
