Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'यौन शोषण' के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, डब्ल्यूएफआई ने आरोपों पर खेल मंत्रालय को भेजा जवाब

  • by: news desk
  • 20 January, 2023
'यौन शोषण' के आरोपों में घिरे बृजभूषण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द,  डब्ल्यूएफआई ने आरोपों पर खेल मंत्रालय को भेजा जवाब

गोंडा: 'यौन शोषण और तानाशाही रवैये'' जैसे कई गंभीर आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की आज शुक्रवार शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली सालाना बैठक के बाद बृजभूषण शरण सिंह अपना फैसला ले सकते है|



दरअसल, पहलवानों के जारी विरोध प्रदर्शन के बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से फोन पर बात की | अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण सिंह को मीडिया में कोई भी बयान देने से परहेज करने को कहा है| उन्होंने बृजभूषण सिंह से कहा कि बयान देने से स्थिति और बिगड़ेगी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कल (गुरुवार देर रात) के बाद आज शुक्रवार को पहलवानों के साथ दूसरे दौर की बातचीत करेंगे| वहीं डीजी(DG) और साई(SAI) ने सुबह पहलवानों से मुलाकात की है|



यूपी के गोंडा से भाजपा विधायक और WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि,''औपचारिक बयान WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह खुद जारी करेंगे। हमे सूचित किया गया है कि फेडरेशन द्वारा खेल मंत्रालय को जो औपचारिक जवाब जाना था वे 72 घंटे के अंदर दे दिया गया है|


बता दें, WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ लगे 'यौन शोषण' के मामले में केंद्रीय खेल मंत्रालय ने बुधवार रात भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा था और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया था, जिसकी मियाद शनिवार तक थी|



इससे पहले, यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहने के बीच कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि "'अगर मैं मुंह खोल दूंगा, तो सुनामी आ जाएगी। मैं किसी की अनुकंपा पर यहां तक नहीं पहुंचा हूं। मैं एक निर्वाचित प्रतिनिधि हूं।"



फिलहाल भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह अभी भी इस्तीफा न देने पर अड़े हैं| उधर,पहलवानों का कहना है,  अगर उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह को) बर्खास्त नहीं किया गया तो इस धरने में शामिल होने वाले सभी युवा पहलवानों का करियर खत्म हो जाएगा.



'यौन शोषण और तानाशाही रवैये'' जैसे कई गंभीर आरोपों के अलावा पहलवानों ने भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है | पहलवानों ने कहा, डब्ल्यूएफआई की ओर से वित्तीय गबन किया गया है। टाटा मोटर्स (TATA Motors) से प्राप्त प्रायोजन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में कुछ वरिष्ठ पहलवानों के साथ अनुबंध भुगतान पर सहमति हुई थी। ये भुगतान केवल आंशिक रूप से डब्ल्यूएफआई द्वारा किए गए थे। 


पहलवानों ने कहा, ,''हम नहीं झुकेंगे,  जब तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को बर्खास्त नहीं किया जाता।'',''हम झुकेंगे नहीं.''



यह भी पढ़ें: दिल्ली के जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन 



बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप, लड़कियों का यौन शोषण करते हैं, मानसिक रूप से परेशान/प्रताड़ित करते हैं 



यह भी पढ़ें:.“..तो मैं फांसी लगा लूंगा”- आरोपों पर बोले बृजभूषण, विनेश फोगाट ने कहा- '...सबूत देने को तैयार' 


WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करें


यह भी पढ़ें:' WFI vs Wrestlers', नई पॉलिसी से इन्हें दिक्कत हो रही है, वहीं गुस्सा इनका फूटा है- बृजभूषण 


यह भी पढ़ें: WFI अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी: विनेश फोगट ने कहा- हरियाणा कुश्ती संघ में भी बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोग हैं; बबीता बोलीं -धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है 


यह भी पढ़ें:WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में जयपुर में धरने पर बैठीं कृष्णा पूनिया 


यह भी पढ़ें:बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर खेल मंत्रालय ने WFI से 72 घंटे में जवाब मांगा 



यह भी पढ़ें:आरोप 'सत्य' हैं , निष्पक्ष जांच हो: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर बोले महावीर सिंह फोगाट 


WFI के खिलाफ विरोध और आरोपों के सिलसिले में पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात 


'जिस कमरे में शोषण होता है, वहां कैमरे नहीं लगाए जाते': यौन उत्पीड़न पर पर बोलीं ओलंपियन विनेश- बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें ,उन्हें जेल हो 


WFI के खिलाफ पहलवानों का धरना तीसरे दिन भी जारी: बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत, भ्रष्टाचार की भी शिकायत





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन