Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आरोप 'सत्य' हैं , निष्पक्ष जांच हो: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर बोले महावीर सिंह फोगाट

  • by: news desk
  • 19 January, 2023
आरोप 'सत्य' हैं , निष्पक्ष जांच हो: बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर बोले महावीर सिंह फोगाट

नई दिल्ली:  विनेश फोगाट के चाचा और गीता-बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''भ्रष्ट व्यक्ति को पद पर नहीं बने रहना चाहिए। एक अच्छा पहलवान या एथलीट आना चाहिए, राजनीतिक व्यक्ति नहीं। अगर लड़कियां आवाज उठाएं तो भविष्य में इस तरह के खतरों से बचा जा सकता है।''



भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 'यौन शोषण' समेत कई गंभीर आरोप लगाने वाली रेसलर  विनेश फोगाट के चाचा महावीर सिंह फोगाट ने कहा,'जो आरोप लगाए गए हैं वे सत्य हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है। राजनीति का आदमी इस खेल के अंदर के नहीं आना चाहिए|



दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवालों का धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा|



बुधवार (18 जनवरी) को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कई कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगे। इसके बाद दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज गुरुवार रात इस मामले को लेकर पहलवानों को मिलने के लिए बुलाया है। 


भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने भी इस मामले पर अपना पहला बयान दिया। उन्होंने कहा, ''हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे सामने रखें। हम न्याय दिलाने के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे।हमने भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष समिति बनाने का फैसला किया है ताकि तेजी से कार्रवाई हो|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन