Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, ग्वालिया सीट से प्रवीण पाठक लड़ेंगे चुनाव

  • by: news desk
  • 06 April, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, ग्वालिया सीट से  प्रवीण पाठक लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्‍ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 6 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी की हैं।  इसमें 2 राज्यों और 1 केन्द्र शासित प्रदेश दादरा एंड नगर हवेली की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया । इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से गोवा के लिए दो, मध्य प्रदेश के लिए तीन और दादरा एंड नगर हवेली के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की गई है।



गोवा की नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट से रमाकांत खलप और साउथ गोवा सीट से कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस को उम्मीदवार बनाया गया है| दादरा एंड नगर हवेली (एसटी) सीट से अजीत रामजीभाई माहला चुनाव लड़ेंगे|



वहीँ, कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई थी (खजुराहो से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया गया है) । मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।



ग्वालियर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना सीट से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) और खंडवा सीट से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है।


यह भी पढ़ें: MSP को कानूनी गारंटी, 30 लाख नौकरी और परीक्षा शुल्क समाप्त....; कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र -'न्याय पत्र'


कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से एक खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी। यहां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। कलेक्टर ने इसकी दो वजह बताई है। नामांकन फॉर्म पर प्रत्याशी के दो जगह हस्ताक्षर होते हैं, जिसमें से एक जगह मीरा यादव ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। मतदाता पहचान पत्र की सत्यापित प्रति की जगह पुरानी प्रति दे दी गई थी। 


यह भी पढ़ें: 50% कोटा पर प्रतिबंध हटाने के लिए संशोधन,  25 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज.....समेत कई वादे


मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने कहा है कि हम इस फैसले को हाईकोर्ट में और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त के पास भी जाएंगे। 



यह भी पढ़ें: कांग्रेस का 'न्याय पत्र': हमारी गारंटी पत्थर की लक़ीर, झूठ व जुमले नहीं -मल्लिकार्जुन खड़गे



सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम को लोकतंत्र की सरेआम हत्या बताया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा कि "खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी है। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।"



वडोदरा से जशपालसिंह चुनाव लड़ेंगे

इससे पहले, कांग्रेस ने गुरुवार , 4 अप्रैल 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने सुरेंद्रनगर से रुत्विकभाई मकवाणा, जूनागढ़ से हीराभाई जोतवा और वडोदरा से जशपालसिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। 



मथुरा से मुकेश धनगर चुनाव लड़ेंगे

कांग्रेस पार्टी ने 3 अप्रैल 2024 को यूपी की 2 सीटों (मथुरा और सीतापुर) पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कांग्रेस ने सीतापुर सीट से पूर्व विधायक राकेश राठौर को टिकट दिया है। पहले यहां से नकुल दुबे को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट वापस कर दिया। कांग्रेस ने मथुरा से मुकेश धनगर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.



यह भी पढ़ें: 19 अप्रैल से शुरू होंगे आम चुनाव   

 देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे| इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा| मतगणना चार जून को होगी| 



यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान



यह भी पढ़ें:कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी



कांग्रेस ने जारी की 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे लड़ेंगी चुनाव



यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की पांचवीं लिस्ट, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास लड़ेंगे चुनाव

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की छठी सूची, कोटा से प्रह्लाद गुंजल को चुनावी मैदान में उतारा

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सातवीं लिस्ट, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से देवेन्द्र यादव लड़ेंगे चुनाव

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 8वीं लिस्ट; डॉली शर्मा गाजियाबाद से लड़ेंगी चुनाव, सीतापुर से नकुल दुबे मैदान में...

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 9वीं लिस्ट, भीलवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे डॉ.सीपी जोशी













आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन