Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की 9वीं लिस्ट, भीलवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे डॉ.सीपी जोशी

  • by: news desk
  • 30 March, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की 9वीं लिस्ट,  भीलवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे डॉ.सीपी जोशी

नई दिल्‍ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की नौवीं सूची की घोषणा की गई। कांग्रेस ने 29 मार्च देर रात, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की है। इसमें 2 राज्यों की 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इस लिस्ट में राजस्थान की दो और कर्नाटक की 3 लोकसभा सीटें शामिल हैं। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 215 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 


9वीं सूची के मुताबिक, डॉ सीपी जोशी राजस्थान के भीलवाड़ा से और दामोदर गुर्जर राजस्थान के राजसमंद से चुनाव लड़ेंगे। पहले, दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था। लेकिन अब दामोदर गुर्जर की जगह कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ.सीपी जोशी भीलवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे| वहीं,अब राजसमंद सीट पर सुदर्शन रावत की जगह पर डॉ दामोदर गुर्जर को मौका दिया है।


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान


 इसके अलावा, कांग्रेस ने कर्नाटक के बेल्लारी से ई तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिकबल्लापुर से रक्षा रमैया को टिकट दिया है।


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की पांचवीं लिस्ट, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास लड़ेंगे चुनाव


इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी, पहली सूची में 39 उम्‍मीदवारों के नाम थे| 12 मार्च को कांग्रेस ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. उस सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी.




यह भी पढ़ें:कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी


इसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नामों की तीसरी सूची जारी की. 23 मार्च को जारी चौथी सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। पांचवीं सूची 24 मार्च को जारी की गई थी, जिसमें राजस्थान की दो और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 



कांग्रेस ने 25 मार्च को अपनी छठी सूची जारी की थी और छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. 26 मार्च को जारी 7वीं सूची में 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी. 27 मार्च को जारी 8वीं सूची में चार राज्यों की 14 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी.



यह भी पढ़ें: 19 अप्रैल से शुरू होंगे आम चुनाव   




देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे । 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को  मतदान होगा| वोटों की गिनती 4 जून को होगी।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन