लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान: 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे चुनाव, चार जून को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार, 16 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी। 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा भारत निर्वाचन आयोग शनिवार, 16 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस बैठक आयोजित की है।
वर्तमान सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019, कार्यक्रम की घोषणा ECI द्वारा 10 मार्च को की गई थी| देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।
शुक्रवार को दो चुनाव आयुक्तों के कार्यालय में शामिल होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारी टीम अब पूरी हो गई है, हम भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं..."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे।
लोकसभा चुनाव: पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा|
- 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर (अरुणाचल प्रदेश-2, बिहार-4, असम-4, छत्तीसगढ़-1, मध्य प्रदेश-6, महाराष्ट्र-5, मणिपुर-2, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, राजस्थान-12, सिक्किम-1, तमिलनाडु-39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-3, अंडमान एंड निकोबार-1, जम्मू-कश्मीर-1, लक्षद्वीप-1 और पुडुचेरी-1 सीट) मतदान होंगे
- 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीट
- 7 मई को तीसरे चरण में 12राज्यों की 94 सीट
- 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीट
- 20 मई को पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट
- 25 मई को छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीट
- 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी|
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान
पहला चरण: 8
दूसरा चरण: 8
तीसरा चरण: 10
चौथा चरण: 13
पांचवां चरण: 14
छठा चरण: 14
सातवां चरण: 13
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को होंगे मतदान
19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। ओडिशा में दो चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। 13 मई को पहले चरण में 28 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 20 मई 2024 को होगा और 4 जून 2024 को मतों की गणना की जाएगी।
देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...इस देश में कुल मतदाता 96.8 करोड़ हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं... 1.82 करोड़ पहली बार मतदाता इन चुनावों में हैं..." |उन्होंने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं।" राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं।"
1.8 करोड़ मतदाता पहली बार करेगें मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं..." |उन्होंने कहा,''12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है।"
'बुजुर्ग, दिव्यांग घर बैठे कर सकेंगे मतदान'
लोकसभा चुनावों में समावेशिता और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, चुनाव आयोग ने 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ-साथ 40 प्रतिशत या उससे अधिक की बेंचमार्क विकलांगता वाले मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा शुरू की है। इसके अतिरिक्त, मतदान केंद्र पात्र मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और परिवहन सहायता प्रदान करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं..."
'हिंसा के प्रति क्रूर रहेंगे':EC
सीईसी राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है... हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे..."| राजीव कुमार ने कहा, "पिछले 11 राज्यों के चुनावों में, हमने शांतिपूर्ण और हिंसा मुक्त चुनाव देखे हैं, जिनमें पुनर्मतदान की न्यूनतम आवश्यकता थी; आगे बढ़ते हुए, हमारा लक्ष्य इस प्रवृत्ति को बढ़ाना है।"
सीईसी राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से कहा, 'लाल रेखा पार न करें'
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में विकट बाधाओं को संबोधित करते हुए, सीईसी राजीव कुमार ने '4एम' पर प्रकाश डाला: उन्होंने कहा, बाहुबल, पैसा, गलत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग प्रभावी उपायों से इन चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
अवैध धन की आमद से निपटने के लिए, भारत के चुनाव आयोग ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ गहन समीक्षा की। सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ईएसएम पोर्टल जैसी पहल और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के कारण पिछले 11 चुनावों के दौरान बरामदगी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कुमार ने कहा,''राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में ,...पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की नकदी के गैरकानूनी इस्तेमाल को रोका गया। यह 835% की वृद्धि दर्शाता है..."
शराब, कैश, कुकर, साड़ी बांटने जैसे तरीकों को रोकने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। बैंक भी यह देखेंगे कि कहीं अचानक से नकदी की मांग में इजाफा तो नहीं हो रहा। हर बंदरगाहों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सड़क मार्ग पर सख्त निगरानी होगी। जहां हेलीकॉप्टर या चार्टर्ड उड़ानें उतरेंगी, वहां सामान की जांच होगी।
INDIA गठबंधन मजबूत, जीत रही 300 सीटें: कांग्रेस
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "कांग्रेस और INDIA गठबंधन एकजुट है। कल हम मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक बड़ा समापन करने जा रहे हैं। राहुल गांधी खुद संसद अभियान शुरू करेंगे... INDIA गठबंधन मजबूत है और हम 300 सीटें जीतने जा रहे हैं।''
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...क्योंकि मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों से पहले से ही परिचित हूं इसलिए मेरे लिए 10 दिन ज्यादा या 10 दिन कम होने से चीजें बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी, लेकिन शायद नए उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ा अवसर होता... इससे मतदाताओं को उम्मीदवार को जानने के लिए भी अधिक समय मिलता... 4 जून(मतगणना की तारीख) का दिन देश के लिए चौंकाने वाला है। इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गय??? है..."
भाजपा 370 और एनडीए 400 पार जाएगी: शिवराज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 370 और एनडीए 400 पार जाएगी। एनडीए को विशाल-विराट बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे। अब तक के न्यूनतम वोट और न्यूनतम सीट कांग्रेस को मिलेगी...।"
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "सात चरणों में चुनाव होंगे... हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि केंद्रीय बलों और CRPF की उपस्थिति में पूरा चुनाव हो... शांति व्यवस्था बनाकर रखना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। इसके लिए जितने कड़े कदम लेने की आवश्यकता है उतने लेने चाहिए।"
'.... बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव': डिंपल यादव
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "इस बार के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव हैं... ये चुनाव उत्तर प्रदेश की दिशा बदलने का काम करने वाला है। युवाओं को रोजगार मिले या ना मिले ये इसका चुनाव है, महिलाओं को सुरक्षा मिले या ना मिले, ये इसका चुनाव है..."
दिल्ली में सातों सीटों पर INDIA गठबंधन चुनाव जीतेगा:AAP
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "हम पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली में सातों सीटों पर INDIA गठबंधन चुनाव जीतेगा। दिल्ली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है... उम्मीद है कांग्रेस भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और हम मिलकर जल्द चुनाव जीतेंगे।"
जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान: उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय
आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "..इन बातों पर चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए कि ये अपना गणित बता रहे हैं या इन्होंने कोई सेटिंग कर रखी है। भाजपा 400 सीट लड़ ही नहीं रही है तो 400 पार की बात कैसे कर रहे हैं। ये 80 में 80 की बात करते हैं, कहीं दम है? जनता बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है... सिपाहियों की भर्ती निकाली गई थी पेपर लीक हो गया इसका फर्क चुनाव पर पड़ेगा। कुल 60 हजार की नियुक्ति आई थी और 50 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए, एक फॉर्म की कीमत 400 है तो सोच लीजिए की सरकार ने कितना खजाना भरा है।"
चुनाव का बिगुल बजा है, जनता ने ललकारा है: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "चुनाव का बिगुल बजा है, जनता ने ललकारा है। न्याय की इस रणभूमि में लोकतंत्र ने हमें पुकारा है और हम तैयार हैं। आज चुनाव आयोग ने आम चुनाव की घोषणा कर दी है, लेकिन यह चुनाव 'आम' नहीं है। इस चुनाव में फैसला होगा कि यह देश और हमारा लोकतंत्र- मजदूर, किसान, मध्यम वर्गीय लोगों के कंधे पर चलेगा या चुनिंदा पूंजीपतियों के कंधे पर चलेगा। इससे तय होगा की देश बाबा साहेब के संविधान पर चलेगा या एक तानाशाह के गुणगान पर चलेगा। यह चुनाव बेहद खास है। इसमें सिर्फ वोट ही नहीं, तानाशाही और अहंकार पर चोट भी पड़ेगी।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "पिछले 10 सालों में जो अलग-अलग वर्गों के साथ अन्याय हुआ है... उसके लिए राहुल गांधी बहुत मुखर होकर आवाज उठा रहे हैं... पिछले 10 साल में जो इस सरकार ने किया है उसके खिलाफ जो माहौल बना है वो हमारा एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है... "
पवन खेड़ा ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में संविधान और लोकतंत्र की ऐसी कोई मर्यादा नहीं बची है, जिसे BJP सरकार ने तार-तार न किया हो। चाहे ED- CBI के माध्यम से विपक्ष की आवाज को कुचलना हो या बेरोजगारों पर लाठियां बरसानी हो.. MSP की जायज मांग करते हुए 700 से ज्यादा किसानों की शहादत हो या महिलाओं पर अत्याचार हो.. देश में ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जिसके ऊपर अत्याचार नहीं हुआ।''
खेड़ा ने कहा,''BJP की- 'चंदा दो और धंधा लो', नीति पूरे देश के सामने बेनकाब हो चुकी है। कई वर्षों से इन आकंड़ों को छिपाया जा रहा था कि यह सबके सामने न आए। लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हैं, जो लोकतंत्र की ढाल बनकर खड़े रहे और आंकड़ों को सार्वजनिक करवाया। चंद एजेंसियों ने लोकतंत्र को एक लालची तानाशाह का गुलाम बना दिया''
पवन खेड़ा ने कहा, "देश के लिए 17 मार्च की तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है, क्योंकि कल 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन है। राहुल गांधी जी ने लगातार सड़क से संसद तक जनता की आवाज उठाई है, जिसे जनता ने बखूबी समझा है। बीते 10 वर्षों में कांग्रेस ने जिन राज्यों में गारंटी दी है, उन्हें पूरा कर दिखाया है। इसलिए जनता को हमारी 5 न्याय की गारंटी पर भरोसा है''
You May Also Like

बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers
