Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान; केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 08 March, 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान;  केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने आज शुक्रवार देर शाम अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है| कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की । पहली सूची में राहुल गांधी के साथ ही भूपेश बघेल और शशि थरूर जैसे बड़े नाम शामिल है|  राहुल गांधी केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे।



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए।



शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे| इस सीट पर लगातार तीन बार से वह सांसद हैं| वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव से चुनाव मैदान में उतारा है| 



कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं। इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है।"



के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम हर जगह INDIA गठबंधन के साथ जाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी भी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों में कुछ समस्याएं हैं, फिर भी हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी बिल्कुल स्पष्ट है कि हम यहां भाजपा की सीटें कम करने के लिए हैं..."




अलप्पुझा से लोकसभा चुनाव लड़ने पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "...हमारी प्राथमिकता इस चुनाव में PM मोदी को हराना और कांग्रेस पार्टी के लिए अधिकतम लोकसभा सीटें जीतना है।"



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन