Time:
Login Register

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट: MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे

By tvlnews March 24, 2024
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट: MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्‍ली : 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी हो गई है| कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार, (23 मार्च 2024 ) देर रात आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 45 (+1) उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है, जिसके बाद अब तक कुल 183 (+2) प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है| । इसमें 11 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश के 45 नाम हैं। इस लिस्ट में राजस्थान की 3 में से एक सीट नागौर है। इसे कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ दिया है। इससे पहले , कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 , दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी सूची में 56 (+1) नामों की घोषणा की थी।


कांग्रेस ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ (मध्य प्रदेश) से मैदान में उतारा गया है। लेकिन अमेठी से उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार है।



कांग्रेस पार्टी की चौथी सूची में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की 9, तमिलनाडु की 8, महाराष्ट्र की 4, राजस्थान की 3, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की दो-दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस??े अलावा पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की एक-एक लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। 



कांग्रेस ने जारी की 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे लड़ेंगी चुनाव



चौथी सूची में दानिश अली को अमरोहा (UP) से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इमरान मसूद और आलोक मिश्रा क्रमश: सहारनपुर और कानपुर से चुनाव लड़ेंगे।  फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, बांसगांव से सदल प्रसाद और देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह को टिकट मिला है| वीरेंद्र रावत हरिद्वार (उत्तराखंड) से  चुनाव लड़ेंगे।  वहीँ, गठबंधन के चलते कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी है। 


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान



मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की यह (चौथी सूची) दूसरी लिस्ट है। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं। कांग्रेस ने अब तक दो बार में 22 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 6 सीटें अब भी होल्ड हैं। इनमें गुना, विदिशा, ग्वालियर, मुरैना, खंडवा और दमोह सीट शामिल हैं। कांग्रेस ने खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी है राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रत्याशी बनाया गया है। रतलाम से कांतिलाल भूरिया चुनाव लड़ेंगे। इंदौर अक्षय कांति बम को टिकट दिया गया है, जबकि भोपाल से अरुण श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगी है। 



कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी


राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं। कांग्रेस अब तक तीन बार 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, जबकि दो सीट गठबंधन में छोड़ चुकी है। अब 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में सीकर लोकसभा सीट लेफ्ट के लिए छोड़ दी थी| जिसपर लेफ्ट से अमराराम को उम्मीदवार बनाया गया है|




चौथी सूची में राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट से अनिल चोपड़ा और करौली धौलपुर सीट से भजनलाल जाटव को टिकट दिया गया है| वहीँ,जम्मू से रमन भल्ला, उधमपुर से लाल सिंह को टिकट मिला है| 



कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में तमिलनाडु में 7 कैंडिडेट के नाम घोषित किए हैं। कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है|  महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।




छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, 4 पर बाकी

कांग्रेस अब तक 7 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है। राज्य में कुल 11 सीटें हैं। चौथी लिस्ट में बस्तर से मौजूदा सांसद दीपक बैज का टिकट काट कर कवासी लखमा को टिकट दिया गया है|





19 अप्रैल से शुरू होंगे आम चुनाव 


  देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे । 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को  मतदान होगा| वोटों की गिनती 4 जून को होगी।




You May Also Like