लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस की सातवीं लिस्ट, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से देवेन्द्र यादव लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली :कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की सातवीं लिस्ट जारी की गई। सातवीं लिस्ट में छत्तीसगढ़ के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का एलान किया गया है।
सातवीं लिस्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट से शशि सिंह, रायगढ़ से डॉ. मेनका देवी सिंह, बिलासपुर से विधायक देवेंद्र सिंह यादव, कांकेर से बिरेश ठाकुर और तमिलनाडु की मायलाआदुथुरई सीट से एडवोकेट आर. सुधा को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने होली के दिन अपनी छठी लिस्ट जारी की थी। जिसमें भी पांच उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। कांग्रेस ने अपनी छठी सूची में राजस्थान की अजमेर, राजसमंद, भिलवाड़ा और कोटा सीट से उम्मीदवारों का ऐलान किया था। अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया है। वहीं, तमिलनाडु के तिरूनेलवेली से एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 39 नामों का ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार (08 मार्च, 2024 को) देर शाम अपने उम्मीदवारों की पहली सूची और 12 मार्च, 2024 को दूसरी सूची जारी की थी| कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस की लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की पांचवीं लिस्ट, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास लड़ेंगे चुनाव
शनिवार , (23 मार्च 2024 ) देर रात कांग्रेस की चौथी सूची जारी की गई थी। इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था। कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी। कांग्रेस ने 24 मार्च 2024 को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। सूची में राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान किया गया था।
यह भी पढ़ें: 19 अप्रैल से शुरू होंगे आम चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में होंगे । 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा| वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
