Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

  • by: news desk
  • 17 January, 2023
कंझावला हिट एंड ड्रैग केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी के बहुचर्चित कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर हत्या (302) का केस दर्ज कर लिया| कानूनी सलाह लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्‍या की धारा के तहत यह केस दर्ज किया गया है| बता दें, गृह मंत्रालय ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने के लिए कहा था|



 दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि,''सबूतों के संग्रह के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के स्थान पर आईपीसी की धारा 302 जोड़ दी है|



गौरतलब है कि 1 जनवरी को अंजलि (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 13 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई| घटना में युवती की मौत हो गई थी| अंजलि का शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था| युवती की हालत यह हो गई कि सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए।



घटना के बाद कार सवार लोगों समेत सात पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था| पुलिस ने इस मामले में पहले दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था| 



बाद में, आशुतोष और अंकुश खन्ना को गिरफ्तार किया गया था| हालांकि हालांकि सातवें आरोपी अंकुश खन्ना को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत दे दी थी| उसे 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी| अंकुश खन्ना ने शुक्रवार 6 जनवरी को सरेंडर कर दिया था| अंकुश कार चला रहे मुख्य आरोपी अमित खन्‍ना का भाई है|


कंझावला 'हिट एंड ड्रैग केस' : कोर्ट ने आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित 


दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्‍ताह, इस मामले में अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया था| अधिकारियों ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे| गृह मंत्रालय ने इस मामले में गुरुवार जनवरी 12, 2023 को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था| गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दायर करने का निर्देश दिया है ताकि दोषियों को सजा मिल सके|


कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार कई किलोमीटर तक घसीटा, सड़क पर नग्न अवस्था में मिली ला 

कंझावला रोड हॉरर केस में दो और लोग थे शामिल, आरोपियों ने सबूतों से भी की छेड़छाड़ की कोशिश; केस में बड़ा खुलासा 

दिल्ली रोड हॉरर: बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी अंजलि, मृतक की दोस्त निधि ने किया खुलासा 

कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में आया नया मोड़, मृतका के साथ उसकी सहेली भी स्कूटी पर थी 

कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 

अंजलि और निधि के बीच होटल में हुआ था झगड़ा, मैनेजर ने रोका तो बाहर आकर दोनों खूब लड़ी... 

मृतका की मां ने निधि के 'अंजलि के शराब पीने के' दावों को बताया झूठा, कहा- सब सोची-समझी साजिश 

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस: मृतका अंजलि के घर चोरी, परिजनों ने बताया निधि की साजिश; सीबीआई जांच की मांग 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन