Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, मृतका की मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की

  • by: news desk
  • 02 January, 2023
 दिल्ली: कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, मृतका की मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला में 20 वर्षीय युवती को कार से घसीटे जाने के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने कार सवार 5 आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कंझावला में युवती संग हुई दरिंदगी मामले में शामिल सभी पांचों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया। जहां पुलिस ने कोर्ट से पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीनों दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 


बता दें कि रविवार तड़के (जनवरी 01, 2023 को) 23 वर्षीय युवती रेखा स्कूटी से घर लौट रही थी। तभी पांच सवार कार सवार युवकों ने  स्कूटी सवार रेखा को टक्कर मारी और उसके शेव पांच किलोमीटर तक घसीटा। कार सवार आरोपी युवती को सुल्तानपुरी से लेकर कंझावला तक घसीटते रहे। जिससे शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।



घसीटे जाने की वजह से युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं। मांस निकल गया। दोनों पैर की हड्डियां भी टूट गईं| कपड़े फट गए। जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था।



पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी गाड़ी में तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था। जिसकी वजह से युवती की आवाज को नहीं सुन पाए, लेकिन आरोपियों के इस तर्क को सिरे से खारिज किया जा रहा है| उधर, मृतका के परिजन युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि युवती का शव नग्न अवस्था में सड़क पर मिला था। पीड़ित की मां का कहना है कि वह बहुत सारे कपड़े पहने थी, लेकिन जब उसकी बॉडी मिली तो वह पूरी तरह नेकेड थी। एक भी कपड़ा नहीं था। ये कैसा एक्सीडेंट है?


कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार कई किलोमीटर तक घसीटा, सड़क पर नग्न अवस्था में मिली ला 


डीसीपी हरेंद्र सिंह ने युवती संग दुष्कर्म होने बात खारिज कर दी थी। पुलिस ने मामले को गंभीर दुर्घटना का बताया था, लेकिन मृतका के परिजन युवती संग दुष्कर्म होने की आशंका जता रहे हैं। वहीं, मामले में एक बीजेपी नेता के शामिल होने की भी खबर है, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच चुका है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी बीजेपी नेता मनोज मित्तल के पोस्टर तक फाड़ दिए। उधर, आक्रोशित लोग दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं।


पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी: स्पेशल CP

दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने सोमवार को कहा,'पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामलें में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है| अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी|



पीड़िता की मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की

पीड़िता की मां ने पांचों आरोपियों को फांसी देने की मांग की| पीड़िता की मां ने कहा,''पुलिस ने मुझसे कहा कि अगर पोस्टमार्टम में आ गया तो वे रेप का केस लगाएंगे। अगर उन्होंने रेप किया है तो रेप का केस भी लगेगा। मैं फांसी की मांग करती हूं ताकि मेरी बच्ची को इंसाफ मिले। मेरी बच्ची के शरीर पर त्वचा नहीं है। हाथ पैर भी नहीं है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन