Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कंझावला हॉरर डेथ केस: मृतका की मां ने निधि के 'अंजलि के शराब पीने के' दावों को बताया झूठा, कहा- सब सोची-समझी साजिश

  • by: news desk
  • 04 January, 2023
कंझावला हॉरर डेथ केस: मृतका की मां ने निधि के 'अंजलि के शराब पीने के' दावों को बताया झूठा, कहा- सब सोची-समझी साजिश

नई दिल्ली: कंझावला हॉरर डेथ केस| मृतका अंजलि की मां ने बुधवार को अंजलि की दोस्त निधि के उस दावों को खारिज कर दिया जिसमे उसने कहा था कि 'घटना के समय वह (अंजलि) बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी| मृतक अंजलि की मां का कहना है कि वह निधि को नहीं जानती और न ही उन्होंने उसे (निधि को) कभी देखा है। मां ने दावा किया कि अंजलि कभी शराब नहीं पीती थी (Anjali Never Used to Drink ) और न ही वह कभी भी नशे की हालत में घर आई है| मां का कहना है कि,''निधि ने जो भी दावा किया है, हम उस पर विश्वास नहीं करते|


गौरतलब है कि आउटर दिल्ली के कंझावला रोड हॉरर मामले में मृतक अंजलि की दोस्त निधि, जो घटना के समय उसके साथ थी, ने मंगलवार को दावा किया था कि अंजलि बहुत ज्यादा नशे थी, लेकिन फिर भी स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी। निधि ने कहा, ' वह बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। 


निधि ने कहा, 'कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई, उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई| उसे गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया| 


निधि के बयान पर अंजलि की मां ने बुधवार को कहा,'निधि की सारी बातें गलत है। मैं निधि को नहीं जानती, मैंने उसे कभी नहीं देखा। अगर निधि उसकी दोस्त थी तो उसे अकेले क्यों छोड़ दिया। सब सोची-समझी साजिश है, निधि भी शामिल हो सकती है। मामले की अच्छे से जांच होनी चाहिए| मां ने कहा कि,''निधि ने जो भी दावा किया है, हम उस पर विश्वास नहीं करते|



दिल्ली पुलिस की स्पेशल CP शालिनी सिंह ने बुधवार को कहा,''अभी सारे बिंदुओं पर जांच चल रही है। जितने भी सवाल मीडिया में आ रहे हैं उन सब की भी जांच की जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट दी जाएगी|


कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार कई किलोमीटर तक घसीटा, सड़क पर नग्न अवस्था में मिली ला 


गौरतलब है कि,अंजलि नाम की 20 वर्षीय युवती की नए साल के शुरुआती घंटों में मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे शहर की सड़कों पर कार के नीचे 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।  युवती की हालत यह हो गई कि सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए। 


दिल्ली रोड हॉरर: बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी अंजलि, मृतक की दोस्त निधि ने किया खुलासा 


एक्सीडेंट से करीब 15 मिनट पहले का एक CCTV भी सामने आया है| 1 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे एक होटल से निकलती दिखा रही हैं| पिंक टी- शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड टी- शर्ट में उसकी दोस्त निधि| स्कूटी निधि चला रही है, जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है| कुछ देर बात अंजलि कहती है कि वह स्कूटी चलाएगी| इसके बाद वह आगे स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है| इसके थोड़ी देर बाद हादसा हो जाता है.. निधि को हल्की चोट आती है वो मौके से भाग जाती है| लेकिन अंजली का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे|


कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में आया नया मोड़, मृतका के साथ उसकी सहेली भी स्कूटी पर थी 


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कंझावला दुर्घटना मामले पर मंगलवार को कहा था कि दुर्घटना में मारी गई 20 वर्षीय महिला घटना के समय अकेली नहीं थी। विशेष आयुक्त ने कहा था कि हादसे के वक्त पीड़िता के साथ एक और लड़की मौजूद थी. हालांकि घटना के बाद वह चली गई। उन्होंने आगे कहा था कि पुलिस के पास अब घटना की एक चश्मदीद है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा। विशेष सीपी ने कहा,“वह (निधि) पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी जांच जारी है। यह अभी भी एक प्राथमिक स्तर पर है| ”



कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 



अंजलि और निधि के बीच होटल में हुआ था झगड़ा, मैनेजर ने रोका तो बाहर आकर दोनों खूब लड़ी... 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन