Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली रोड हॉरर: बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी अंजलि, मृतक की दोस्त निधि ने किया खुलासा

  • by: news desk
  • 03 January, 2023
दिल्ली रोड हॉरर: बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी अंजलि, मृतक की दोस्त निधि ने किया खुलासा

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के कंझावला रोड हॉरर मामले में मृतक अंजलि की दोस्त निधि, जो घटना के समय उसके साथ थी, ने खुलासा किया कि वह (अंजलि) नशे की हालत में थी, लेकिन फिर भी स्कूटी चलाने पर जोर दे रही थी। घटना की चश्मदीद निधि ने कहा, ' वह बहुत ज्यादा नशे की हालत में थी। मैंने उसे कहा था कि मुझे स्कूटी चलाने दे लेकिन उसने मुझे स्कूटी चलाने नहीं दी। 


निधि ने कहा, 'कार से टक्कर हुई उसके बाद मैं एक तरफ गिर गई और वो कार के नीचे आ गई, उसके बाद गाड़ी के नीचे वह किसी चीज में अटक गई| उसे गाड़ी घसीटते हुए ले गई। मैं डर गई थी इसलिए मैं वहां से चली गई और किसी को कुछ नहीं बताया| 


दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें मृतक अंजलि और उसकी सहेली निधि के रूप में पहचान की गई है, जो 1 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे एक होटल से बाहर आती दिख रही हैं।



अंजलि और निधि के बीच होटल में हुआ था झगड़ा, मैनेजर ने रोका तो बाहर आकर दोनों खूब लड़ी... 

होटल के मैनेजर ने खुलासा किया है कि अंजलि और उसकी सहेली जिसकी पहचान पुलिस ने निधि के रूप में की है, का होटल में झगड़ा हुआ था|  तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद दोनों स्कूटी पर सवार होकर चली गईं| 



दिल्ली पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे| लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था| दिल्ली पुलिस के मुताबिक,''लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा तो पुलिस को भी सूचना दी.


कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में आया नया मोड़, मृतका के साथ उसकी सहेली भी स्कूटी पर थी 


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कंझावला दुर्घटना मामले पर कहा कि दुर्घटना में मारी गई 20 वर्षीय महिला घटना के समय अकेली नहीं थी। विशेष आयुक्त ने कहा कि हादसे के वक्त पीड़िता के साथ एक और लड़की मौजूद थी. हालांकि घटना के बाद वह चली गई। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के पास अब घटना की एक चश्मदीद है और उसका बयान दर्ज किया जाएगा।विशेष सीपी ने कहा,“वह (निधि) पुलिस के साथ सहयोग कर रही है। धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। अभी जांच जारी है। यह अभी भी एक प्राथमिक स्तर पर है| ”


कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार कई किलोमीटर तक घसीटा, सड़क पर नग्न अवस्था में मिली ला 


अंजलि नाम की 20 वर्षीय युवती की नए साल के शुरुआती घंटों में मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे शहर की सड़कों पर कार के नीचे 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।  युवती की हालत यह हो गई कि सारी हड्डियां चकनाचूर हो गई और उसके तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा। युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह कुचल गए। 


कार से घसीटकर युवती को मार डालने के मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 




मृतक की दोस्त निधि के बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि,''आज जब पुलिस ने अंजलि की “दोस्त” को पकड़ा तो वो TV पे आके अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है। जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गयी, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है? अंजलि का “Character Assassination” शुरू हो चुका है, जनता समझदार है।



स्वाति मालीवाल ने कहा कि,''अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने अंजलि को रोंदा और ये “दोस्त” वहाँ से उठके अपने घर चली गयी। ये कैसी दोस्त है ? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया…घर में जाके बैठ गयी। इसकी भी जाँच होनी ज़रूरी है!



स्वाति मालीवाल ने कहा कि,''सुबह से होटल मालिक के घटिया बयान TV पे दिखाए जा रहे हैं, वो कह रहा है लड़कियों ने शराब पी थी, झगड़ा कर रही थीं और मैंने उन्हें बाहर निकाल दिया। अगर लड़कियाँ नशा करके झगड़ा कर रही तो पुलिस बुलाते, देर रात में उन्हें होटल से क्यूँ निकाला? नशे का क्या सबूत है? STOP VICTIM SHAMING!





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन