Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पश्चिम बंगाल: बीरभूम के रामपुरहाट में 40 देसी बम बरामद, निर्माणाधीन मकान में 4 बाल्टियों में छिपाकर रखा गया था

  • by: news desk
  • 26 March, 2022
पश्चिम बंगाल: बीरभूम के रामपुरहाट में 40 देसी बम बरामद, निर्माणाधीन मकान में 4 बाल्टियों में छिपाकर रखा गया था

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में में बीते दिनों भड़की हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि क्षेत्र में 40 देसी बम बरामद होने से सनसनी फैल गई है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए। कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था। 



बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा,' बीरभूम जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए। कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था। मामले में जांच शुरू कर दी गई है|




बता दें कि 22 मार्च को बीरभूम में घरों में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना एक दिन पहले टीएमसी नेता की हत्या के बाद हुई थी। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।


मरने वालों के नाम

जहाँआरा ( 38 साल ) 

लिली खातून ( 18 साल) 

शेली बीवी ( 32 साल) 

नूरनेहर बीवी ( 52 ) 

रूपाली बीवी ( 39)

क़ाज़ी रहमान ( 22) 

तुली खातून ( 7) 

मीना बीवी ( 40) 



https://www.thevirallines.net/kolkata-news-west-bengal-we-will-take-action-without-any-bias-says-mamata-banerjee-on-birbhum-violence


गौरतलब है कि गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के पास बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के कुछ घरों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों सहित आठ लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी| सोमवार को,बीरभूम के रामपुरहाट में तृणमूल नेता की हत्या के बाद कथित रूप से भीड़ द्वारा घरों में आग लगाने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई थी|


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-cm-mamata-banerjee-hands-over-a-cheque-of-rs-5-lakhs-to-the-kin-of-those-killed-in-birbhum-violence


इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार बोगतुई गांव का दौरा किया था| यहां उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया| सीएम ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की| उन्होंने कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे|


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-rampurhat-massacre-8-killed-in-violence-after-tmc-leaders-murder-in-birbhum-opposition-is-attacking-mamta-govt


CM ममता बनर्जी ने कहा था,''प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है, TMC नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी। मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें 2 लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी|


https://www.thevirallines.net/kolkata-news-west-bengal-calcutta-high-court-orders-cbi-probe-in-rampurhat-birbhum-case


बंगाल सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। लेकिन कलकत्ता उच्च न्यायलय के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।  इसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम शनिवार को बीरभूम हिंसा की जांच के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट गांव पहुंची। टीम में नई दिल्ली के केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ भी शामिल थे|


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-birbhum-violence-cbis-forensic-team-reaches-rampurhat


अधिकारियों के मुताबिक, धारा 302 (हत्या), 326 (खतरनाक हथियारों पर हमला), 435 (आग से संपत्ति को नुकसान), 436 (आग से घर को नष्ट करना), 449 (अपराध करने के लिए घर-अतिचार) और अन्य भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-adhir-ranjan-chowdhury-met-the-victims-families-in-birbhum-says-cm-mamata-banerjee-had-come-here-on-a-picnic


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन