Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीरभूम में पीड़ित परिजनों से मिले अधीर रंजन चौधरी: ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री यहां पिकनिक करने आईं थीं, हेलिकॉप्टर से आईं- खाना खाया और चली गईं; घटना की सीबीआई जांच की मांग की

  • by: news desk
  • 24 March, 2022
बीरभूम में पीड़ित परिजनों से मिले अधीर रंजन चौधरी: ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री यहां पिकनिक करने आईं थीं, हेलिकॉप्टर से आईं- खाना खाया और चली गईं; घटना की सीबीआई जांच की मांग की

बीरभूम: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी बीरभूम के रामपुरहाट पहुंचे| यहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है| कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''''बंगाल की मुख्यमंत्री आज यहां पिकनिक करने आईं थीं। हेलिकॉप्टर से आईं यहां खाना खाया और चली गईं | चौधरी ने कहा,''हमारी मांग है कि CBI की जांच हो| इससे पहले ममता बनर्जी बीरभूम रामपुरहाट के बगतुई गांव में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों मिली|सीएम ममता बनर्जी ने बीरभूम अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को 5 लाख का चेक सौंपा| ममता ने कहा कि प्रभावित घरों के पुनर्निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी| घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी|



मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी रामपुरहाट पहुंचे| उन्होंने कहा,''यहां के लोग सरकार पर भरोसा नहीं करते हैं, इसलिए हमने आर्टिकल 355 की मांग की है, हम इसके लिए कोर्ट में भी गए। हमारी मांग है कि CBI की जांच हो। बंगाल की मुख्यमंत्री आज यहां पिकनिक करने आईं थीं। हेलिकॉप्टर से आईं यहां खाना खाया और चली गईं|



चौधरी ने कहा,''''मुख्यमंत्री को यहां के लोगों के साथ बैठ कर उनकी बात सुननी चाहिए थी। मुझे भी यहां आने से रोका गया था, मैंने 2 घंटे धरना दिया तब जाकर मुझे यहां आने की इजाजत मिली। ये किसी के बाप का रास्ता है क्या? ममता बनर्जी के पिता जी की संपत्ति है क्या?|


https://www.thevirallines.net/kolkata-news-west-bengal-we-will-take-action-without-any-bias-says-mamata-banerjee-on-birbhum-violence


चौधरी ने कहा,''यह मध्यकालीन बर्बरता का जीता जागता उदाहरण है। यहाँ 'मानव राज' की जगह 'दानव राज' है। सीएम ने राज्य को तबाह कर दिया है। पुलिस और टीएमसी की मिलीभगत से राज्य को लूटा जा रहा है| बंगाल में किसी अन्य राज्य को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ रहा है|


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-rampurhat-massacre-8-killed-in-violence-after-tmc-leaders-murder-in-birbhum-opposition-is-attacking-mamta-govt


इससे पहले चौधरी को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के बोगतुई गांव में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जहां इस सप्ताह की शुरुआत में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोगों को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था|कांग्रेस के नेता चौधरी और पार्टी के अन्य सदस्यों को बीरभूम जिले में स्थित गांव के पास श्रीनिकेतन मोड़ पर रोक दिया गया, जिसके बाद वे सड़क पर बैठ गए थे| उन्होंने मांग की थी कि उन्हें गांव का दौरा करने और मृतकों के परिजनों से मिलने की अनुमति दी जाए| 


https://www.thevirallines.net/birbhum-news-west-bengal-cm-mamata-banerjee-hands-over-a-cheque-of-rs-5-lakhs-to-the-kin-of-those-killed-in-birbhum-violence


गौरतलब है कि बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट में सोमवार को हिंसा हो गई थी| जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी| CM ममता बनर्जी ने कहा,''प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है, TMC नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सज़ा मिलेगी। मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें 2 लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी|


https://www.thevirallines.net/kolkata-news-west-bengal-manav-raj-not-demon-raj-is-going-on-in-bengal-says-adhir-ranjan-chowdhury



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन