Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बंगाल में 'मानव राज' नहीं 'दानव राज' चल रहा: बीरभूम घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

  • by: news desk
  • 22 March, 2022
बंगाल में 'मानव राज' नहीं 'दानव राज' चल रहा: बीरभूम घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली/कोलकता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई घटना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि,',''पश्चिम बंगाल में आज मानव राज नहीं दानव राज चल रहा है।चौधरी ने कहा कि,'' 10 महिलाओं और 2 बच्चों को आग के हवाले करके, जिंदा जलाया गया। इससे ज़्यादा घिनौना और क्या हो सकता है। वहां पर पुलिस के सामने यह घटना घटी है|




वही, CID की टीम बीरभूम की घटना की जांच के लिए पहुंची। इस घटना में घरों में आग लगने के बाद 7-8 लोगों की मृत्यु हो गई थी। 



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral


गृह मंत्रालय ने बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बीरभूम में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि,''हम जानते हैं कि 10-12 घरों में आग लगाकर जला दिया गया। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि वहां पर 15-20 लोगों की मृत्यु हुई हैं। हम मामले में CBI जांच चाहते हैं। गृह मंत्री इसे देख रहे हैं|



पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि,'' हम 7 सांसदों की टीम लेकर गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलने  गए थे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वो 72 घंटे में घटना की रिपोर्ट लेंगे। बीरभूम में जो घटना घटी है वो मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है| पश्चिम बंगाल में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं इसलिए कानून व्यवस्था का संज्ञान लेने के लिए गृह मंत्रालय से एक टीम जाएगी और निरीक्षण करेगी|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


BJP नेता दिलीप घोष ने कहा कि,'''पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई कंट्रोल नहीं है। सरकार लीपा पोती करने के लिए केवल SIT गठित कर देती है। पिछले सप्ताह बंगाल में 24 मर्डर हुए हैं उसमें भी SIT गठित की गई, लेकिन लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं है|



 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन