Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वाराणसी जिले में कांग्रेस के राजेश्वर पटेल और अजय राय जीत रहे थे....उनको हारने के लिए EVM बदल दिया गया: UP में EVM पर चुनाव अधिकारी का ऑडियो वायरल, हर बूथ पर EVM बदली गई...

  • by: news desk
  • 13 March, 2022
वाराणसी जिले में कांग्रेस के राजेश्वर पटेल और अजय राय जीत रहे थे....उनको हारने के लिए EVM बदल दिया गया: UP में EVM पर चुनाव अधिकारी का ऑडियो वायरल, हर बूथ पर EVM बदली गई...

लखनऊ : यूपी चुनाव के नतीजे आ गए हैं लेकिन EVM को लेकर विवाद थमा नहीं है। अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईवीएम बदलने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो लोगों का यह ऑडियो करीब 10 मिनट का है। ऑडियो में एक व्यक्ति खुद को चुनाव अधिकारी बता रहा है।



चुनाव अधिकारी- इससे पहले बिहार चुनाव में भी EVM की अदला बदली हुई थी?

दूसरा व्यक्ति- आप गाजीपुर में ड्यूटी कर रहे थे?



चुनाव अधिकारी- हां। तहसीमाबाद में मेरी ड्यूटी लगी थी मैं वहां पीठासीन अधिकारी हूं।

दूसरा व्यक्ति- आपका EVM बदल दिया गया आपको पता होना चाहिए था।

चुनाव अधिकारी- SO से पहले बताया तो SO ने कहा की तुम्हारी नौकरी भी जाएगी और तुम भी जाओगे, अपनी नौकरी बचाओ।

दूसरा व्यक्ति- हर जगह ऐसा ही हुआ?

चुनाव अधिकारी- हर जगह नहीं हर बूथ पर ऐसा हुआ है।



यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने EVM बदलने के एक वायरल ऑडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा- EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी ने किसी से बात की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।


कांग्रेस नेता ललन कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा-'' पीठासीन अधिकारी की जुबानी सुनिए कि किस तरह EVM के साथ खेल किया गया है।जिसमें वोटिंग हुई थी उस EVM मशीन को बदलकर Manipulated EVM मशीन स्ट्रॉंग रूम में कैसे पहुँचाया गया।


भाजपा को जिताने की यह सुनियोजित चाल थी वर्ना BKT(169) विधानसभा में कांग्रेस की जीत पक्की थी, वहाँ के जनता के सहयोग से।

भाजपा के इस मशीनतंत्र ने किस प्रकार लोकतंत्र की हत्या कर दी आप खुद ही सुनिए।



Note-Thevirallines इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन