Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रामपुरहाट नरसंहार: बीरभूम में TMC नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत, ममता सरकार पर हमलावर है विपक्ष; माकपा ने कहा -सचिवालय की छत्र-छाया में हो रही अराजकता

  • by: news desk
  • 23 March, 2022
रामपुरहाट नरसंहार: बीरभूम में TMC नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत, ममता सरकार पर हमलावर है विपक्ष; माकपा ने कहा -सचिवालय की छत्र-छाया में हो रही अराजकता

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (SFSL) और SIT की एक टीम बीरभूम के रामपुरहाट पहुंची। उधर, बीरभूम में हिंसा के बाद स्थानीय लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थान जा रहे हैं। एक महिला ने कहा, "सुरक्षा के मद्देनज़र हम घरों को छोड़कर जा रहे है, जिनकी मृत्यु हुई उनमें से एक मेरा देवर था। पुलिस ने किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं दी, सुरक्षा होती तो ये घटना न घटती।"



बीरभूम की घटना पर बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया, ''SIT घटना की जांच करेगी, जांच पर हमें पूरा भरोसा है। मृतकों के परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी। बंगाल में क़ानून-व्यवस्था है, विपक्षी दल षड़यंत्र कर रहे हैं ताकि बंगाल का अपमान किया जा सके|



मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि,''उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था कहां थी जब 8 पुलिसकर्मी एनकाउंटर में मारे गए और गुजरात में जहां 2,000 लोगों की हत्या की गई। ममता बनर्जी किसी भी तरह के अन्याय का समर्थन नहीं करती हैं और इसे भी नहीं करेंगी|



सचिवालय की छत्र-छाया में हो रही है अराजकता: CPI(M)

बीरभूम की घटना पर माकपा नेता मो. सलीम ने कहा कि,'''जब यहां गुंडे आए तब कुछ नहीं कहा गया। जिनकी मृत्यु हुई उन्हें न्याय मिलना चाहिए। नवान्न (राज्य सचिवालय) की छत्र-छाया में अराजकता हो रही है। पेट्रोल के बम से आग लगाई गई। जो बयान तृणमूल के नेता ने दिया वहीं बयान पुलिस दे रही है,ये मिलीभगत है|



सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है: BJP

बीरभूम की घटना पर BJP नेता दिलीप घोष ने कहा कि,'',''2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई, कई लोग गायब हैं। एक घर में बंद करके महिला,बच्चों को जलाया गया। पहले भी ऐसी घटना हुई है। चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है,हमने इस विषय को गृह मंत्री को बताया है। आज लोकसभा में भी इस विषय को उठाएंगे| पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है। सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है। तृणमूल नेता की हत्या के बदले में ये घटना हुई है। पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों को शक है, वहां भय का माहौल है|



भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा पश्चिम बंगाल विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2:30 बजे बीरभूम के रामपुरहाट का दौरे के लिए पहुंचेगा। प्रतिनिधि दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजुद रहेंगे।



हत्याओं की जांच सेंट्रल एजेंसी से कराई जानी चाहिए: BJP

बीरभूम के रामपुरहाट में लगी आग की घटना पर बंगाल के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि,'''पूरे बंगाल में लूट का माहौल बना हुआ है। आज आपस में ही पार्टी के लोग लड़ रहे हैं।  इन हत्याओं की जांच सेंट्रल एजेंसी से कराई जानी चाहिए|



कलकत्ता हाई कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई'

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट की घटना में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी। 



बंगाल में काफी हिंसा हो रही है: प्रदीप भट्टाचार्य

बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि,''बंगाल में काफी हिंसा हो रही है, क़ानून-व्यवस्था ख़राब स्थिति में है, लेकिन राष्ट्रपति शासन लगाया जाए तो बंगाल शांत हो जाएगा ऐसा नहीं कह सकते हैं। लेकिन बंगाल में शांति बहाल हो इसके लिए कुछ कहना पड़ेगा|



बंगाल की संवैधानिक व्यवस्था को गुडें-मवालियों और देशद्रोही ताकतों ने बंधक बना लिया:नक़वी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि,''पश्चिम बंगाल की संवैधानिक व्यवस्था को गुडें-मवालियों और देशद्रोही ताकतों ने बंधक बना लिया है। जिस तरह से यह लोग पश्चिम बंगाल में आम लोगों का खून बहा रहे हैं यह साबित है कि वहां की सरकार ऐसे लोगों के सामने असहाय हो चुकी है|


बीरभूम पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस अधीक्षक बीरभूम, पश्चिम बंगाल से बीरभूम की घटना की जांच करने और 3 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया। 



बीरभूम के रामपुरहाट की घटना पर NCPCR अध्यक्ष  प्रियंक कानूनगो ने कहा कि,'''घटना की जानकारी हमें मिली है इसे लेकर हमने कल ही नोटिस जारी कर बीरभूम के ज़िला पुलिस और डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। हमने पूरी घटना पर नज़र बनाए रखी है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया होगी|



गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से मांगी है विस्तृत रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने बीरभूम की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन