Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी में 'EVM और बैलेट बॉक्स' बवाल: वाराणसी में ‘ईवीएम चोरी’ के आरोप के बाद अधिकारियों पर हुई कार्रवाई , सोनभद्र और बरेली में भी अधिकारियों पर गिरी गाज

  • by: news desk
  • 09 March, 2022
 यूपी में 'EVM और बैलेट बॉक्स' बवाल: वाराणसी में ‘ईवीएम चोरी’ के आरोप के बाद अधिकारियों पर हुई कार्रवाई , सोनभद्र और बरेली में भी अधिकारियों पर गिरी गाज

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के गुरुवार को आने वाले नतीजों से पहले इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से जुड़े तीन मामलों में कार्रवाई की गई है| बनारस में EVM 'चोरी' के आरोप मामले में ADM रैंक के अधिकारी को हटाया गया है| इसी क्रम में बरेली में मतगणना स्थल पर कूड़े को गाड़ी में पोस्टल वैलेट मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद ज़िला प्रशासन ने आरओ-एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार को हटा दिया है| एक अन्‍य मामले में सोनभद्र में एसडीएम को हटाया गया है| प्रशासन ने माना कि ईवीएम को लेकर नियमों का पालन नही किया गया| विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले ही ईवीएम की मूवमेंट के मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है|



बता दें, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के काउंटिंग सेंटर से ईवीएम मशीनों को ले जाते हुए पकड़ा था| वाराणसी के कमिश्‍नर ने इस मामले में चूक को स्‍वीकार किया था| बाद में चुनाव आयोग और वाराणसी के प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा था कि वोटिंग में इन ईवीएम का इस्‍तेमाल नहीं किया गया था, अधिकारियों ने दावा किया था इन ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था|



EVM लदी गाड़ी पकड़े जाने के मामले में वाराणसी DM कौशल राज  ने कहा कि,''इस मामले में जिन अधिकारियों ने बिना मूवमेंट प्लान और बिना ज़िलाधिकारी और चुनाव कर्यालय को बताए EVM को ले जाया गया था उन अधिकारियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की और इनको सस्पेंड किया है। इन पर विभागिय कार्रवाई भी होगी। यह अधिकारी कल की ड्यूटी पर भी तैनात नहीं होंगे|




भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को वाराणसी ईवीएम बवाल मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है| चुनाव आयोग के मुताबिक, ईवीएम के परिवहन में नियमों के कथित उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने यूपी के सीईओ से वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है| यूपी के मुख्य चुनाव आयुक्त उसकी के अनुसार कार्रवाई करेंगे|



गौरतलब है कि मंगलवार की शाम पहाड़‍िया मंडी से दो वाहन में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था| पहाड़‍िया मंडी में दो वाहन पर ईवीएम लदकर कहीं जा रहा था, तभी मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया| हालांकि, प्रशासन का कहना है कि ये ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थीं|



वाराणसी ईवीएम मामले पर एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है, वहीं वाराणसी के डीएम का कहना है कि गाड़ियों में मिले इन ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई वास्ता नहीं, ये केवल ट्रेनिंग की ईवीएम मशीनें थीं| हालांकि वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने गलती स्वीकार की थी और कहा था कि ट्रेनिंग के लिए ले जाए जाने वाले ईवीएम के मूवमेंट में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया| हालांकि, उन्होंने भी स्पष्ट तौर पर कहा कि ये ईवीएम वोटिंग वाले ईवीएम से पूरी तरह अलग हैं, चाहें तो प्रत्याशी इसका मिलान कर सकते हैं|


 उन्होंने कहा कि जो ईवीएम गाड़ी में मिली हैं, उसका मिलाना पोलिंग में यूज हुई ईवीएम से कर लें, अगर नंबर मिलता है तो हमलोग दोषी हैं, मगर ऐसा नहीं है| यहां सारे प्रेक्षक बैठे हैं.... उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वोटिंग वाले ईवीएम से छेड़छाड़ इम्पॉसिबल है| थ्री लेयर सिक्योरिटी होती है|




डीएम ने क्या दी थी सफाई

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा था कि इन ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई वास्ता नहीं है| उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बुला लिया गया है, मतदान के दिन इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उन्हें मेल कर दी गई है.... हार्ड कॉपी आज दी जा रही है... इन 20 ईवीएम (प्रशिक्षण के लिए) को अलग से वाहन में रखा जाता है| नंबरों का मिलान किया जा रहा है और उम्मीदवारों को दिखाया जा रहा है कि ये वोटिंग वाले ईवीएम नहीं हैं| ईवीएम के दोनों सेट एक दूसरे से नहीं जुड़े हैं|



डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा था कि,''कल (, आज बुधवार) वाराणसी के काउंटिंग कर्मचारियों की एक कॉलेज में ट्रेनिंग है। उसके लिए 20 EVM मशीनें ले जाई जा रही थी। उसे एक छोटी गाड़ी में सवार कुछ लोगों द्वारा रोका गया। उन लोगों में यह भ्रम हुआ कि कहीं ये वो EVM मशीनें तो नहीं हैं|  बाद में यहां भीड़ हो गई थी। सभी अधिकारियों ने उन्हें समाझाया।  अब सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और अध्यक्षों को बलुाया गया है कि आप सभी स्पष्ट कर लीजिए कि जो EVM ले जाई जा रही थी वह सभी ट्रेनिंग के लिए थी|



 कौशल राज शर्मा ने कहा कि,''ये EVM और वो EVM आपस में एक दूसरे से जुडे हुए नहीं है। सभी चीज़ें स्पष्ट कराई जा रही है। हमने अब निर्णय लिया है कि कल जो कर्मचारियों की काउंटिंग ट्रेनिंग है, उसे बिना EVM के ही करवा दी जाएगी|शर्मा ने कहा कि,''पोली हुई ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं, बैरिकेडिंग की गई है, बैरिकेडिंग तोड़ने का कोई कारण नहीं है। अन्य ईवीएम (प्रशिक्षण के लिए) के लिए अन्य स्ट्रांग रूम और गोदाम हैं। ईवीएम के दोनों सेट एक दूसरे से नहीं जुड़े हैं|



अखिलेश यादव ने क्या कहा था

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए| उन्होंने दावा किया कि सीएम के सबसे बड़े अधिकारी, प्रमुख सचिव का जगह-जगह फोन जा रहा है कि जहां बीजेपी हारे वहां वहां काउंटिग स्लो (वोटों की गिनती धीरे) कीजिए.. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बनारस में ईवीएम ले जाई जा रही थी| एक ट्रक पकड़ा गया, दो ट्रक लेकर भाग गए|



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-akhilesh-yadav-alleges-varanasi-dm-is-transporting-evms-without-giving-any-information-to-local-candidates-ec-should-look-into-it


प्रत्याशियों को बिना कोई जानकारी दिए EVMs ले जा रहे वाराणसी के डीएम

अखिलेश यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल यह धारणा बनाना चाहते हैं कि बीजेपी जीत रही है| यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है| उम्मीदवारों को बिना बताए ईवीएम पहुंचाई जा रही है| समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव का आरोप है, "वाराणसी के डीएम स्थानीय उम्मीदवारों को कोई जानकारी दिए बिना ईवीएम ले जा रहे हैं। चुनाव आयोग को इस पर गौर करना चाहिए।"



अखिलेश यादव ने कहा कि,''क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है। बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं। आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मीशनों क्यों नहीं जा रही थी| EVM मशीनें पकड़ी गई हैं। अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे। बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई|


https://www.thevirallines.net/varanasi-news-uttar-pradesh-evm-found-in-track-outside-strong-room-in-varanasi-sp-workers-created-a-ruckus


BJP प्रत्याशी को जिताना चाहता है प्रशासन


बता दें कि सोमवार 7 मार्च की शाम मतदान समाप्त होने के बाद आठो विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। वहीं मंगलवार की शाम चार गाड़ियां मंडी परिसर से बाहर निकलीं। इसमें से एक गाड़ी मतगणना केंद्र के पास हुई बैरिकेडिंग से टकरा गई। इसकी आवाज सुनकर वहां पहले से मौजूद सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो पाया कि गाड़ी में ईवीएम है। ईवीएम देखते ही उन्होंने गाड़ी को घेर लिया और पार्टी के अन्य साथियों और मीडिया कर्मियों को फौरन पहड़िया मंडी पहुंचने के मैसेज ह्वाट्स एप पर करने लगे। देखते ही देखते वहां सपा-सुभासपा कार्यकर्ताओं का मजमा लग गया। वो वहीं धरने पर बैठ गए। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें स्ट्रांग रूम के बाहर चौकीदारी की इजाजत दी जाए। हंगामा कर रहे सपा कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए ईवीएम मशीन गायब होने का आरोप लगा रहे है।



वाराणसी में सपा नेताओं का कहना था कि वह EVM की निगरानी के लिए पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे थे। इसी बीच पहड़िया मंडी के अंदर से चार मालवाहक निकले। दो वाहन तेजी से आगे निकल गए। एक वाहन बैरियर से टकरा गया तो आवाज सुनकर वह लोग भाग कर उसके पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि मालवाहक में पीछे EVM लदा हुआ था। सपाइयों ने वाहन घेर लिया तो चालक कूद कर भाग निकले। सपाइयों का आरोप है कि शहर दक्षिणी विधानसभा की EVM को पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से बदल दिया गया है।



कारण कि शहर दक्षिणी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीलकंठ तिवारी बुरी तरह से हार रहे हैं। भाजपा के इशारे पर प्रशासन उन्हें जिताना चाहता है। सपाइयों के प्रदर्शन की जानकारी पाकर बसपा और सुभासपा के नेता भी कार्यकर्ताओं के साथ पहड़िया मंडी पहुंच गए और प्रदर्शन में शामिल हो गए।



https://www.thevirallines.net/varanasi-news-uttar-pradesh-evms-that-were-being-carried-were-for-all-training-says-dm-after-caught-evm-laden-vehicle



बरेली में भी हंगामा

मंगलवार को ही  बरेली में नगर पालिका के बहेड़ी में हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पर कूड़े की गाड़ी में 3 संदूक पड़े मिले हैं। जानकारी पर सपाइयों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे और फोर्स बुला ली गई। सपाइयों का कहना है कि भाजपा वालों के दबाव में अधिकारी धांधली कर रहे है। इसका से साफ-साफ उदाहरण है। इसके बाद उन्होंने बवाल और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे DM शिवकांत द्वेवेदी और SSP रोहित सिंह सजवाण। जो उनको किसी तरह से समझाया।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-sp-alliance-complains-to-ec-after-evms-found-in-vehicles-in-bareilly-and-varanasi


सोनभद्र में सपाई बोले-EVM से हो रही छेड़छाड़

मंगलवार को ही सोनभद्र में भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी बैलेट पेपर को बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें SDM की गाड़ी और एक पिकप हैं। दोनों को मतगणना केंद्र के बाहर रोका गया है। हंगामा करते देख मौके पर ADM, CO कोतवाल समेत फोर्स पहुंच गई।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन