Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Lok Sabha Election 2024 : चौथे चरण का मतदान खत्म, 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

  • by: news desk
  • 13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 :  चौथे चरण का मतदान खत्म, 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक वोटिंग

 नई दिल्‍ली:  लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग पूरी हो गई| सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हुआ। इसके साथ ही 543 सीटों में से कुल 378 सीटों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है|




लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 75.66 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद मध्य प्रदेश में 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र क्रमश: 35.75 प्रतिशत और 52.49 प्रतिशत मतदान के साथ फिसड्डी रहे। 



अन्य राज्यों में, आंध्र प्रदेश में 68.04 प्रतिशत, बिहार में 54.14 प्रतिशत, झारखंड में 63.14 प्रतिशत, ओडिशा में 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ।



यूपी में लोकसभा की चौथे चरण की 13 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने कहा,''समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।



 हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हमने सदियों से प्रदेश की जनता की सेवा की है और आगे भी निरंतर करते रहेंगे...हम प्रदेश की जनता के साथ खड़े थे, खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। हमने 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में 3600 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं...हम धरातल से जुड़े हुए हैं और जनता हमारे साथ हैं..."






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन