Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अग्निपथ पर यूपी में भी जमकर बवाल: फूंकी गई ट्रेन, खड़ी ट्रेन क्षतिग्रस्त, आगजनी, बसों पर पथराव, रोड जाम, लाठीचार्ज..आंसू-गैस के गोले

  • by: news desk
  • 17 June, 2022
अग्निपथ पर यूपी में भी जमकर बवाल: फूंकी गई ट्रेन, खड़ी ट्रेन क्षतिग्रस्त, आगजनी, बसों पर पथराव, रोड जाम, लाठीचार्ज..आंसू-गैस के गोले

Agneepath Recruitment Scheme:  सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ उत्तर प्रदेश में आज  शुक्रवार को 'प्रदर्शन और अधिक हिंसक' हो गया है|   शुक्रवार को  बलिया, वाराणसी, फिरोजाबाद, मथुरा, जौनपुर, देवरिया, आगरा, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, कुशीनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, उन्नाव, बांदा, बुलंदशहर के खुर्जा और अमेठी में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया है।



बलिया में प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में जमकर तोड़फोड़ की। फिर ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया। यहां पत्थरबाजी भी की गई। वाराणसी में युवाओं ने 'अग्निपथ योजना' के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी में दुकानों में तोड़फोड़ और रेलवे ट्रैक पर आग लगाई गई।



अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्‌टारी-टप्पल पुलिस चौकी को फूंक दिया। भीड़ शांत कराने गए DM-SSP पर पथराव कर दिया गया है। बुलंदशहर में भी युवा अग्निपथ के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। युवाओं ने सड़क जामकर अपना विरोध जताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क खाली कराने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में नोकझोंक भी हुई।  इसी तरह उन्नाव में विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। जौनपुर में युवाओं ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं जीआरपी ने जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी है।



फिरोजाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़ की गई। थाना मटसेना के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया गया। इससे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लाइन लग गई। वहीं चार रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेसवे पर अराजक तत्वों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उपद्रवयिों को खदेड़कर जाम खुलवाया।



340 ट्रेनें रद्द

भारतीय रेलवे ने आंदोलन के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी है। 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया। 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया। कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं|



बलिया में 100 लोग गिरफ़्तार

'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन पर DM सौम्या अग्रवाल ने कहा कि,'करीब 100 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है। CCTV के माध्यम से सभी को चिन्हित कर और धाराएं लगाई जाएंगी। इन पर सख़्त कार्रवाई होगी। पुलिस फोर्स आगे भी तैनात रहेगी|



अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन से संबंधित वायरल व्हाट्सएप चैट पर  कानपुर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी शहर ने कहा कि,'में इस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े जितने भी लड़के हैं उनकी पहचान कर ली है। सभी छात्रों से अपील है कि वे इस तरह के किसी भी कार्य में शामिल न हों| हम जांच करके ऐसे लोग जो इस तरह की गैरक़ानूनी गतिविधियों की योजना बना रहे हैं, हम क़ानून के तहत कार्रवाई करेंगे|





बवाल करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्ती से निपटेंगे: पुलिस कमिश्नर वाराणसी

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया, "कुछ प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव करने का प्रयास किया है, जिसे हमारे अधिकारियों ने नियंत्रित कर दिया। कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है।"जो भी बवाल करने वाले लोग हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्ती से निपटेंगे|



Nupur Sharma's controversial remark row : कहीं भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है-: ADG

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि,''आज दिनांक 17 जून 2022 को लगभग 2 बजे दिन तक जुमे की नमाज के संबंध में पूर्ण कुशलता है और कहीं भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है|





...कड़ी कार्रवाई करेंगे: ADG

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि,'इसके अतिरिक्त अग्निवीरों द्वारा आज जो प्रदर्शन किया जा रहा है उसमें कुछ जनपदों में आज घटनाएं हुई हैं, जिसमें बलिया में रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक बोगी और अलीगढ़ में एक रोडवेज बस के टायर में आगजनी की गई। जिसे वहां पर उपस्थित कर्मियों द्वारा बुझाया गया| अन्य सभी जगहों पर सभी अधिकारी अभ्यर्थियों से वार्ता कर रहे हैं और उन्हें अग्निवीर योजना के बारे में बता रहे हैं। सूचना मिली है कि कुछ संगठनों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की जा रही है और लड़कों को भड़काया जा रहा है जिन पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे|


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-furious-after-police-entered-the-aicc-headquarters-and-lathi-charge-delhi-police-is-behaving-like-the-private-army-of-the-bjp 


अलीगढ़ : उपद्रवियों ने BJP नेता राजपाल सिंह की गाड़ी में आग लगाई '

वाराणसी में हिंसक प्रदर्शन जारी 

ये हमारे ही बच्चे हैं इनको समझाने की ज़रूरत है' : वाराणसी CP सतीश भारद्वाज 

अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने लगाई पुलिस चौकी में आग



https://www.thevirallines.net/india-news-akhilesh-yadav-slams-modi-govt-over-eds-questioning-of-rahul-gandhi-siad-ed-means-examination-in-democracy 



 रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है ,इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए: रेल मंत्री

अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि,'मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है।आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए|




नौजवानों से आग्रह है कि इसे समझें, इसमें सभी के लिए अवसर है:BJP

भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि,पूरे 2 साल के गहन अध्ययन के बाद भारतीय सेना इस तरह की योजना लेकर आई है जिसमें इन बातों का ध्यान रखा गया है कि किस तरह से भारत की सेना आधुनिक हो सके, किस तरह ज्यादा युवाओं को सेना में आने का अवसर मिल सके| सेना में ट्रेनिंग के बाद जो युवा समाज में जाएंगे उन्हें कैसे बेहतर अवसर मिल सके, सेना के बजट का इस्तेमाल आधुनिकीकरण के लिए किया जा सके। मेरा नौजवानों से आग्रह है कि इसे समझें, इसमें सभी के लिए अवसर है|




कुशीनगर में पैसेंजर ट्रेन रोकी

अग्निपथ के विरोध में युवाओं का सबसे बड़ा निशाना रेलवे और रोडवेज बन रहा है। कुशीनगर में युवाओं ने छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोका दिया। साथ ही रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। एहतियात के तौर पर तमकुहीरोड स्टेशन पर भी भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। महाराजगंज में युवाओं ने साइकिल जुलूस किया। वह सभी परतवाल से जिला मुख्यालय जाने वाले थे। लेकिन पुलिस बल ने भिटौली में उन्हें रोक लिया।



अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन के दौरान बस और थाने में लगाई आग

अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ की खैर तहसील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर युवाओं ने जाम लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए युवाओं ने यूपी रोडवेज की बस में आग लगा दी। एसपी पुनीत द्विवेदी, सीओ खैर राकेश भदौरिया सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग हालात काबू किए। पथराव में सीओ खैर राकेश कुमार सिसोदिया व कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। वहीं, अलीगढ़ के जट्टारी पुलिस स्टेशन को प्रदर्शनकारियों ने आग हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने थाने में खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।




गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की कोशिश

गोरखपुर में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी विरोध देखने को मिला। यहां युवाओं के साथ उपद्रवियों ने गोरखपुर के पीपीगंज में प्रदर्शन किया। इसके बाद पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की कोशिश की। वहीं कुछ बसों के शीशे तोड़े दिए।




बलिया में फूंकी गई ट्रेन, 'दो ट्रेनों में तोड़फोड़

बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और एक ट्रेन को उपद्रवियों ने फूंक दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर पथराव शुरू कर दिया। स्टेशन पर बलिया से वाराणसी जाने वाली मेमू ट्रेन और जौनपुर शाहगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी जलाने का प्रयास किया।



बलिया के SP राजकरन नैय्यर ने कहा कि,'' जनपद बलिया में आज रेलवे ट्रैक और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल सीनियर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट के द्वारा संवाद स्थापित करके छात्रों को वहां से अलग किया गया| उसके बाद सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक से तितर-बितर होते हुए छात्रों ने दूर खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगाने का प्रयास किया गया है। मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया जा रहा है।अभी विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग चल रही है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है|



युवाओं द्वारा 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन पर DM सौम्या अग्रवाल ने कहा कि,''आज सुबह से रेलवे ट्रैक पर पुलिस बल तैनात हैं। यहां कुछ उपद्रवी लड़के आए थे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया है। उन्होंने पत्थरबाजी का प्रयास भी किया था लेकिन उनको हमने विफल कर दिया है|



किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए GRP पुलिस तैयार

लखनऊ GRP के CO संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि,''अनुभाग के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए GRP पुलिस तैयार है|



आगरा में पथराव और कई ट्रेनें रद्द

अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा ग्वालियर हाईवे को युवाओं ने जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पथराव भी किया। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी, बलिया, भटनी, जौनपुर, गोरखपुर समेत अन्य जगहों से चलने वाली 20 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।




आगरा एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि,''जो भी उपद्रव करता है उनके खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई करते हुए उनको तितर बितर कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। सभी प्रदर्शकारियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी|



मथुरा में राजमार्ग पर हंगामा

मथुरा में युवाओं ने आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंगामा किया गया। मुंह ढंके युवाओं ने उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस पर पथराव किया। कुछ युवा दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक के आस-पास जमा हो गए हैं। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अराजकता का माहौल रहा। युवाओं के बवाल को देखते हुए डीएम, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।हंगामा कर रहे युवाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से युवाओं को खदेड़ा।



जौनपुर में पत्थरबाजी

जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने वाजिदपुर तिराहे पर सड़क जाम कर पत्थरबाजी की। वाजिदपुर तिराहे पर वाराणसी-लखनऊ और जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं। युवकों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस को बुलाया गया है।



अग्निपथ योजना के विवरण के बारे में सैनिकों को संबोधित करेंगे वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल

भारतीय वायुसेना(IAF) ने बताया,''भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी आज छह अग्रिम ठिकानों का दौरा कर रहे हैं, जहां वे अग्निपथ प्रवेश योजना के विवरण के बारे में सैनिकों को संबोधित करेंगे। इसका उद्देश्य सेना में अंतिम व्यक्ति को योजना का विवरण समझाना है|





....यह योजना न सिर्फ युवाओ के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों भारतीय सेनाओं के लिए फायदेमंद: वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल

अग्निपथ योजना पर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने बताया,"हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है। जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है| एक बार युवा इस योजना के बारे में समझ जाएंगे, तब उन्हें विश्वास होगा कि यह योजना न सिर्फ युवाओ के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों भारतीय सेनाओं के लिए फायदेमंद है|  पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है। इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा|



वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा,''भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है|



''सरकार ये क्यों नहीं कहती कि हम वेतन और पेंशन नहीं दे सकते: अधीर रंजन चौधरी

अग्निपथ योजना पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''सरकार ये क्यों नहीं कहती कि हम वेतन और पेंशन नहीं दे सकते, इससे हमारी वित्तीय हालात बदतर होती जा रही है इसलिए ये पैसा बचाने के लिए अगली पीढ़ी के नौजवान जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके भविष्य से हम खिलवाड़ कर रहे हैं|सरकार अगर ये स्पष्ट रूप से कह देती तो सही होता क्योंकि भाजपा और PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक के बाद एक क्रांति हो रही है|


https://www.thevirallines.net/india-news-varun-gandhi-writes-to-rajnath-singh-amid-protests-against-agneepath-recruitment-scheme 


युवाओं से भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का आह्वान

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा,''सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है। यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो...| कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जो कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी| मैं युवाओं से आह्वाहन करता हूँ कि भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के इस अवसर में सम्मिलित हों|



अगले 2 दिन में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी हो जाएगी: सेनाध्यक्ष

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने बताया,"अगले 2 दिन में(अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना  http://joinindianarmy.nic.in पर जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी|



आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम

फिरोजाबाद में शुक्रवार सुबह युवकों ने थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जाम कर दिया। चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर करीब 20 मिनट तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अराजक तत्व के लोगों ने जमकर हुड़दंग मचाया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर जाम खुलवाया। ए




एटा में विरोध प्रदर्शन

एटा जनपद के कोतवाली और कस्बा जलेसर क्षेत्र में आगरा रोड पर महाराणा प्रताप चौराहे पर सरकार की अग्निपथ सेना भर्ती नीति को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। अचानक सैकड़ों युवा अग्निपथ के विरोध में उतरे और नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर पड़े। युवाओं के रोड पर उतरने एवं प्रदर्शन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मैच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री और सीओ इरफान नासिर खान ने युवाओं को समझा बुझाकर मामला शांत करवाने का प्रयास किया।


https://www.thevirallines.net/india-news-varun-gandhi-raised-question-on-agneepath-recruitment-scheme-govt-5-years-then-why-4-years-employment-to-the-youth  


●'''गोरखपुर के कैंपियरगंज में रोडवेज की बस को तोड़ दिया और आग लगा दी।

●''' अलीगढ़ में सीओ समेत अन्य कई पुलिस अधिकारियों के घायल होने की सूचना। प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। बसों में लगाई आग।

●''' मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर युवाओं द्वारा जाम के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है। आगरा के खंदौली टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी

●'''मथुरा में फायरिंग, पथराव। पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े, लाठीचार्ज।

● वाराणसी सिगरा में युवाओं ने दुकानों में हमला किया। लहरतारा में डीआरएम ऑफिस के सामने बस में तोड़फोड़।

● वाराणसी में प्रदर्शनकारी लाठी लेकर पहुंचे। चौबेपुर की तरफ से आए युवकों ने सारनाथ क्षेत्र में पथराव किया। कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।



अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने निम्नलिखित रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।



CPRO एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा,''पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। 12335 मालदा टाउन-लोकमान्य तिलक(टी)एक्सप्रेस और 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस रद्द हुई|


https://www.thevirallines.net/india-news-indian-funds-in-swiss-banks-rise-50-percent-to-14-yr-high-of-rs-30-5-thousand-crores-on-surge-in-institutional-holdings 


●''' गोरखपुर में अग्निपथ के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, बस के शीशे तोड़े 

●''''''मथुरा में उपद्रवियों ने मचाया बवाल, पथराव से बचने के लिए कुछ लोग ट्रक के नीचे छिपे 

●'''मथुरा में सड़कों पर उपद्रवियों का हल्ला बोल, पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को पथराव से बचाया 

●'''देवरिया में रेलवे ट्रैक को जाम करने की कोशिश, पुलिस ने बल-प्रयोग कर दौड़ाया 

●'''बुलंदशहर में अग्निपथ स्कीम का विरोध, युवाओं ने किया रोडवेज़ बस में पथराव

●'''ग्रेटर नोएडा : अग्निपथ योजना के खिलाफ जेवर में युवाओं का हल्ला बोल, यमुना एक्सप्रेस वे किया जाम 

●'''चंदौली में आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क जाम

●'''मथुरा में उपद्रवियों ने बस में की तोड़फोड़ 

●'''बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में लगतार हिंसक प्रदर्शन जारी,  प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

●'''फिरोज़ाबाद में एक्सप्रेस वे पर अग्निपथ के विरोध में छात्रों ने लगाया जाम, सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़े

●' गाजियाबाद जिले में गांव दुहाई के पास सैकड़ों लड़के सड़क पर उतर आए। इन्होंने रास्ता जाम करने का प्रयास किया।



'Agneepath Recruitment Scheme

दिल्ली: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS)- AAP छात्र विंग को पुलिस ने हिरासत में लिया। 



https://www.thevirallines.net/agra-news-uttar-pradesh-raju-murder-exposed-killer-kunwarpal-kabadi-arrested-by-fatehpur-sikri-cops 


● आगरा ग्वालियर मार्ग पर उत्पात मचाया, यहां जाम लगाया गया। पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी तोड़ी।

● बलिया वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने लगाई आग। पुलिस ने करीब 40 से 50 युवकों को हिरासत में लिया गया है।

● बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों पर पथराव किया। रास्ते में खड़ी बस और वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए गए उपद्रवी।

● जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे पर सैकड़ों युवाओं ने रास्ता बंद कर दिया है। पत्थरबाजी भी की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

●  रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं।



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-vigorous-protest-in-uttar-pradesh-against-agneepath-recruitment-scheme 



सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में दी 2 साल की छूट

गुरुवार को सरकार ने अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा में 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के लिए एकमुश्त छूट प्रदान की है। पिछले दो वर्षों में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है|  यह बढ़ोतरी सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य होगी। इसके बाद आयुसीमा 21 साल की ही रहेगी|



बता दें कि गुरुवार को यूपी के 11 जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए थे। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में युवाओं ने नारेबाजी की। हालात इतने बेकाबू हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मेरठ, देवरिया, सीतापुर के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध किया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन