Time:
Login Register

ED का मतलब ‘Examination in Democracy’, विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज

By tvlnews June 15, 2022
ED का मतलब ‘Examination in Democracy’,  विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है: राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तंज

लखनऊप्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,'ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है| अखिलेश यादव ने कहा, 'जितने भी हम राजनीति करने वाले लोग हैं, इनको परीक्षा देनी पडती है|  जैसे दसवीं और बारहवीं की परीक्षा होती है। उसी तरह ईडी भी एक परीक्षा है, ये जो परीक्षा है वो डेमोक्रेसी की परीक्षा है। सोचिए ये परीक्षा डेमोक्रेसी में हो रही है और इस तरह सरकारें हमेशा करती हैं, जो सरकार ताकतवर है'।



सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'ईडी की परंपरा से जिस तरह से पॉलिटिकल लोगों को परेशान किया जा रहा ये संस्कृति बंद होना चाहिए, अगर कभी कांग्रेस ने किया है तो भाजपा को उसका उदाहरण नहीं बनना चाहिए। अगर कांग्रेस की सरकार में कोई गलतियां हुई है तो भाजपा को उसका उदाहरण नहीं बनना चाहिए।



बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,''ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से  डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।










You May Also Like