बीजेपी की 'प्राइवेट आर्मी' की तरह बर्ताव कर रही दिल्ली पुलिस: पार्टी मुख्यालय में घुसकर MPs सहित नेताओं-कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला और सड़क पर फेंका, पीटा: दिल्ली पुलिस पर कांग्रेस का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली और सुरक्षा बलों के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में घुसने और पार्टी कार्यकर्ताओं - कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोल| कांग्रेस ने कहा,''आज कांग्रेस कार्यालय के सामने पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कांग्रेस कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज किया। ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में घुस कर लाठीचार्ज हुआ हो, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं|
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ;दिल्ली पुलिस बीजेपी की प्राइवेट आर्मी की तरह बर्ताव कर रही है| भारत की सबसे पुरानी पार्टी के मुख्यालय में जबरन घुसना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर एक धब्बा है। पीएम मोदी और एचएम अमित शाह को याद रखना चाहिए कि भारत के लोग भारत के लोगों के खिलाफ अपने फासीवाद को देख रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा,''' आज सुबह पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में जो किया वो आजादी का अपमानजनक उल्लंघन था। पुलिस के पास कोई तलाशी या गिरफ्तारी वारंट नहीं था, फिर भी उन्होंने कार्यालय में प्रवेश किया, सांसदों सहित कांग्रेस नेताओं और सदस्यों को बाहर निकाला और सड़क पर फेंका।अधीर रंजन चौधरी और अन्य के साथ ज्यादती, वीडियो में कैद हो गई है। लोकतंत्र के हर कानूनी और राजनीतिक मानदंड का उल्लंघन किया गया। हम पुलिसिया कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस को पार्टी कार्यालय में घुसते और एक व्यक्ति, संभवतः पार्टी कार्यकर्ता को ले जाते हुए देखा जा सकता है| कार्ति पी चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली पुलिस भाजपा के "निजी मिलिशिया" की तरह व्यवहार कर रही है. कांग्रेस नेता ने एक वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में घुसकर बीजेपी के निजी मिलिशिया की तरह व्यवहार कर रही है|
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,;कांग्रेस कार्यालय में अपनी पुलिस को घुसा कर, हमारे कार्यकर्ताओं को पिटवा रही है यह सरकार, मीडिया के साथ बदसलूकी की जा रही है क्या अपने कार्यालय में प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हम? इस जाहिलियत और गुण्डागर्दी को गौर से देखिए यही मोदी और शाह का असली चेहरा है
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘,हमारे धैर्य का इम्तिहान न लें,हम गांधीवादी व अहिंसक है,पर इसका हिसाब लिया जाएगा वो सारे दिल्ली पुलिस अधिकारी जो कठपुतली बन मोदी सरकार की चापलूसी व तलवे चाटने में लगे है वो ये जान लें कि एक-एक अधिकारी का जो कानून-संविधान की हत्या कर कानून अपने हाथ में ले रहा है,उसका हिसाब भी होगा
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,;हम कड़े से कड़े शब्दों में मोदी सरकार व दिल्ली पुलिस के इस कु-कृत्य की भर्त्सना करते हैं हम मांग करते हैं कि उन सब पुलिस अधिकारियों पर FIR दर्ज कर उन्हें सस्पेंड किया जाए व उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी बैठे|
You May Also Like

माज़ा ने लॉन्च किया ‘मेरी छोटी वाली जीत’ प्लेटफॉर्म, रितेश-जेनेलिया बने ब्रांड फेस

Winning Global Traffic: Importance of International SEO for Global Growth in 2025

Mastering Link Building in the AI Era: A Complete 2025 Guide

Premium Quality Link Building Services in Lucknow: Boost High Quality Backlinks to Increase Organic Traffic in 2025

TOP 10 Esthetic Dental Clinic in Vikaspuri, Delhi
