अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जोरदार विरोध प्रदर्शन: सड़कों पर उतरे युवा, बवाल...बस में तोड़फोड़; योगी बोले- किसी बहकावे में न आएं, विपक्ष बोला- योजना नहीं...युवाओं का अपमान

'Agneepath Recruitment Scheme: सेना में युवाओं की चार वर्ष की संविदा पर भर्ती का जोरदार विरोध हो रहा है। सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है| उन्नाव, बुलंदशहर , अलीगढ़, आगरा 'अग्निपथ' योजना के विरोध में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रयागराज, गोरखपुर में सेना में भर्ती के अकांक्षी युवाओं ने प्रदर्शन किया है। सरकार के खिलाफ की नारेबाजी|
बरेली में एआरओ सेंटर से चौकी चौराहा तक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया| युवाओं ने चौकी चौराहा पर सड़क जाम कर दी। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को अभ्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा। बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत समेत दर्जनभर से अधिक जिलों के अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार चार साल की नौकरी देकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार तत्काल इसे वापस ले।
अलीगढ़ में सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ गभाना में गुरुवार को अलीगढ़ -गाजियाबाद हाईवे पर सोमना मोड़ के पास कुछ युवकों ने उत्पात मचाया। तीन रोडवेज बसों को रोककर तोड़फोड़ कर डाली। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जाम लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस के आने पर युवक भाग गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
गोरखपुर में सैकड़ों की संख्या में नौजवान सड़क पर उतर कर विरोध करने लगे। गोरखपुर-खजनी मार्ग को करीब डेढ़ घंटे जाम कर दिया, जिससे वाहनों को लंबी कतार लग गई।
--बुलंदशहर: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुलंदशहर में बवाल,सड़क पर उतरे छात्र | कहा- भारत सरकार के फैसले से हम शर्मिंदा हैं
--बुलंदशहर: सेना भर्ती 'अग्निपथ' का विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा
--आगरा: अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, लिया हिरासत में
--अलीगढ़ : Agnipath सेना भर्ती स्कीम के विरोध में युवाओं ने बस में की तोड़फोड़
किसी बहकावे में न आएं युवा..:''CM योगी
इस बीच ,''CM योगी आदित्यनाथ ने कहा,''युवा साथियो, 'अग्निपथ योजना' आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे 'अग्निवीर' राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व UPGovt अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस कदम को देश के भविष्य के लिए "लापरवाह" और संभावित रूप से "घातक" बताया| " अखिलेश ने कहा, " देश के भावी सैन्य बलों पर बल का दुरुपयोग करके भाजपा सरकार युवाओं का मनोबल गिरा रही है। ‘भारत माता’ का उद्घोष झूठे दिखावे का नहीं; सच्ची देशभक्ति का प्रतीक होना चाहिए। सेना का ठेकेदारीकरण देश और सच्चे देश भक्त युवाओं के लिए विश्वासघात के समान है। फ़ौज आउटसोर्स का विषय नहीं है।
अखिलेश यादव ने कहा,''देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करनेवाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। ‘अग्निपथ’ से पथ पर अग्नि न हो।
RLD नेता जयंत सिंह चौधरी ने कहा, "Contract Employees in Central Departments:
13.24 Lakh in 2020
24.30 Lakh in 2021 (84% increase)!
ठेका प्रथा को अब भारतीय सेना में लागू कर रहे हैं!
RLD ने कहा,"भारत सरकार के फैसले से हम शर्मिंदा हैं" अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुलंदशहर में युवाओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। हमने कल भी कहा था आज भी कह रहे हैं "अग्निपथ" योजना नहीं युवाओं का अपमान है, राष्ट्रीय फ्रॉड है।
You May Also Like

माज़ा ने लॉन्च किया ‘मेरी छोटी वाली जीत’ प्लेटफॉर्म, रितेश-जेनेलिया बने ब्रांड फेस

Winning Global Traffic: Importance of International SEO for Global Growth in 2025

Mastering Link Building in the AI Era: A Complete 2025 Guide

Premium Quality Link Building Services in Lucknow: Boost High Quality Backlinks to Increase Organic Traffic in 2025

TOP 10 Esthetic Dental Clinic in Vikaspuri, Delhi
