Time:
Login Register

आगरा में राजू का हत्यारा गिरफ्तार: भाभी से मिलने व बातचीत करने से मना करता था देवर, आरोपी ने शराब पिलाकर 'मुंह और नाक' दबा कर मार डाला.. फिर शव को झाड़ियों में फेंका

By tvlnews June 16, 2022
 आगरा में राजू का हत्यारा गिरफ्तार: भाभी से मिलने व बातचीत करने से मना करता था देवर, आरोपी ने शराब पिलाकर 'मुंह और नाक' दबा कर मार डाला.. फिर शव को झाड़ियों में फेंका

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में हुयी युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया|  सोमवार को फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कौरई टोल प्लाजा के पास रेलवे लाइन व सड़क के बीच में झाड़ियों में शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी कुंवरपाल कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी कुंवरपाल  राजस्थान के अलवर जिले के खेडली का रहने वाला है|



बुधवार,  15 जून 2022 को मृतक के भाई रामवीर ने पुलिस को सूचना दी गयी कि हम दो भाई हैं मेरे छोटे भाई का नाम राजू है। मेरी शादी हो गयी है एवं राजू अविवाहित है। हमारे घर कुंवरपाल कबाड़ की दुकान करने वाले व्यक्ति का आना जाना था, जिसका मेरा भाई विरोध करता था। इस बात को लेकर कुंवर पाल राजू से दुश्मनी रखता था। राजू और कुंवरपाल का पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। कुंवरपाल ने राजू को जान से मारने की धमकी दी थी। 



12 जून को वह घर आया था और मेरे भाई को अपने साथ ले गया। वह अकसर मेरे भाई का शराब पिलाता रहता था। मेरा भाई शराब पीने का शौकीन था। दिनांक 12 के बाद मेरा भाई घर पर नहीं आया हमने सोचा कि किसी रिश्तेदारी में चला गया होगा, लेकिन गांव के कुछ लोगों से पता चला कि एक शव पुलिस को झाड़ियों में मिला है, देखने पर पता चला वह मेरे भाई राजू का शव है। 



इस सम्बन्ध में थाना फतेहपुर सीकरी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, ''इसी क्रम में थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।  इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि, युवक की हत्या में वांछित अभियुक्त कुंवरपाल कवाड़ी कहीं जाने की फिराम में कोरई पुल के ऊपर भरतपुर की ओर आने वाले रास्ते पर खड़ा हुआ है, यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किया जा सकता है।   प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंची। पुलिस टीम को देख अभियुक्त भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।



मृतक की भाभी रिन्की से प्रेम करता था कवाड़ी 

कवाड़ीकुंवरपाल कवाड़ीे ने बताया कि,'' मैं कोरई टोल के आगे चांद होटल के पास कबाडी की दुकान करता हूं|  मेरा राजू पुत्र रमेश नि0 नगला कोरई के घर पर अक्सर आना जाना था|  मैं राजू की भाभी रिन्की से बातचीत करता था तथा रात को भी फोन से उनके घर के नम्बर पर काफी देर बात किया करता था|  जिस चीज का राज विरोध करता था। 



भाभी के प्रेम संबंध का विरोध करता था राजू

भाभी रिन्की के प्रेम-प्रसंग का राजू विरोध करता था| इस बात को लेकर पहले कई वार मेरी व राजू की कहा सुनी भी हो चुकी है। राजू शराब पीने का शौकीन था मै भी शराब पीता हूं। जब राजू मुझसे ज्यादा नाराज हो जाता था तो मै उसके साथ ठेके पर ले जाकर इच्छानुसार शराब पिला देता था, लेकिन मुझे उसका अपनी भाभी से बात करने से मना करना तथा रोकना व टोकना वहुत बुरा लगता था। इसी बात को लेकर मैं राजू से दुश्मनी मानता था तथा उसको रास्ते से हटाने की फिराक में था।



दिनांक 12.06.2022 को मैं राज को उसके घर से शराब पिलाने के बहाने से ले कर आया था तथा हम दोनो भडकौल ठेके पर गये, वहां से हम दोनो शराब लेकर वापस दुकान पर आये|  हम दोनो ने कबाड की दुकान पर शराब पी जिस पर राजू द्वारा और शराब की मांग करने लगा, तो हम दोनो फिर से शराब की दुकान पर गये| 



हम दोनो वहां से और शराब ले कर आये तथा फिर हमने अपनी कबाड कि दुकान के अन्दर बैठ कर शराब पी, जिससे राजू को ज्यादा नशा हो गया तो राजू मुझसे वही वात कही की तुम मेरे घर क्यू जाते हो तथा मेरी भाभी से वात क्यू करते हो... जिस बात का मुझको वहुत बुरा लगा और मुझको अत्यधिक गुस्सा आ गया| 



मुंह और नाक दबा कर मार डाला

जिससे मैने राजू के चेहरे तथा सिर मे मुक्के मारे जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद मैंने दुकान के अन्दर ही उसकी छाती पर बैठकर स्टाल से मुंह और नाक को जब तक दबा कर रखा जब तक की वह मर नही गया। उसके बाद मैंने राजू का मोबाइल अपनी दुकान के अन्दर रखे लोहे के बक्से के पीछे फेंक दिया तथा सिम को मोवाइल से निकालकर तोडकर दुकान के बाहर मिट्टी मे फेक दिया था। 



झाडियो में फेंक दिया शव

स्टाल को मैने वही तख्त पर रख दिया, फिर मैंने दुकान का शटर डालकर दुकान बन्द करके फतेहपुर सीकरी अपना मोबाइल सही कराने के लिये दुकान पर आया|  उसके बाद मैं शाम को अपनी दुकान पर वापस गया और मै बाहर चारपाई पर लेट गया |  रात को सन्नाटा होने पर मैने शटर खोल कर राजू के शव को दुकान से बाहर निकाल कर, बाहर रखे लोहे के बक्से के ऊपर रख कर कन्धे पर उठाकर चांद होटल के सामने से ले जा कर पास मे बनी वाउन्ड्रीवाल पर रख दिया। 



उसके बाद दीवार से नीचे उतर कर कन्धे पर रख कर ले जाकर जाकर झाडियो में डाल दिया। उसके बाद मेरे द्वारा दुकान पर जाकर दुकान को बन्द करके मैं वहां से चला गया। उसके बाद से ही मै अपने कबाडे की दुकान पर रोज मर्रा की तरह काम करने लगा, जिससे किसी को मुझ पर शक न हो। आज जब मुझे पता चला की राजू के भाई ने मेरे खिलाफ मुकदमा लिखवा दिया है तो मैं दुकान बन्द करके अपने घर जाने की फिराक में था।




अभियुक्त की निशानदेही पर राजू का मोबाइल व हत्या में प्रयोग किया गया स्टाल व टूटा हुआ सिम बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :- कुँवरपाल पुत्र बदली राम निवासी खेडली जिला अलवर राजस्थान।
...






You May Also Like