Time:
Login Register

CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में जीता मेडल, लंबी कूद में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने

By tvlnews August 5, 2022
CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में जीता मेडल, लंबी कूद में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने

Birmingham Commonwealth Games 2022: भारत के मुरली श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में गुरुवार, 4 अगस्त को  इतिहास रच दिया| मुरली श्रीशंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी कूद में रजत पदक जीता| इसी के साथ श्रीशंकर मुरली लंबी कूद में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बने| मुरली श्रीशंकर से पहले सुरेश बाबू ने 1978 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था|



श्रीशंकर ने बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में 8.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से रजत पदक जीता। केरल के मुरली श्रीशंकर सुरेश बाबू के साथ पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय पुरुष लॉन्ग जम्पर के रूप में शामिल हो गए। सुरेश ने 1978 में कनाडा में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।



मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद में 8.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वह केवल काउंट बैक पर लाक्वान नायर से पीछे रहे। मुरली श्रीशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की लंबी ??ूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत को एथलेटिक्स में दूसरा पदक दिलाया। 



पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में बहामास के लाखन नायर ने भी 8.08 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई थी, लेकिन उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ 7.98 मीटर था जो श्रीशंकर के 7.84 मीटर से बेहतर था। दक्षिण अफ्रीका के जोवन वैन वुरेन (8.06 मीटर) ने कांस्य पदक जीता। दूसरे भारतीय मोहम्मद अनीस याहिया 7.97 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ पांचवें स्थान पर रहे।




मुरली श्रीशंकर ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन्ग जंप इवेंट में 8.08 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ भारत के लिए यह 19 वां पदक, एथलेटिक्स में दूसरा हैं| जबकि  पुरुष और महिला मिलाकर इस मेगा इवेंट में यह लॉन्ग जंप में भारत का अब तक का चौथा मेडल है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2002 में ब्रॉन्ज और प्रजुषा मलियाक्कल ने 2010 में सिल्वर मेडल जीता था। 



संकेत महादेव सरगर ने भारत को दिलाया पहला मेडल 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के 19 मेडल हो गए हैं। भारत ने लॉन बाउल्स में 1 मेडल, जूडो में 3 मेडल और 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते|  इसके अलावा भारतीय टेबल टेनिस टीम ( पुरुष) , भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम, स्क्वैश , ऊंची कूद (पुरुष) और लंबी कूद (पुरुष) में 1-1 मेडल आये है|



5 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स), भारतीय टेबल टेनिस टीम ( पुरुष)

7 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम, मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद)

7 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल,  भारतीय भारोत्तोलक गुरदीप सिंह



कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा मेडल


वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड 


CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल, वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर


वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने तोड़ा CWG रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड


CWG 2022: भारोत्तोलक अचिंता शुली ने दिलाया तीसरा स्वर्ण, भारत को छठा पदक 


CWG 2022: जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर 


भारतीय जुडोका विजय कुमार ने जीता कांस्य, भारत की झोली में 8वां मेडल


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को नौवां मेडल, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य


भारतीय लॉन बाउल्स टीम ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता गोल्ड


CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड, सिंगापुर को 3-1 से हराया


CWG 2022: भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम ने जीता सिल्वर, फाइनल में मलेशिया से मिली हार


CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने जीता कांस्य, भारत की झोली में 14वां मेडल 


CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को स्क्वैश में मिला पहला मेडल, सौरव घोषाल ने जीता कांस्य


CWG 2022: भारत को जूडो में 'मिला' तीसरा मेडल, तूलिका मान ने जीता सिल्वर


CWG 2022: भारोत्तोलक गुरदीप सिंह ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया 10वां मेडल, 109+ किग्रा में जीता कांस्य


CWG 2022: ऊंची कूद में भारत को पहला मेडल, तेजस्विन शंकर ने जीता कांस्य 







You May Also Like