Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड, सिंगापुर को 3-1 से हराया

  • by: news desk
  • 02 August, 2022
CWG 2022: भारतीय टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड, सिंगापुर को 3-1 से हराया

Birmingham Commonwealth Games 2022:  कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पांचवां गोल्ड जीत लिया है।  पुरुषों के टेबल टेनिस फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर भारत ने स्वर्ण पदक जीता। टेबल टेनिस टीम ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 11वां मेडल दिलाया| 



भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दबदबा कायम रखा,  अचंता शरथ कमल की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार, 2 अगस्त को बर्मिंघम में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता।



कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को अब तक 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और वह टेबल में छठे नंबर पर कायम है| इससे पहले आज ही महिला लॉन बॉल्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था| लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।


हम बहुत उत्साहित हैं, इसे बताया नहीं जा सकता: भारतीय टेबल टेनिस टीम

टेबल टेनिस में भारत को स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टेबल टेनिस पुरुष टीम के खिलाड़ी जी. साथियान ने कहा,''हम बहुत उत्साहित हैं, इसे बताया नहीं जा सकता। यह हर भारतीय ये लिए बहुत खुशी का पल है। मेरा लक्ष्य है कि सिंगल्स, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स, मेन्स डबल्स में भी गोल्ड जीता जाए|



विजेता टीम के खिलाड़ी सानिल शेट्टी  ने कहा,''हमने पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स का अपना खिताब बरकरार रखा। यह हर भारतीय के लिए खुशी की बात है। अब हमारा ध्यान एकल मुकाबलों पर है। इस जीत से हमें काफी भरोसा मिलेगा|



भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार

भारतीय महिला हॉकी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1-3 से हार मिली है। भारत के लिए मैच में इकलौता गोल वंदना कटारिया ने 60वें मिनट में किया। वहीं, इंग्लैंड के लिए पहला गोल जिसेल एंसली और दूसरा गोल टेस होवार्ड ने किया। हन्ना मार्टिन ने टीम के लिए तीसरा गोल किया।




 वेटलिफ्टिंग : मेडल से चूकीं पूनम यादव, पिछली बार गोल्ड जीता था

भारतीय वेटलिफ्टर पूनम यादव विमेंस 76KG वेट कैटेगरी में मेडल जीतने से चूक गईं। उन्होंने स्नैच में 98 KG वेट उठाया। लेकिन, क्लीन एंड जर्क के तीन प्रयास में वे एक बार भी 116 KG वेट नहीं उठा पाईं। पूनम 2018 कॉ़मनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट थीं और इस बार भी उनसे सोने के तमगे की उम्मीद थी।



कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को अब तक 11 मेडल मिले हैं| 7 मेडल वेटलिफ्टिंग में मिले हैं, वहीं 2 मेडल जूडो के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं| वहीं आज लॉन बॉल्स और टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल आया|



5 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स), भारतीय टेबल टेनिस टीम ( पुरुष)

3 सिल्वर: संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी

3 ब्रॉन्ज: गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर



संकेत महादेव सरगर ने भारत को दिलाया पहला मेडल  


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा मेडल


वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड 


CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल, वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर


वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने तोड़ा CWG रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड


CWG 2022: भारोत्तोलक अचिंता शुली ने दिलाया तीसरा स्वर्ण, भारत को छठा पदक 


CWG 2022: जूडो में सुशीला देवी ने जीता सिल्वर 


भारतीय जुडोका विजय कुमार ने जीता कांस्य, भारत की झोली में 8वां मेडल


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को नौवां मेडल, वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य


भारतीय लॉन बाउल्स टीम ने रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता गोल्ड




  

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन