Time:
Login Register

CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने तोड़ा CWG रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

By tvlnews July 31, 2022
CWG 2022: वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने तोड़ा CWG रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

Commonwealth Game s2022:  भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा (Weightlifter Jeremy Lalrinnunga) ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। बर्मिघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों की 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। बर्मिंघम में ये भारत का दूसरा स्वर्ण पदक है।



युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा में 300 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता।  स्नेच में जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140kg वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160kg वजन के साथ कुल 300kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी कैटेगिरी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। 



भारत का यह वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड तो कुल 5वां मेडल है। लालरिनुंगा जेरेमी से पहले संकेत सरगर (रजत), गुरुराज पुजारी (कांस्य), मीराबाई चानू (गोल्ड) और बिंद्यारानी देवी (रजत) ने भारत की झोली में मेडल डाले थे।



उन्होंने स्नैच में 140 किग्रा (जीआर) और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा भार उठाया और कुल मिलाकर गेम रिकॉर्ड के साथ समाप्त किया| भारत के लिए 5 वां भारोत्तोलन पदक, भारत 2 स्वर्ण 2 रजत और कांस्य के साथ खड़ा है|


संकेत महादेव सरगर ने भारत को दिलाया पहला मेडल 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 67 किलोग्राम के फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई दी।


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा मेडल


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 67 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई दी।



वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड 



CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को चौथा मेडल, वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर




You May Also Like